प्लान मैनेज करने के लिए परफ़ॉर्मेंस प्लानर गाइड

अपने प्लान की समीक्षा करके उसे लागू करना

आपको कैंपेन से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो सके, यह पक्का करने के लिए हर महीने या तीन महीने के हिसाब से बजट बनाए जा सकते हैं. शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने परफ़ॉर्मेंस प्लानर की मदद से प्लान बनाएं में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके प्लान बनाया है.

अपने प्लान के “सुझाए गए बदलाव” कॉलम में, रोज़ के बजट की सुझाई गई रकम और बिडिंग के टारगेट में किए गए बदलाव देखे जा सकते हैं.

इन सुझावों को Google Ads Editor की मदद से या मैन्युअल तरीके से बदलाव करके लागू किया जा सकता है. अपने कैंपेन के बजट में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें

Google Ads Editor का इस्तेमाल करके प्लान की समीक्षा करने और उसे लागू करने के लिए:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. परफ़ॉर्मेंस प्लानर पर क्लिक करें.
  4. उस प्लान पर क्लिक करें जिसकी समीक्षा करके लागू करना हो.
  5. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, डाउनलोड आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें.
  6. Ads Editor फ़ाइल (.csv) चुनें.
  7. प्लान की समीक्षा करके उसे लागू करने के लिए, Google Ads Editor में CSV फ़ाइल इंपोर्ट करें में बताए गए निर्देशों का पालन करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3856448479866808873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false