यह एक सुविधा है जिससे आप तय कर सकते हैं कि एक ही व्यक्ति को आपके डिसप्ले या वीडियो विज्ञापन कितनी बार दिखाए जाएंगे.
फ़्रीक्वेंसी दिखाती है कि किसी दी हुई समय सीमा में इस्तेमाल करने वाले ने आपके डिसप्ले या वीडियो कैंपेन में विज्ञापन को कितनी बार देखा है. फ़्रीक्वेंसी कैपिंग डिसप्ले कैंपेन और वीडियो कैंपेन पर अलग-अलग ढंग से काम करती है.
डिसप्ले कैंपेन के लिए:
- डिसप्ले कैंपेन के लिए फ़्रीक्वेंसी कैप सेट करने पर, किसी उपयोगकर्ता से कैंपेन के लिए रोज़, हर हफ़्ते या हर महीने मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या को मैनेज किया जा सकता है.
- कैंपेन, विज्ञापन समूह या विज्ञापन पर मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या मैनेज करने के लिए, आप फ़्रीक्वेंसी कैप सेट कर सकते हैं.
- डिफ़ॉल्ट तौर पर, तीसरे पक्ष के कुकी इस्तेमाल किए जाते हैं. अगर वे उपलब्ध नहीं हैं, तो इंप्रेशन की अनुमानित संख्या के लिए, पहले-पक्ष के कुकी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
वीडियो कैंपेन के लिए:
- वीडियो कैंपेन के लिए फ़्रीक्वेंसी कैप सेट करने पर, किसी उपयोगकर्ता से, कैंपेन में वीडियो के लिए रोज़, हर हफ़्ते, हर महीने या किसी और अवधि के लिए इंप्रेशन और/या व्यू की संख्या को तय किया जा सकता है. वीडियो कैंपेन के लिए फ़्रीक्वेंसी कैप, साइन इन किए हुए उपयोगकर्ताओं पर लागू होती हैं. इसके अलावा, उपयोगकर्ता के साइन आउट करने पर ये उसके डिवाइस पर भी लागू होती हैं. इन्हें सिर्फ़ कैंपेन लेवल पर सेट किया जा सकता है
- अगर कैंपेन के वीडियो किसी दूसरे वीडियो कैंपेन में इस्तेमाल किए जाते हैं, तो किसी उपयोगकर्ता से, दूसरे वीडियो कैंपेन को मिले इंप्रेशन और/या व्यू की गिनती इस कैंपेन के फ़्रीक्वेंसी कैप में की जाएगी. किसी उपयोगकर्ता के फ़्रीक्वेंसी कैप तक पहुंच जाने पर, Google उसे ये कैंपेन दिखाना बंद कर देगा. नीलामी में यह सिर्फ़ इन-स्ट्रीम और बंपर विज्ञापनों पर लागू होती है.