प्लान मैनेज करने के लिए परफ़ॉर्मेंस प्लानर गाइड

कन्वर्ज़न रेट में बदलाव करना

परफ़ॉर्मेंस प्लानर का इस्तेमाल करके, अपने प्लान में मौजूद कैंपेन के कन्वर्ज़न रेट में बदलाव किए जा सकते हैं. अगर आपको लगता है कि कन्वर्ज़न वॉल्यूम में कुछ बदलाव हो सकते हैं, तो कैंपेन के कन्वर्ज़न रेट में मैन्युअल तरीके से बदलाव करें. इससे, अपने अनुमान पर असर की जांच की जा सकती है. किसी मौजूदा प्लान में, अलग-अलग या एक से ज़्यादा कैंपेन के कन्वर्ज़न रेट में बदलाव किया जा सकता है:

  • नया प्लान: कन्वर्ज़न रेट का मिलान पिछली मिलती-जुलती अवधि से करें.
  • निजी कैंपेन: अगर आपको पता है कि किसी खास कैंपेन का कन्वर्ज़न रेट कैसे बदल सकता है.
  • एक से ज़्यादा कैंपेन: देखें कि आपके कन्वर्ज़न रेट में किए गए बदलाव, आपके पूरे प्लान पर किस तरह असर डालेंगे.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

नए प्लान के मुताबिक रेट में बदलाव करना

अगर आपको यह देखना है कि आपकी मौजूदा परफ़ॉर्मेंस, पहले की इसी अवधि के मुकाबले कैसी है, तो नए प्लान के लिए अपने रेट में बदलाव करना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका कारोबार हर साल मई में सेल चलाता है, तो हो सकता है कि पिछले मई के कन्वर्ज़न रेट के आधार पर आप यह जानना चाहें कि आपका प्लान कैसा परफ़ॉर्म करेगा.

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. परफ़ॉर्मेंस प्लानर पर क्लिक करें.
  4. नया प्लान बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. अपने प्लान में, अनुमान के लिए मेट्रिक के तौर पर कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू चुनें.
  6. वह अवधि चुनें जिसके आधार पर आपको अपने प्लान का अनुमान पेश करना है. उदाहरण के लिए, पिछले 7 दिन, 30 दिन, 90 दिन या पिछले साल की समान अवधि.

अलग-अलग कैंपेन के रेट में बदलाव करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. परफ़ॉर्मेंस प्लानर पर क्लिक करें.
  4. उस प्लान पर क्लिक करें जिसमें कन्वर्ज़न रेट घटाना या बढ़ाना है.
  5. प्लान पेज पर जाएं और नीचे की तरफ़ कैंपेन टेबल तक स्क्रोल करें.
  6. “औसत कन्वर्ज़न रेट” के बगल में मौजूद, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  7. दाईं ओर मौजूद एडिटर पैनल में, एक नया “अनुमानित कन्वर्ज़न रेट” डालें, “पुराने कन्वर्ज़न रेट” के लिए तारीख की कोई सीमा चुनें, “स्केल किया गया कन्वर्ज़न रेट” चुनें या उस कैंपेन के लिए “कस्टम कन्वर्ज़न रेट” डालें.

एक से ज़्यादा कैंपेन के रेट को घटाना या बढ़ाना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. परफ़ॉर्मेंस प्लानर पर क्लिक करें.
  4. उस प्लान पर क्लिक करें जिसमें कन्वर्ज़न रेट घटाना या बढ़ाना है.
  5. कन्वर्ज़न रेट वाले बैनर में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. दो तरीकों से कन्वर्ज़न रेट में बदलाव किए जा सकते हैं:
    • सभी कैंपेन में कन्वर्ज़न रेट को बढ़ाएं या घटाएं: कन्वर्ज़न रेट में प्रतिशत के हिसाब से बढ़ोतरी या कमी के अपने अनुमान का आंकड़ा डालें. उदाहरण के लिए, अगर रेट को 50% बढ़ाया जाता है, तो 5% कन्वर्ज़न रेट के अनुमान वाले कैंपेन का कन्वर्ज़न रेट बढ़कर 7.5% हो जाएगा.
    • सभी कैंपेन में लागू करने के लिए, नया कन्वर्ज़न रेट तय करें: नया कन्वर्ज़न रेट डालें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7725185918401379883
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false