आपकी स्क्रिप्ट में वीडियो को Google Ads मीडिया फ़ाइल के बजाय, एसेट का इस्तेमाल करके दिखाया जाएगा, जैसे कि AdVideoAsset
और AdImageAsset
. यह बदलाव 28 फ़रवरी, 2022 से होने जा रहा है. अगर वीडियो विज्ञापन बनाने के लिए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो नीचे के सेक्शन में दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करके, अपनी स्क्रिप्ट को अपडेट करने का तरीका जानें.
अपनी स्क्रिप्ट अपडेट करें
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- स्क्रिप्ट पर क्लिक करें.
- वह स्क्रिप्ट चुनें जिसे अपडेट करना है. इसके बाद, वीडियो एसेट के बजाय, उन सेक्शन को अपडेट करें जो वीडियो मीडिया के बारे में बताते हैं.
- सेव करें पर क्लिक करें.