खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी से, आपको यह समझने में मदद मिलती है कि ग्राहक, Google पर आपके कारोबार को कैसे खोज रहे हैं और उससे कैसे जुड़ रहे हैं. इस अहम जानकारी से, खोज के लिए इस्तेमाल हुए उन शब्दों का पता चलता है जिनकी वजह से, चुनी गई समयावधि के दौरान आपके विज्ञापन, Google Search, सर्च पार्टनर नेटवर्क, और Google Maps पर दिखे. इस अहम जानकारी में शब्द, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी और सबकैटगरी के हिसाब से ग्रुप में बंटे होंगे. इससे आपको हर कैटगरी और सबकैटगरी के लिए, अहम परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक मिल पाएंगी. खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी, अब Google Ads API में उपलब्ध है. ज़्यादा जानकारी के लिए, सूचना पढ़ें.
इस लेख में बताया गया है कि खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी पाने की सुविधा कैसे काम करती है, यह जानकारी कहां मिलेगी, और इसे असरदार तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
- सर्च कैंपेन
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन
- शॉपिंग कैंपेन
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- फ़ायदे
- खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी पाना
- यह सुविधा कैसे काम करती है
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
फ़ायदे
- खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की इंटेंट पर आधारित कैटगरी की मदद से, यह जानें कि वे ग्राहक क्या खोजते हैं जिन्हें आपने टारगेट किया है. ऐसा करने पर, आपको खोज के लिए इस्तेमाल किए गए अलग-अलग शब्दों की मेट्रिक देखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
- अपने क्रिएटिव, लैंडिंग पेजों, और Merchant Center फ़ीड के ब्यौरों को बेहतर बनाने में मदद करने वाले सुझावों के आधार पर कार्रवाई करें. इस दौरान, खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों की टॉप कैटगरी या ट्रेंडिंग कैटगरी में मौजूद शब्दों को सुझावों के आधार पर शामिल करें. इससे परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
- खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी की मदद से पता करें कि किन कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के विज्ञापन सबसे ज़्यादा दिखाए जा रहे हैं. साथ ही, और भी ज़्यादा ट्रैफ़िक हासिल करने के लिए, काम के सुझाव लागू करें.
खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी पाना
खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी को खाता के लेवल या अलग-अलग कैंपेन के लेवल पर ऐक्सेस किया जा सकता है.
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- अहम जानकारी पर क्लिक करें.
- खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी का कार्ड देखने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें.
यह सुविधा कैसे काम करती है
1. देखें कि खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की किन कैटगरी की वजह से परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो रही है
खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी, आपके कैंपेन पर ट्रैफ़िक लाने वाले, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों के अपने-आप जनरेट होने वाले ग्रुप हैं. इन ग्रुप में, खोज के लिए इस्तेमाल हुए सभी शब्दों को ध्यान में रखा जाता है. इनमें ऐसे शब्द भी शामिल होते हैं जिन्हें निजता को ध्यान में रखते हुए, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में नहीं दिखाया जाता. ग्राहक के इंटेंट, प्रॉडक्ट, और सेवा के एट्रिब्यूट के आधार पर, ये अपने-आप कैटगरी में बंट जाते हैं.
खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी के लिए, यह ट्रैक किया जा सकता है कि किन कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप को ट्रैफ़िक मिला है. साथ ही, नीचे दी गई एग्रीगेट की गई मेट्रिक भी देखी जा सकती हैं:
- क्लिक
- इंप्रेशन
- क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)
- कन्वर्ज़न
- कन्वर्ज़न रेट
- कन्वर्ज़न वैल्यू
- खोज की संख्या (टागरगेट किए गए सभी देशों में)
- खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी से जुड़ी ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखें. इसमें सबकैटगरी लेवल पर परफ़ॉर्मेंस की जानकारी होती है. इस रिपोर्ट में उन इकाइयों (कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और ऐसेट ग्रुप) की जानकारी भी मौजूद होती है जिनसे जुड़े विज्ञापन तब दिखे थे, जब उपयोगकर्ताओं ने कैटगरी में शामिल शब्दों का इस्तेमाल करके खोजें की थीं
एग्रीगेट की गई सभी मेट्रिक में, Google Search और सर्च पार्टनर नेटवर्क, दोनों का डेटा शामिल होता है. हालांकि, खोज की संख्या में सिर्फ़ Google Search का डेटा शामिल होता है. ऐसा, डेटा शेयर करने से जुड़ी सीमाओं की वजह से होता है.
अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई समयसीमा चुनकर, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द की अहम जानकारी देखना और डाउनलोड करना
आपके पास अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई समयसीमा चुनकर, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी देखने की सुविधा है. हालांकि, यह समयसीमा मार्च 2023 के बाद की होनी चाहिए. कोई समयसीमा चुनने के लिए, कार्ड के हेडर में तारीख के लिए दिए गए तीन विकल्पों में से किसी एक को चुनें.
अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई समयसीमा चुनकर अहम जानकारी डाउनलोड करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- अहम जानकारी पर जाएं.
- नीचे की ओर स्क्रोल करें और अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई समयसीमा चुनें.
- डाउनलोड बटन
पर क्लिक करें और कोई फ़ाइल टाइप चुनें.
- डाउनलोड की गई फ़ाइल का स्ट्रक्चर और अहम जानकारी के पेज का व्यू, एक जैसा होता है. आपको फ़ाइल में, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की हर कैटगरी के लिए एक लाइन दिखेगी, जिसमें एग्रीगेट की गई मेट्रिक भी होंगी. साथ ही, हर एक कैटगरी के तहत आपको अलग-अलग लाइनों में सब-कैटगरी और उनसे जुड़ा डेटा दिखेगा.
खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अहम जानकारी में अब सिर्फ़ टॉप 1000 कैटगरी ही नहीं, बल्कि सभी कैटगरी और सबकैटगरी शामिल होंगी. कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए, अब आपके पास पहले से ज़्यादा डेटा का ऐक्सेस होगा.
2. खोज की सब-कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानें
आपके पास, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की किसी कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानने का विकल्प होता है. किसी कैटगरी को बड़ा करके, उसके तहत आने वाली सबकैटगरी वगैरह की जानकारी हासिल की जा सकती है.
खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों के लिए दी गई जानकारी की मदद से, सबकैटगरी, उनसे जुड़ी परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक, और खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की पूरी सूची देखी जा सकती है. आपको उन कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, या ऐसेट ग्रुप की जानकारी भी मिल सकती है जिनमें इन शब्दों की थीम मौजूद है.
खोज के लिए इस्तेमाल हुए जिन शब्दों से बहुत कम कन्वर्ज़न या क्लिक मिलते हैं या जिन्हें बहुत ज़्यादा लोग नहीं खोजते हैं उन्हें ”खोज के लिए इस्तेमाल हुए अन्य शब्द” ग्रुप में रखा जाता है.
3. लर्निंग के आधार पर अपने कैंपेन और क्रिएटिव रणनीति को अपडेट करना
जब आपको यह पता चल जाता है कि आपके खाते या कैंपेन के लिए मांग बढ़ाने में, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की किन कैटगरी का सबसे ज़्यादा योगदान रहा है, तो इस अहम जानकारी का इस्तेमाल अपने क्रिएटिव और ऑप्टिमाइज़ेशन की रणनीति को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है.
- खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों से जुड़ी अहम जानकारी के आधार पर मिले सुझावों का इस्तेमाल करें, ताकि संभावित उपयोगकर्ताओं को आकर्षित किया जा सके.
- क्रिएटिव या टारगेटिंग की रणनीति को बदलने के बारे में सोचें. इससे आपको खोज के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी के साथ अलाइन होने में मदद मिलेगी.
- अपनी टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) में बदलाव करने के साथ-साथ अपना बजट बढ़ाने के बारे में सोचें. इससे आपके कैंपेन को उपयोगकर्ताओं के इस नए समूह को आकर्षित करने में काफ़ी मदद मिलेगी.