सेवा समझौतों के बारे में जानकारी

सेवा समझौता ऐसा कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमें Google Ads खाते के बजट के लिए स्टैंडर्ड नियम और शर्तें तय की जाती हैं.

सेवा समझौतों के टाइप

मुख्य सेवा समझौता (एमएसए) क्या है?

मुख्य सेवा समझौता (एमएसए) ऐसा कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमें एक या उससे ज़्यादा Google Ads खाते के बजट के लिए, स्टैंडर्ड नियम और शर्तें तय की जाती हैं. एमएसए को पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के लेवल पर सेट किया जाता है. साथ ही, इसे पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के खाते के एडमिन को ही स्वीकार करना होता है. एमएसए को एक बार स्वीकार करने पर, यह आपकी प्रोफ़ाइल से जुड़े Ads खाते के उन सभी बजट पर अपने-आप लागू हो जाएगा जो आने वाले समय में बनाए जाएंगे.

ध्यान दें: Google Ads पर बिलिंग सेटअप करते समय, एमएसए बनाया जा सकता है.

बजट सेवा समझौता (बीएसए) क्या है?

बजट सेवा समझौता (बीएसए), खाते के बजट के लेवल पर किया गया एक कानूनी समझौता है. अगर आपको सेवा का ऐसा समझौता चाहिए जिसमें आपके बजट की रकम और तारीख की सीमा की जानकारी दी गई हो, तो खाते का बजट बनाते समय आपके पास बीएसए बनाने का विकल्प होता है. ध्यान रखें कि इस तरह का कानूनी समझौता बजट पर आधारित होता है. साथ ही, बीएसए की मदद से बनाए गए हर बजट के लिए, इसे ईमेल के ज़रिए स्वीकार करना पड़ता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1271475272541804507
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false