अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स, Google के एआई का इस्तेमाल करता है. इससे आपको बिडिंग, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना), क्रिएटिव, और एट्रिब्यूशन के ज़रिए कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने में मदद मिलती है. इसे कई तरह के मार्केटिंग लक्ष्यों और मीडिया चैनलों पर परफ़ॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले अपने कैंपेन को सेट अप करने के लिए, यहां दिए गए सबसे सही तरीके अपनाएं. इससे, आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे.
इस लेख में, सभी तरह के कारोबारों के लिए सबसे सही तरीकों के बारे में बताया गया है.
अन्य सबसे सही तरीकों के लिए, इन्हें देखें:
- ऑनलाइन सेल यानी इंटरनेट से होने वाली बिक्री के लिए सबसे सही तरीके
- लीड जनरेशन के लिए सबसे सही तरीके
- स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य के लिए सबसे सही तरीके
- खुदरा कारोबार से जुड़े विज्ञापन देने वालों के लिए, Merchant Center फ़ीड का इस्तेमाल करके, ऑनलाइन सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) के लक्ष्यों वाले सबसे सही तरीके
सभी तरह के कारोबारों के लिए सबसे सही तरीके
- कैंपेन की अवधि: कैंपेन को कम से कम छह हफ़्तों तक चलाएं. ऐसा करने से, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम रैंप अप होने में मदद मिलेगी और परफ़ॉर्मेंस की तुलना करने के लिए उसे ज़रूरी डेटा मिल सकेगा.
- ऑडियंस सिग्नल: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है. ऑडियंस की ऐसी सूचियों को सिग्नल के तौर पर इस्तेमाल करें जो काम की हों. इससे, मशीन लर्निंग तेज़ी से रैंप अप होगी और कैंपेन के नतीजे भी बेहतर होंगे. रीमार्केटिंग सूचियों, कस्टम इंटेंट, कस्टमर मैच, और मिलते-जुलते सेगमेंट को सिग्नल के तौर पर इस्तेमाल करें.
- ऐसेट: ज़्यादा से ज़्यादा ऐसेट इस्तेमाल करें. कम से कम 20 टेक्स्ट ऐसेट (15 हेडलाइन और जानकारी वाले पांच), कम से कम सात इमेज ऐसेट (तीन लैंडस्केप इमेज, तीन स्क्वेयर इमेज, और एक पोर्ट्रेट इमेज) जोड़ें. साथ ही, कम से कम एक वीडियो ऐसेट जोड़ें. यह ऐसेट खुद आपकी हो सकती है या वीडियो क्रिएशन टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई कोई एक ऐसेट हो सकती है. ऐसेट ग्रुप बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.