जब कई लोग किसी कनेक्टेड टीवी (CTV) डिवाइस पर एक साथ YouTube देखते हैं और वे एक ही समय पर कोई विज्ञापन देखते हैं, तो इससे आपके कैंपेन को ज़्यादा इंप्रेशन और रीच मिल सकती है. जानें कि YouTube CTV खास क्यों है
पैनल से पता चलता है कि टीवी की स्क्रीन पर कई लोग एक साथ YouTube देख रहे हैं. यह लीनियर टेलिविज़न दर्शकों की संख्या के उपभोक्ता व्यवहार की एक विशेषता है. Google, टीवी के स्क्रीन टैब पर एक साथ देखने वालों की संख्या का हिसाब लगाता है. इसके लिए, Google के कनेक्ट टीवी पैनल का डेटा और रीयल-टाइम, जनगणना के लेवल के सर्वे का इस्तेमाल किया जाता है. इससे, दुनिया भर के 70 से ज़्यादा भाषाओं में 100 से ज़्यादा देशों में एक साथ देखने वालों के व्यवहार का आकलन किया जाता है. बायस को खत्म करने के लिए, आंकड़ों पर आधारित तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. इससे, यह पक्का करने में मदद मिलती है कि जो नतीजे मिलें हैं वे YouTube के दर्शकों की संख्या सही दिखा रहे हों. Google, एक साथ देखने वालों की संख्या को मेज़र करने और उनका अनुमान लगाने के लिए, डाइनैमिक रीच मॉडल के तहत इस जानकारी का इस्तेमाल करता है. मेज़रमेंट और अनुमान के लिए, हफ़्ते के दिन, दिन के समय, देश, और उपयोगकर्ता की डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) जैसे अलग-अलग फ़ैक्टर को आधार बनाया जाता है.
एक साथ देखने की मेट्रिक से, अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा अहम जानकारी देखी जा सकती है. इसकी मदद से CTV के ज़रिए, ज़्यादा इंप्रेशन और रीच को मेज़र करने के साथ-साथ, इनके लिए योजना बनाने में भी मदद मिलती है. इसका मतलब है कि रीच के पूर्वानुमान और कैंपेन की रिपोर्ट ज़्यादा सटीक होंगी. इनकी मदद से, YouTube और लीनियर और कनेक्टेड टीवी पर विज्ञापन दिखाने के लिए किए गए खर्च के बीच, सही तरीके से तुलना की जा सकेगी. इससे, यह फ़ैसला लेने में आसानी होगी कि किस माध्यम पर खर्च करना बेहतर होगा. फ़िलहाल, हम उन इंप्रेशन के लिए बिल जनरेट करते हैं जो विज्ञापन देने वाले के टारगेट से जुड़ी शर्तों को पूरा करते हैं. साथ ही, 2024 से, बिलिंग में बदलाव करके एक साथ देखने वाला मॉडल शामिल किया जाएगा. Nielsen DAR की गारंटी अब भी उपलब्ध हैं. साथ ही, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां और एजेंसियां, Nielsen DAR की मदद से खरीदारी जारी रख सकती हैं.