स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव और बदलावों से जुड़ी समस्या हल करना

इस लेख में हमने यह जानकारी दी है: स्मार्ट कैंपेन में होने वाले उतार-चढ़ाव और बदलावों की अलग-अलग वजहें कौनसी हैं, ये समय के साथ आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में क्यों बदलाव ला सकती हैं, और इन वजहों को बेहतर ढंग से समझने के लिए, Google Ads खाते में मौजूद टूल का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है.

ध्यान रखें: आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में बदलाव होना आम बात है.


परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव होने की छह सामान्य वजहें

1. खाते या कैंपेन की सेटिंग में हाल ही में हुए बदलाव

किसी खाते या कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करने से परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इन सेटिंग में बजट, कीवर्ड थीम, खोज के लिए शब्द, विज्ञापन टेक्स्ट, लैंडिंग पेज, जगह के हिसाब से टारगेटिंग, और विज्ञापन शेड्यूलिंग भी शामिल हो सकती हैं.

स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव: खाते या कैंपेन की सेटिंग में बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.


2. बजट की सेटिंग

बजट सीमित होने पर, आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव होने की संभावना ज़्यादा होती है.

स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव: बजट की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.


3. कम क्रिएटिव कवरेज और विविधता

स्मार्ट कैंपेन को, अपलोड की हुई आपकी एसेट का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. इसलिए, यह पक्का करना ज़रूरी है कि आपके पास विज्ञापन फ़ॉर्मैट में अलग-अलग तरह के क्रिएटिव हों.

स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव: क्रिएटिव कवरेज और विविधता के बारे में ज़्यादा जानें.


4. टारगेटिंग सेटिंग और ओवरलैप

अगर आपके कैंपेन में सटीक कीवर्ड थीम, जगह, विज्ञापन शेड्यूल या भाषा की सेटिंग का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ताओं के छोटे सबसेट को टारगेट किया जाता है, तो इससे परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव की संभावना भी ज़्यादा होती है. आपके खाते में कई स्मार्ट कैंपेन हो सकते हैं, जो मिलती-जुलती कीवर्ड थीम या अन्य टारगेटिंग की वजह से ओवरलैप होने वाली नीलामियों में शामिल हो सकते हैं.

स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव: टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.


5. नीति और विज्ञापन की समीक्षा की स्थिति

आपके कैंपेन की समीक्षा की स्थिति में बदलाव होने से, आपकी परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. पक्का करें कि आपके कैंपेन की स्थिति “चालू है” पर सेट हो.

स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव: नीति और विज्ञापन की समीक्षा की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानें.


6. खाते से जुड़ी अन्य समस्याएं

पेमेंट, बिलिंग ट्रांसफ़र या खाते के लेवल पर अन्य समस्याओं की वजह से, आपके खाते और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.

स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव: खाते से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें.


क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5716954284513210004
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false