Google Ads में, शेयर किया गया बजट, एक ही बजट होता है. यह पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में, कई कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट होता है. अब पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियों और शेयर किए गए बजट को एक साथ जोड़ा जा सकता है. यह पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति के साथ, शेयर किए गए बजट को लागू करने का सबसे सही तरीका है. पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति की मदद से, कुल बजट और एक जैसे लक्ष्यों वाले कैंपेन में बिड लगाने की रणनीति का ज़्यादा असरदार तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. शेयर किए गए बजट से, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में सुधार करने के बारे में जानने के लिए, शेयर किए गए बजट के बारे में जानकारी पढ़ें.
जब पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति किसी शेयर किए गए बजट से जुड़ी होती है, तो शेयर किया गया बजट हमेशा उन कैंपेन से जुड़ा होगा जो आपकी पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का हिस्सा हैं. अगर किसी कैंपेन को पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में जोड़ा या हटाया जाता है, तो शेयर किया गया बजट अपने-आप अपडेट हो जाता है, ताकि बदलाव दिख सके. ज़रूरत पड़ने पर आपसे पूछा जाएगा कि आपको मौजूदा बजट अपडेट करना है या नहीं.
शेयर किए गए बजट को, पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति से जोड़ने के तरीके यहां बताए गए हैं:
- पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाने के दौरान, शेयर किया गया बजट बनाना
- पोर्टफ़ोलियो रणनीति सेटिंग की मदद से, पोर्टफ़ोलियो के लिए शेयर किया गया बजट बनाना या उसमें बदलाव करना
- रोज़ के बजट कॉलम से, पोर्टफ़ोलियो के लिए शेयर किया गया बजट बनाना या उसमें बदलाव करना
इस लेख से, खास तौर पर पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियों के लिए, शेयर किए गए बजट को बनाने की प्रोसेस के बारे में बताया गया है.
पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाने के दौरान, शेयर किया गया बजट बनाना:
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीति पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, “पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियां” टेबल खुलेगी.
- प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, बिडिंग की जो रणनीति बनानी है उसे चुनें.
- नई पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का नाम डालें.
- ऐसे कैंपेन चुनें जिन्हें आपको अपनी रणनीति में शामिल करना है. पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाने के बाद भी कई और कैंपेन जोड़े जा सकते हैं.
- बिडिंग की रणनीति सेटिंग का इस्तेमाल करें:
- पक्का करें कि “इस पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति के साथ इस्तेमाल करने के लिए शेयर किया गया बजट बनाएं” पर सही का निशान लगा हो (यह डिफ़ॉल्ट सेटिंग है).
- रोज़ के औसत बजट की रकम डालें (वह औसत रकम जो पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में, सभी कैंपेन पर हर दिन खर्च होने वाली है).
ध्यान दें: बजट की यह रकम भरी होनी चाहिए, भले ही अब तक आपने कैंपेन न चुने हों.
- अगर कैंपेन पहले ही चुने जा चुके हैं, तो शेयर किए गए बजट की रकम, अलग-अलग कैंपेन के जोड़े गए कुल बजट से अपने-आप भर जाएगी.
उदाहरण के लिए, अगर हर कैंपेन का बजट 50 डॉलर है और आपने पांच
कैंपेन चुने हैं, तो पहले से डाली गई बजट की रकम 250 डॉलर होगी - शेयर की गई बजट की रकम में बदलाव करने के लिए, पहले से भरी हुई रकम मिटाएं और एक नई रकम डालें. बदलाव करने के बाद, पहले से भरी हुई रकम नहीं दिखेगी. भले ही, आपने उस रकम को मिटा दिया हो.
- अगर कैंपेन पहले ही चुने जा चुके हैं, तो शेयर किए गए बजट की रकम, अलग-अलग कैंपेन के जोड़े गए कुल बजट से अपने-आप भर जाएगी.
- सेव करें पर क्लिक करें.
पोर्टफ़ोलियो रणनीति सेटिंग की मदद से, पोर्टफ़ोलियो के लिए शेयर किया गया बजट बनाना या उसमें बदलाव करना:
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीति पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, “पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियां” टेबल खुलेगी.
- पहले कॉलम में, बिडिंग की जिस रणनीति में बदलाव करना है उसके नाम पर क्लिक करें. चुने गए नाम के लिए, “पोर्टफ़ोलियो रणनीति रिपोर्ट” खुलती है.
- रिपोर्ट में सबसे नीचे तक स्क्रोल करें और सेटिंग पर क्लिक करें.
- “इस पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति के साथ शेयर किए गए बजट का इस्तेमाल करें” वाले विकल्प को खोलने के लिए, सही के निशान वाले बॉक्स पर क्लिक करें.
- शेयर किए गए बजट को, अपनी पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति से अलग करने के लिए, बॉक्स से सही का निशान हटाएं. अब शेयर किए गए बजट से कैंपेन, सीधे तौर पर जोड़े या हटाए जा सकते हैं.
- शेयर किए गए नए बजट की रकम में बदलाव करें (अगर ज़रूरी हो).
- सेव करें पर क्लिक करें.
रोज़ के बजट कॉलम से, पोर्टफ़ोलियो के लिए शेयर किया गया बजट बनाना या उसमें बदलाव करना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीति पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, “पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियां” टेबल खुलेगी.
- आपको जिस पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति को बदलना है उसके "बजट" कॉलम पर कर्सर घुमाएं. बजट की स्थिति के आधार पर, शेयर किया गया नया बजट बनाएं या किसी मौजूदा बजट में बदलाव करें. इस लेख के आखिर में, बजट की स्थिति देखें.
- पोर्टफ़ोलियो के शेयर किए गए मौजूदा बजट में बदलाव करने या नया बनाने के लिए, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
बजट की स्थिति
बजट की स्थिति |
कार्रवाई |
---|---|
- - |
शेयर किया गया नया बजट बनाने और कैंपेन जोड़ने के लिए, 'बदलाव करें' आइकॉन पर क्लिक करें. |
वैल्यू (उदाहरण, $1000) |
शेयर किया गया बजट बना दिया गया है. शेयर किए गए किसी मौजूदा बजट में बदलाव करने के लिए, 'बदलाव करें' आइकॉन पर क्लिक करें. |
बजट अलग-अलग हैं |
अलग-अलग बजट को अलाइन करने के लिए, शेयर किया गया नया बजट बनाएं. इसके लिए, 'बदलाव करें' पर क्लिक करें. |
बजट अलग-अलग हैं |
अगर 'बदलाव करें' आइकॉन चालू नहीं है, तो हो सकता है कि कैंपेन की संख्या 500 से ज़्यादा हो. पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में कैंपेन की संख्या कम करें. |