मिलती-जुलती क्वेरी की पहचान करके, ब्रॉड मैच आपकी रीच को एग्ज़ैक्ट और फ़्रेज़ मैच से आगे बढ़ाता है. इससे, आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है. कीवर्ड सूचियां बनाने में कम समय लगता है. साथ ही, अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड पर पैसे खर्च किए जा सकते हैं. ब्रॉड मैच की मदद से ज़्यादा इंटेंट वाली क्वेरी कैप्चर करके, अपनी पहुंच और कवरेज को बढ़ाएं. ज़्यादा जानने के लिए, कीवर्ड मैचिंग विकल्पों के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.
ब्रॉड मैच के फ़ायदे
ब्रॉड मैच में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड की मदद से, आपके कैंपेन:
- फ़्रेज़ और एग्ज़ैक्ट मैच की तुलना में, खोज में इस्तेमाल होने वाले ऐसे ज़्यादा शब्दों तक पहुंच सकते हैं जो काम के हों
- स्मार्ट बिडिंग के लिए ज़्यादा डेटा और सुविधा देते हैं
- कुछ और सिग्नल का इस्तेमाल करके, पता लगाते हैं कि आपके विज्ञापन काम के हैं और वे सही ग्राहकों को टारगेट कर रहे हैं. इससे आपके विज्ञापनों की रीच को बढ़ाने में मदद मिलती है
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
ब्रॉड मैच को इस्तेमाल करने का तरीका
ब्रॉड मैच, सभी कीवर्ड के लिए डिफ़ॉल्ट मैच टाइप है. नया कीवर्ड बनाते समय, कीवर्ड को सामान्य टेक्स्ट की तरह डालकर ब्रॉड मैच का इस्तेमाल किया जा सकता है. एग्ज़ैक्ट या फ़्रेज़ मैच वाले कीवर्ड को ब्रॉड मैच में बदलने के लिए, “मैच टाइप” कॉलम के ड्रॉपडाउन में जाकर, “ब्रॉड मैच” चुनें. एक साथ कई कीवर्ड बदलने के लिए:
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें
- जिन कीवर्ड में आपको बदलाव करना है उनके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- बदलाव करें पर क्लिक करें.
- “मैच टाइप बदलें” चुनें. इसके बाद, अगर ब्रॉड मैच पर अपग्रेड करें का विकल्प उपलब्ध हो, तो उस पर क्लिक करें. अगर वह विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो सभी मैच टाइप बदलें पर क्लिक करें. इसके बाद, “ब्रॉड मैच” चुनें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
सलाह:
Google के इस्तेमाल किए जाने वाले सिग्नल, कीवर्ड से क्वेरी का मैच कैसे होता है, Google के एआई का इस्तेमाल कीवर्ड मैचिंग को कैसे ज़्यादा असरदार बनाता है, और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सर्च ऑटोमेशन से जुड़ी तकनीकी गाइड पढ़ें.
ब्रॉड मैच के नतीजों को मेज़र करना
हमारे मेज़रमेंट रिसॉर्स, ब्रॉड मैच की सुविधा वाले आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी दे सकते हैं. इन टूल का इस्तेमाल करके अपने कीवर्ड को ऑप्टिमाइज़ करें, नेगेटिव कीवर्ड की सूची बनाएं, और यह भी पता लगाएं कि आपके कैंपेन के कीवर्ड, कुल मिलाकर कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.
- खोज में इस्तेमाल हुए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में जानकारी
- खोज में इस्तेमाल हुए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, नेगेटिव कीवर्ड के बारे में अनुमान हासिल करना
- Search Network पर कीवर्ड की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करना