Google Partners की डायरेक्ट्री

Google Partners की डायरेक्ट्री की मदद से, आपके लिए विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों से जुड़ना संभव हो सकेगा जो आपकी कंपनी से मिलती-जुलती कंपनियां ढूंढ रही हैं. Google Partners program के "पहचान और इनाम" फ़ायदों के तहत, Google प्रीमियर पार्टनर या पार्टनर स्टेटस हासिल करने वाली कंपनियां, डायरेक्ट्री में शामिल हो सकती हैं. डायरेक्ट्री लिस्टिंग में शामिल होने के साथ-साथ, हर पार्टनर का एक अलग पेज होगा. इसमें पार्टनर की कंपनी का नाम, वेबसाइट का यूआरएल, इलाके, और वे प्रॉडक्ट एरिया (पीए) शामिल होंगे जिनके लिए कंपनी को Google Ads सर्टिफ़िकेशन मिले हैं. कृपया ध्यान दें कि इस डायरेक्ट्री में डिफ़ॉल्ट रूप से, प्रीमियर पार्टनर दिखते हैं. सभी पार्टनर, इलाके, और सर्टिफ़िकेशन चुनने और प्रीमियर पार्टनर या पार्टनर के नाम से खोजने के लिए, दिए गए फ़िल्टर इस्तेमाल करें. अपनी जानकारी अपडेट करके पक्का करें कि डायरेक्ट्री में आपकी कंपनी का नाम, वेबसाइट, और पता अप-टू-डेट और सही हो. अगर आपको अपनी कंपनी को Google Partners की डायरेक्ट्री में शामिल नहीं करना है, तो आपके पास ऑप्ट-आउट करने का विकल्प हमेशा मौजूद होता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. मेरी कंपनी, डायरेक्ट्री में कैसे शामिल हो सकती है?
Google Partners की डायरेक्ट्री में शामिल होने के लिए, आपकी कंपनी के पास Google Partners program में प्रीमियर पार्टनर या पार्टनर स्टेटस होना ज़रूरी है. साथ ही, डायरेक्ट्री में अपनी जानकारी सार्वजनिक तौर पर दिखाने के लिए, कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर ऑप्ट-इन करना भी ज़रूरी है. ध्यान दें, Google Partners पर साइन अप करते समय, ऑप्ट-इन करने का विकल्प डिफ़ॉल्ट तौर पर मौजूद है. पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बनने के बारे में ज़्यादा जानें.
2. मेरी कंपनी की डायरेक्ट्री की जानकारी कहां अपडेट की जा सकती है?
Partners program टैब में, कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर कंपनी की जानकारी अपडेट की जा सकती है.

3. अगर डायरेक्ट्री में दी गई जानकारी, मेरे Google Ads मैनेजर खाते में दी गई जानकारी से मेल नहीं खाती, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपने एक ही कंपनी के नाम, वेबसाइट के यूआरएल, और पते के तहत, एक से ज़्यादा Google Ads मैनेजर खातों को Google Partners program के लिए रजिस्टर किया है, तो हम हर देश के हिसाब से डायरेक्ट्री में आपकी कंपनी के लिए सिर्फ़ एक एंट्री दिखाएंगे. इसे पार्टनर बैज के सबसे अच्छे स्टेटस और उन प्रॉडक्ट एरिया (पीए) की सबसे ज़्यादा संख्या के हिसाब से दिखाया जाएगा जिनके लिए कंपनी को Google Ads सर्टिफ़िकेशन मिले हैं.

4. मेरी कंपनी, डायरेक्ट्री में शामिल होने के लिए ऊपर दी गई शर्तें पूरी करती है, लेकिन वह डायरेक्ट्री में नहीं दिख रही है. इसकी क्या वजह हो सकती है?

Google Partners program, उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए, डायरेक्ट्री में कंपनी की जानकारी, जैसे कि मैलवेयर, अपशब्दों के इस्तेमाल, और ट्रेडमार्क की जांच के लिए अन्य समीक्षाएं करता है. ध्यान रखें कि हम वेबसाइट के यूआरएल के सही फ़ॉर्मैट की जांच करते हैं. साथ ही, वेबसाइट के यूआरएल के लिए एचटीटीपी या एचटीटीपीएस प्रीफ़िक्स की ज़रूरत होती है. अगर किसी समस्या का पता चलता है, तो Google Partners यह अधिकार सुरक्षित रखता है कि वह पार्टनर को डायरेक्ट्री से हटा सके. Partners program टैब में, कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाकर, कृपया अपनी कंपनी का नाम, पता, और वेबसाइट के यूआरएल की जांच करके पक्का करें कि आपकी दी हुई जानकारी सही हो. ध्यान रखें कि इसे अपडेट होने में 24 घंटे लग सकते हैं.

5. डायरेक्ट्री की लिस्टिंग वाले पेज में, कंपनी के नाम किस आधार पर क्रम से लगाए जाते हैं?

रोमन लिपि वाले वर्णों के लिए डायरेक्ट्री का इंडेक्स, वर्णमाला के क्रम में A से Z तक दिखाया जाता है. जिन पार्टनर के नाम रोमन में नहीं हैं उनके लिए हम सबसे पहले, नाम को अंग्रेज़ी में अनुवाद करेंगे. इसके बाद, डायरेक्ट्री लिस्टिंग में पार्टनर को उसके नाम के हिसाब से A से Z के क्रम में दिखाएंगे. जिन पार्टनर की कंपनी के नाम में संख्याओं और विशेष वर्णों (इमोजी और कोटेशन मार्क) का इस्तेमाल किया गया है उनकी कंपनी को डायरेक्ट्री लिस्टिंग में वर्णमाला क्रम के बाद दिखाया जाता है. कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज में डाला गया नाम ही डायरेक्ट्री में दिखाया जाएगा. अपनी कंपनी के नाम को अपडेट करने के लिए, कृपया अपने Partners program टैब में कंपनी की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5104447613413278171
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false