जब ग्राहक आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर कोई ऐसी कार्रवाई करता है जिसे आपने कन्वर्ज़न के तौर पर सेट किया है, तो उसे कन्वर्ज़न ऐक्शन कहते हैं. जैसे, ऑनलाइन खरीदारी या फ़ोन कॉल. कन्वर्ज़न ऐक्शन ट्रैक करने से यह पता चलता है कि लोग आपके विज्ञापनों पर क्लिक करके कन्वर्ट हो रहे हैं या नहीं.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
सबसे पहले: नया कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाना
- Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- खास जानकारी में, + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
- वेबसाइट चुनें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अपनी वेबसाइट का डोमेन डालें. इसके बाद, स्कैन करें पर क्लिक करके जानें कि:
- आपकी वेबसाइट पर Google टैग है या नहीं. अगर कोई Google टैग नहीं है, तो वेबसाइट पर डालने के लिए, आपको Google टैग कोड दिखाया जाएगा. अगर आपके पास Google टैग नहीं है, तो इसे सेट अप किया जा सकता है.
- उन यूआरएल की सूची देखें जिनका इस्तेमाल, कस्टम ऐक्शन को मेज़र करने के लिए किया जा सकता है
अगला कदम: कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करने का तरीका चुनना
कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करने के दो तरीके हैं:
पहला तरीका: यूआरएल का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न सेट अप करना
अगर पेज लोड को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना है, तो यह तरीका अपनाएं. इसके लिए, आपको मेज़रमेंट सेटअप को अपने हिसाब से बनाने की ज़रूरत नहीं है. कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करने का यह सबसे तेज़ और आसान तरीका है.
निर्देश
- अगर आपको सुझाए गए यूआरएल की सूची दिखती है, तो उनमें से किसी यूआरएल को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करने के लिए, सुझाव स्वीकार करें पर क्लिक करें.
- खुद का यूआरएल जोड़ने के लिए, यूआरएल जोड़ें पर क्लिक करें.
- वह कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनें जो उस यूआरएल से सबसे ज़्यादा मैच करता हो जिसे आपको कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना है.
- वह विकल्प चुनें जो आपके यूआरएल से सबसे ज़्यादा मैच करता हो: उदाहरण के लिए: www.mydomain.com/home.
- उदाहरण के लिए: यूआरएल डिफ़ॉल्ट या एग्ज़ैक्ट मैच है
- उदाहरण के लिए: यूआरएल, www.mydomain.com… से शुरू होता है.
- उदाहरण के लिए: यूआरएल में mydomain.com/home… शामिल है
- अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न पेज का यूआरएल डालें. उदाहरण के लिए, खरीदारी पूरी होने के बाद दिखने वाला "धन्यवाद" पेज या फिर कोई ऐसा पेज जिसमें आपके न्यूज़लेटर या सेवा की सदस्यता लेने के लिए ‘क्लिक करें’ बटन दिया गया हो.
- जोड़ें पर क्लिक करें.
- जोड़े गए किसी भी यूआरएल की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, सेटिंग पर क्लिक करें:
- “लक्ष्य और कार्रवाई का ऑप्टिमाइज़ेशन” के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, वह लक्ष्य चुना जा सकता है जिसके लिए कन्वर्ज़न की गिनती की जाती है.
- कन्वर्ज़न ऐक्शन को ऑप्टिमाइज़ करने के विकल्पों पर क्लिक करके, जानें कि यह बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन और रिपोर्टिंग के लिए, प्राइमरी कार्रवाई है या निगरानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सेकंडरी कार्रवाई है.
- "कन्वर्ज़न नेम" के बगल में, उस कन्वर्ज़न का नाम डालें जिसे ट्रैक करना है. उदाहरण के लिए, "न्यूज़लेटर के लिए साइन अप" या "शादी के तोहफ़े की खरीदारी". इससे आपको बाद में, कन्वर्ज़न रिपोर्ट में इस कन्वर्ज़न ऐक्शन की पहचान करने में मदद मिलेगी.
- “वैल्यू” के बगल में मौजूद, हर कन्वर्ज़न की वैल्यू ट्रैक करने का तरीका चुनें.
- हर कन्वर्ज़न के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें. वह रकम डालें जो आपके हिसाब से, आपके कारोबार को मिलने वाले हर कन्वर्ज़न के लिए सही हो. डिफ़ॉल्ट तौर पर, यह वैल्यू 1 होती है. हालांकि, एक ही तरह के सामान को एक ही कीमत पर बेचने के लिए, वैल्यू को डॉलर में डालें.
- बिना कोड वाली वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करते समय, अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करके वैल्यू ट्रैकिंग सेट अप नहीं की जा सकती. वैल्यू रिपोर्टिंग सिर्फ़ वेबसाइट के उन कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करके जोड़ी जा सकती है जिन्हें आपने कन्वर्ज़न इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल करके सेट अप किया है.
- इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए किसी वैल्यू का इस्तेमाल न करें. इसका सुझाव नहीं दिया जाता.
- “काउंट” के बगल में मौजूद, इन कन्वर्ज़न की गिनती करने का तरीका चुनें.
- हर कन्वर्ज़न: जब हर कन्वर्ज़न आपके कारोबार के लिए अहम हो, तब बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह सेटिंग सबसे बेहतर विकल्प है.
- एक कन्वर्ज़न: जब हर विज्ञापन क्लिक पर सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न आपके कारोबार के लिए अहम हो, तब आपकी वेबसाइट पर मौजूद 'साइन-अप फ़ॉर्म' जैसी लीड पाने के लिए, यह सेटिंग सबसे बेहतर विकल्प है.
- विज्ञापन इंटरैक्शन के बाद कन्वर्ज़न को कितने समय के लिए ट्रैक करना है, यह चुनने के लिए ड्रॉप-डाउन से क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें. सर्च, शॉपिंग, और डिसप्ले कैंपेन के लिए, विंडो 1 से 90 दिन तक की हो सकती है. कन्वर्ज़न विंडो के बारे में ज़्यादा जानें.
- ड्रॉप-डाउन में व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) को कितनी देर तक ट्रैक करना है, यह चुनने के लिए जुड़ाव वाले व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें. सर्च, शॉपिंग, और डिसप्ले कैंपेन के लिए, विंडो 1 से 30 दिन तक की हो सकती है.
- एट्रिब्यूशन मॉडल पर क्लिक करें. एट्रिब्यूशन मॉडल की मदद से, विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. साथ ही, इससे विज्ञापनों को कन्वर्ज़न के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करने में भी मदद मिल सकती है. एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
दूसरा तरीका: कन्वर्ज़न को मैन्युअल तौर पर सेट अप करना
अगर आपको बटन या लिंक पर हुए क्लिक ट्रैक करने हैं, तो यह तरीका अपनाएं. इसके अलावा, अगर आपको वैल्यू ट्रैकिंग, ट्रांज़ैक्शन आईडी या अन्य कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करके, इवेंट टैग को अपने हिसाब से बनाना है, तब भी यह तरीका अपनाया जा सकता है.
निर्देश
अगर आपको पेज लोड के बजाय, बटन या लिंक पर होने वाले क्लिक की गिनती करनी है, तो यह तरीका अपनाएं. इसके अलावा, अगर टैग की मदद से इकट्ठा किए जाने वाले कन्वर्ज़न डेटा को कस्टमाइज़ करना है, तब भी यह तरीका अपनाया जा सकता है. जैसे, कन्वर्ज़न वैल्यू, लेन-देन आईडी, और अन्य कस्टम पैरामीटर.
- “मैन्युअल तौर पर कन्वर्ज़न बनाएं और इंस्टॉल करें (बेहतर)” सेक्शन पर जाएं और + कन्वर्ज़न बनाएं पर क्लिक करें.
- “लक्ष्य और कार्रवाई का ऑप्टिमाइज़ेशन” के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, वह लक्ष्य चुना जा सकता है जिसके लिए कन्वर्ज़न की गिनती की जाती है.
- कन्वर्ज़न ऐक्शन को ऑप्टिमाइज़ करने के विकल्पों पर क्लिक करके जानें कि यह बिडिंग के ऑप्टिमाइज़ेशन और रिपोर्टिंग के लिए प्राइमरी ऐक्शन है या निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेकंडरी ऐक्शन.
- "कन्वर्ज़न नेम" के बगल में, उस कन्वर्ज़न का नाम डालें जिसे ट्रैक करना है. उदाहरण के लिए, "न्यूज़लेटर के लिए साइन अप" या "शादी के तोहफ़े की खरीदारी". इससे आपको बाद में, कन्वर्ज़न रिपोर्ट में इस कन्वर्ज़न ऐक्शन की पहचान करने में मदद मिलेगी.
- "लक्ष्य" के बगल में, वह कार्रवाई चुनें जिसे ट्रैक करना है. लक्ष्य, उस कन्वर्ज़न को कहते हैं जिसे कैंपेन लॉन्च करके बढ़ाने की कोशिश की जाती है. अपनी कैंपेन रिपोर्ट को व्यवस्थित करने और सेगमेंट के हिसाब से लगाने के लिए, इन कैटगरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- “वैल्यू” के बगल में, हर कन्वर्ज़न की वैल्यू ट्रैक करने का तरीका चुनें.
- हर कन्वर्ज़न के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें: वह रकम डालें जो आपके हिसाब से, आपके कारोबार को मिलने वाले हर कन्वर्ज़न के लिए सही है.
- हर कन्वर्ज़न के लिए अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करें: उदाहरण के लिए, अगर अलग-अलग कीमतों वाले प्रॉडक्ट की खरीदारी ट्रैक की जा रही है, तो इस विकल्प का इस्तेमाल करें. बाद में, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग जोड़ते समय, आपको अपने हिसाब से टैग बनाना होगा. इससे आपको ट्रांज़ैक्शन से जुड़ी वैल्यू ट्रैक करने में मदद मिलेगी.
- इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए किसी वैल्यू का इस्तेमाल न करें. इसका सुझाव नहीं दिया जाता
- “काउंट” के बगल में, इन कन्वर्ज़न की गिनती करने का तरीका विकल्प को चुनें.
- एक कन्वर्ज़न: जब हर विज्ञापन क्लिक पर सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न आपके कारोबार के लिए अहम हो, तब आपकी वेबसाइट पर मौजूद 'साइन-अप फ़ॉर्म' जैसी लीड पाने के लिए, यह सेटिंग सबसे बेहतर विकल्प है.
- हर कन्वर्ज़न: जब हर कन्वर्ज़न आपके कारोबार के लिए अहम हो, तब बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह सेटिंग सबसे बेहतर विकल्प है.
- क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन में जाकर चुनें कि किसी विज्ञापन इंटरैक्शन के बाद, कन्वर्ज़न कितनी देर तक ट्रैक किए जाएं. सर्च, शॉपिंग, और डिसप्ले कैंपेन के लिए, विंडो 1 से 90 दिन तक की हो सकती है. कन्वर्ज़न विंडो के बारे में ज़्यादा जानें.
- जुड़ाव वाले व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) विंडो पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन से चुनें कि किसी इंप्रेशन के बाद, कितने समय तक व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) को ट्रैक किया जाए. सर्च, शॉपिंग, और डिसप्ले कैंपेन के लिए, विंडो 1 से 30 दिन तक की हो सकती है.
- एट्रिब्यूशन मॉडल पर क्लिक करें. एट्रिब्यूशन मॉडल की मदद से, विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. साथ ही, इससे विज्ञापनों को कन्वर्ज़न के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करने में भी मदद मिल सकती है. एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.