Google Ads में मौजूद एसेट लाइब्रेरी के बारे में जानकारी

ऐसेट लाइब्रेरी, Google Ads में खाता-लेवल की एक सुविधा है. इससे, ऐसी सभी ऐसेट को एक ही जगह पर ऐक्सेस किया जा सकता है जिनकी ज़रूरत विज्ञापन बनाने में पड़ती है. इस सुविधा की मदद से, विज्ञापन बनाते समय अपने खाते में मौजूद एसेट, ज़्यादा आसानी से खोजी और चुनी जा सकती हैं.

 


एसेट लाइब्रेरी के फ़ायदे

  • एक ही जगह पर सभी ऐसेट मिलना: एसेट लाइब्रेरी में अपलोड करने के बाद, सभी क्रिएटिव ऐसेट एक ही जगह पर मिल जाती हैं. इससे विज्ञापन कैंपेन बनाते समय उन्हें आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.
  • आसानी से खोजना: ऐसेट लाइब्रेरी में ऐसेट को उनके नाम, टाइप, और उनके कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके आसानी से खोजा जा सकता है.
  • आसानी से व्यवस्थित करना: फ़ोल्डर और सब-फ़ोल्डर में सभी ऐसेट को अपने हिसाब से व्यवस्थित किया जा सकता है, उनका नाम रखा जा सकता है, और उन्हें क्रम से लगाया जा सकता है.
  • अपलोड करने में आसान: फ़्लोट करने वाले कार्रवाई बटन पर क्लिक करके, आने वाले कैंपेन या मौजूदा कैंपेन के लिए ऐसेट अपलोड की जा सकती हैं.
  • फिर से इस्तेमाल की जा सकने वाली ऐसेट: जितने चाहे उतने विज्ञापनों के लिए ऐसेट इस्तेमाल की जा सकती हैं और इसके लिए उन्हें हर बार अपलोड करने की ज़रूरत नहीं होती.

 


एसेट लाइब्रेरी कैसे काम करती है

एसेट लाइब्रेरी, उन सभी एसेट के लिए एक गैलरी की तरह काम करती है जिनकी ज़रूरत अपने कैंपेन के लिए विज्ञापन बनाते समय पड़ती है. एसेट लाइब्रेरी में इमेज, टेक्स्ट, साइटलिंक, और YouTube वीडियो इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

ज़्यादा बेहतर तरीके से विज्ञापन बनाने के लिए, एसेट लाइब्रेरी में अपनी सभी एसेट खोजें, अपलोड करें, देखें, और क्रम से लगाएं. इससे, विज्ञापन बनाने में कम समय लगता है और अपने सभी क्रिएटिव में एक जैसे डिज़ाइन, पैटर्न, लोगो वगैरह बनाए रखने में भी मदद मिलती है.

कैंपेन बनाते समय मीडिया पिकर का इस्तेमाल करके, एसेट को विज्ञापनों पर लागू किया जा सकता है.

एसेट लाइब्रेरी में ऐसेट को ऐक्सेस करने, जोड़ने या हटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. Google Ads में ऐसेट लाइब्रेरी को भी सीधे ऐक्सेस किया जा सकता है.

ऐसेट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके, किसी विज्ञापन ग्रुप में ऐसेट जोड़ने का तरीका बताने वाला ऐनिमेटेड ग्राफ़िक

ध्यान दें: जिन एसेट का इस्तेमाल Google Ads में नहीं किया जा सकता उन्हें एसेट लाइब्रेरी में भी नहीं जोड़ा जा सकता है.

 


इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐसेट टाइप

ऐसेट लाइब्रेरी अब ज़्यादा ऐसेट टाइप के साथ काम करती है. इन्हें ऐसेट लाइब्रेरी और मीडिया पिकर में खोजा जा सकता है. नए टाइप सेव किए जाएंगे और उन्हें ऐसेट लाइब्रेरी से चुना जा सकता है. ऐसेट लाइब्रेरी से अब इन ऐसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • इमेज
  • वीडियो
  • टेक्स्ट
  • एक्सटेंशन
    • साइटलिंक

आने वाले समय में, हम ऐसेट लाइब्रेरी में अन्य एक्सटेंशन के लिए भी सहायता उपलब्ध कराएंगे.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8749541068404507529
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false