Google Ads में एपीपीआई का पालन करने में विज्ञापन देने वालों की मदद करना

Google के लिए, उपयोगकर्ता हमेशा से सबसे अहम रहे हैं. हम उपयोगकर्ताओं को लेकर अपनी जवाबदेही का पूरा ध्यान रखते हैं और उनकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते. साथ ही, हम मेरा खाता, यह विज्ञापन क्यों, और इस विज्ञापन को म्यूट करें जैसे टूल से उपयोगकर्ताओं के विज्ञापन अनुभवों को कंट्रोल करने और पारदर्शी बनाने में मदद भी करते हैं. हम Coalition for Better Ads, Digital News Initiative, Google News Initiative, और ads.txt जैसी पहल से भी जुड़े हैं, ताकि विज्ञापनों के लिए बेहतर और मज़बूत नेटवर्क तैयार किया जा सके. साथ ही, आपको और हमारे पब्लिशर को आगे बढ़ने में मदद मिल सके.

जून 2020 में, जापान की सरकार ने निजी जानकारी की सुरक्षा से जुड़े मौजूदा कानून (एपीपीआई) में कुछ बदलाव किए थे. एपीपीआई में बदलाव, 1 अप्रैल, 2022 से लागू हुए हैं.

एपीपीआई में हुए बदलावों में, जापानी उपयोगकर्ताओं की "निजी जानकारी" ("पीआरआई") प्रोसेस करने से जुड़े नियम शामिल हैं. इसके अलावा, कई और बदलाव भी किए गए हैं. जापान के डेटा सुरक्षा कानून यानी एपीपीआई में किए गए बदलाव के मुताबिक, अगर कंपनियां जापान के उपयोगकर्ताओं का पीआरआई किसी ऐसे तीसरे पक्ष को देती हैं जिसकी नज़र में पीआरआई एक निजी डेटा हो सकता है, तो उन कंपनियों के लिए ज़रूरी है कि वे डेटा इकट्ठा करने वाले तीसरे पक्ष से इस बात की पुष्टि करें कि उपयोगकर्ताओं ने डेटा ट्रांसफ़र करने की सहमति दी हो. उदाहरण के लिए, इस बारे में पुष्टि करना कि जिनका भी डेटा लिया जा रहा है उन्होंने तीसरे पक्ष को डेटा हासिल करने की अनुमति दी है. पुष्टि करने के बाद, कंपनियां इस डेटा को अपने पास रिकॉर्ड के तौर पर रख सकती हैं. आम तौर पर, पीआरआई वह जानकारी होती है जिसे आइडेंटिफ़ायर से इकट्ठा किया जाता है. ये आइडेंटिफ़ायर किसी कुकी आईडी की तरह, खुद से किसी व्यक्ति की पहचान नहीं करते. एपीपीआई में दी गई जानकारी के अनुसार, इन्हें निजी डेटा के साथ स्टोर नहीं किया जाता.

जब Google को, Google की विज्ञापन सेवाओं या मेज़रमेंट सेवाओं से जुड़े संगठनों से पीआरआई मिलता है, तो Google उसे खुद से इकट्ठा किए गए निजी डेटा के साथ जोड़ सकता है. Google खुद से इकट्ठा किए गए निजी डेटा के साथ पीआरआई को शामिल करता है. वह डेटा से जुड़े व्यक्ति की सहमति के आधार पर ऐसा करता है. आम तौर पर, वह विज्ञापन देने और इससे मिलती-जुलती गतिविधियों के लिए, "कॉन्टेंट और विज्ञापन के साथ मनमुताबिक सेवाएं देने" और "परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने" के मकसद से डेटा को जोड़ता है.Google, डेटा क्यों इकट्ठा करता है”, हमारी निजता नीति में इस बारे में पढ़ें. अगर पीआरआई वाले दूसरे देशों में किए जाने वाले ट्रांसफ़र के बारे में जानकारी देने की जवाबदेही के बारे में पता करना है, तो "दूसरे देशों में निजी जानकारी की सुरक्षा से जुड़े सिस्टम में मौजूद जानकारी का प्रावधान (एपीपीआई के अनुच्छेद 31.1.2 में हुआ बदलाव)" के बारे में ज़्यादा जानें.

एपीपीआई के कानूनी दिशा-निर्देश के रेफ़रंस

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17523149964616839291
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false