वीडियो विज्ञापन बनाने के लिए स्क्रिप्ट को अपडेट करना

आपकी स्क्रिप्ट में वीडियो को Google Ads मीडिया फ़ाइल के बजाय, एसेट का इस्तेमाल करके दिखाया जाएगा, जैसे कि AdVideoAsset और AdImageAsset. यह बदलाव 28 फ़रवरी, 2022 से होने जा रहा है. अगर वीडियो विज्ञापन बनाने के लिए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो नीचे के सेक्शन में दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करके, अपनी स्क्रिप्ट को अपडेट करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

अपनी स्क्रिप्ट अपडेट करें

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. स्क्रिप्ट पर क्लिक करें.
  4. वह स्क्रिप्ट चुनें जिसे अपडेट करना है. इसके बाद, वीडियो एसेट के बजाय, उन सेक्शन को अपडेट करें जो वीडियो मीडिया के बारे में बताते हैं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2337223404096521129
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false