Improve with AI-powered Search

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के लिए आपकी गाइड

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की मदद से ऐसे विज्ञापन बनाए जा सकते हैं जिनमें आपके ग्राहकों को ज़्यादा काम के मैसेज दिखाए जा सकें. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाते समय एक से ज़्यादा हेडलाइन और जानकारी डालें. समय के साथ, Google Ads अपने-आप, हेडलाइन और जानकारी के अलग-अलग कॉम्बिनेशन की जांच करके पता लगाता है कि किन कॉम्बिनेशन की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी है. 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक की सुविधा से मिले सुझाव की मदद से, अपनी हेडलाइन और ब्यौरे को बेहतर बनाएं. इससे आपके विज्ञापन, ग्राहकों के लिए ज़्यादा दिलचस्प बन जाएंगे.

इस लेख में, आपको ऐसे संसाधन ढूंढने का तरीका बताया जाएगा जिनसे आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों को सेट अप करने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलेगी. इससे आपको अपने कैंपेन के लिए सबसे बेहतर नतीजे मिलेंगे.

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के काम करने का तरीका बताने वाला ऐनिमेशन.

फ़ायदे | आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों से ये सुविधाएं और फ़ायदे मिलते हैं:

  • ऐसे विज्ञापन बनाएं जो डिवाइस की स्क्रीन में फ़िट हो जाएं. इससे आपको अपने संभावित ग्राहकों के साथ मैसेज शेयर करने के लिए ज़्यादा जगह मिलेगी.
  • हेडलाइन और ब्यौरे के एक से ज़्यादा विकल्प देकर अपना समय बचाएं. इससे, Google Ads आपके ग्राहकों को इन हेडलाइन और ब्यौरे के ऐसे कॉम्बिनेशन दिखा सकता है जो सबसे काम के हैं.
  • हेडलाइन और ब्यौरे को ग्राहकों की जगहों, आम तौर पर लोगों के आने-जाने वाली जगहों या ग्राहकों की दिलचस्पी वाली जगहों के मुताबिक बनाएं.
  • हेडलाइन और ब्यौरे के कई विकल्प मौजूद होने से, ज़्यादा संख्या में संभावित ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है. इससे, विज्ञापनों को नीलामियों में हिस्सा लेने के ज़्यादा मौके मिलेंगे और वे ज़्यादा क्वेरी के साथ मैच कर सकेंगे.
  • ज़्यादा क्लिक और कन्वर्ज़न पाएं और विज्ञापन ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस को मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों के मुकाबले बेहतर बनाएं.

सलाह

Google जिन सिग्नल का इस्तेमाल करता है उनके बारे में ज़्यादा जानने के लिए,एआई की मदद से Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों की तकनीकी गाइड देखें. इससे आपको यह भी पता चलेगा कि कीवर्ड से क्वेरी का मैच कैसे होता है, Google के एआई का इस्तेमाल करने से कीवर्ड मैचिंग ज़्यादा असरदार कैसे होती है, और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है.

बुनियादी बातें | रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों का इस्तेमाल शुरू करना

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों को सेट अप करने और उनकी परफ़ॉर्मेंस को देखने का तरीका जानें.

अभी शुरू करें

ऑप्टिमाइज़ करें | असरदार रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाना

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन और अपने मैसेज को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जानें.

अभी शुरू करें

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3249500728085704000
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false