मेक्सिको के, विज्ञापन बाज़ार से जुड़े मामलों में पारदर्शिता लाने, गलत तरीके से शुल्क लगाने की व्यवस्था को रोकने और उससे निपटने के कानून के बारे में जानकारी

मेक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ऑफ़ द नेशन ने जो फ़ैसला सुनाया था वह 12 जून, 2023 से लागू हो गया है. इस फ़ैसले के तहत मेक्सिको में विज्ञापन मार्केट में पारदर्शिता को बढ़ावा देने, विज्ञापन के समझौते (कानून) के गलत इस्तेमाल से बचने, और उस पर रोक लगाने के कानून को अमान्य करना शामिल है. इसलिए, हमने Google Ads Advertising Program की शर्तों को अपडेट किया है. ये शर्तें 25 सितंबर, 2023 से लागू की गई हैं.

कानून के अमान्य होने की वजह से और टैक्स के नियमों का पालन करने के लिए, अब दो पेमेंट्स प्रोफ़ाइल सेटअप नहीं की जा सकेंगी. जैसे, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को कानूनी तौर पर जवाबदेह मुख्य पक्ष के तौर पर और एजेंसी को कानूनी तौर पर जवाबदेह दूसरे पक्ष के तौर पर सेट नहीं किया जा सकता.

बदलाव करने के इस तरीके को बेहतर ढंग से समझने के लिए, अपने क्लाइंट खाते की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

मेक्सिको में विज्ञापन मार्केट से जुड़े मामलों में पारदर्शिता को बढ़ावा देने, गलत तरीकों के इस्तेमाल से बचने, और उन पर रोक लगाने वाले कानून के तहत, विज्ञापन एजेंसियों और विज्ञापन सेवा देने वाली कंपनियों (जैसे कि Google) के लिए कुछ ज़रूरी शर्तें लागू की जाती हैं. इस कानून में एक प्रावधान यह है कि अगर विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी मेक्सिको की है और विज्ञापन मेक्सिको में दिखाए जा रहे हैं, तो Google को विज्ञापनों की लागत का इनवॉइस, सीधे तौर पर विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को भेजना होगा. इसके अलावा, Google को विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को रिपोर्ट उपलब्ध करानी होंगी. इन रिपोर्ट में उनके कैंपेन से जुड़ी ज़रूरी जानकारी शामिल होनी चाहिए.

इनवॉइस से जुड़ी जवाबदेही: विज्ञापनों की लागत के लिए, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को सीधे तौर पर इनवॉइस भेजना होगा

अपनी पेमेंट सेटिंग के आधार पर जानें कि Google Ads के ग्राहक के तौर पर इस कानून का आप पर क्या असर पड़ेगा. इस बारे में जानकारी यहां दी गई है.

महीने के इनवॉइस की पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए

अगर Google फ़िलहाल, ऐसी एजेंसी को बिल भेजता है जो किसी विज्ञापन देने वाले के लिए वित्तीय तौर से प्राइमरी* पार्टी के रूप में ज़िम्मेदार है, तो नए कानून के तहत इसमें बदलाव करना होगा. अब इन Google Ads खातों के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को वित्तीय तौर से जिम्मेदार प्राइमरी पार्टी बनाना होगा और बिल इन्हें ही भेजा जाएगा. वहीं, विज्ञापन देने वाले की तरफ़ से बिलिंग मैनेज करने के लिए, एजेंसी को सेकंडरी** पार्टी माना जाएगा.

प्राइमरी/सेकंडरी बिलिंग से जुड़ा जो बदलाव ऊपर बताया गया है उसके लिए एक नए बिलिंग फ़ॉर्मैट की ज़रूरत है, जिसे Google तैयार कर रहा है. आने वाले कुछ हफ़्तों में, यह मेक्सिको के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. नया बिलिंग फ़ॉर्मैट उपलब्ध होने पर, एजेंसियों को ईमेल से सूचना दी जाएगी. इस ईमेल में, बिलिंग के नए फ़ॉर्मैट यानी कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को प्राइमरी बिलिंग पार्टी और एजेंसी को सेकंडरी पार्टी के रूप में सेट करने का तरीका बताया जाएगा.

ध्यान दें: इसके अलावा, अगर कोई एजेंसी, विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी की बिलिंग को मैनेज नहीं करना चाहती है (जैसे कि इनवॉइस न पाना, उसका पेमेंट न करना वगैरह), तो वह सेकंडरी पार्टी न बनने का विकल्प चुन सकती है. इसके लिए, उसे यह पक्का करना होगा कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को ही प्राइमरी पार्टी और सभी वित्तीय लेन-देन के लिए जवाबदेह पार्टी के तौर पर सेट किया गया हो. यह बदलाव करने के लिए, हमसे संपर्क करें.

विज्ञापन देने वाले को प्राइमरी पार्टी और एजेंसी को सेकंडरी पार्टी के रूप में सेट करते समय, और क्या-क्या बदलाव होते हैं?

  प्राइमरी* सेकंडरी**
facturas, complemento de pago, और notas de credito जिसे भेजा जाएगा उसकी जानकारी हां, पुष्टि हो गई Red X icon
कमर्शियल इनवॉइस में मौजूद जानकारी (टैक्स का हिसाब लगाने के लिए मान्य नहीं) हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
ईमेल से दस्तावेज़ किसे मिलेंगे हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
इनवॉइस के पेमेंट कर सकते हैं हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
खाते के स्टेटमेंट टूल में इनवॉइस देख सकते हैं हां, पुष्टि हो गई Red X icon
Google Ads के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में इनवॉइस देख सकते हैं हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
पेमेंट की जवाबदेही और निलंबन की बहाली के लिए, कानूनी तौर पर मुख्य जवाबदेह पार्टी हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
वह पार्टी जिससे हमारी कलेक्शन टीम, पेमेंट न करने या इस वजह से निलंबन होने पर सबसे पहले संपर्क करेगी Red X icon हां, पुष्टि हो गई
पेमेंट की मौजूदा शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है (इनवॉइस मिलने की तारीख के बाद पेमेंट करने का समय). इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि प्राइमरी या सेकंडरी पार्टी कौन है Red X icon हां, पुष्टि हो गई

मैन्युअल पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए

अगर एजेंसी, इस्तेमाल होने वाले Google Ads खाते में प्राइमरी वित्तीय पार्टी के रूप में है, तो विज्ञापन देने वाले को प्राइमरी वित्तीय पार्टी के रूप में दिखाने के लिए, खाते में बदलाव करना होगा. एजेंसियां और विज्ञापन देने वाले लोग, यह बदलाव करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं.

यह बदलाव करने के लिए हमसे संपर्क करते समय, कृपया पक्का करें कि आप यहां दी गई सभी ज़रूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं:

  • Google Ads ग्राहक आईडी
  • रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज़ों के मुताबिक, विज्ञापन देने वाले की कंपनी का कानूनी नाम
  • रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज़ों के मुताबिक, विज्ञापन देने वाले का टैक्स पता
  • विज्ञापन देने वाले का Registro Federal de Contribuyentes (RFC) नंबर
  • विज्ञापन देने वाले का प्राइमरी बिलिंग संपर्क नाम
  • विज्ञापन देने वाले का प्राइमरी बिलिंग संपर्क ईमेल. यह कंपनी का डोमेन और Google खाते*** से लिंक होना चाहिए
  • विज्ञापन देने वाले का प्राइमरी बिलिंग संपर्क फ़ोन नंबर

***Google खाते से लिंक करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. इस पेज पर जाएं: अपना Google खाता बनाएं
  2. ईमेल/उपयोगकर्ता फ़ील्ड में, "इसके बजाय मेरा मौजूदा ईमेल पता इस्तेमाल करें" विकल्प चुनें और अपना कॉर्पोरेट ईमेल पता डालें.
  3. बाकी डेटा डालें और जब तक प्रोसेस खत्म नहीं होती, तब तक आगे बढ़ें पर क्लिक न करें.
  4. आपको एक ईमेल मिल सकता है, जिसमें आपसे लिंक की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा (पक्का करें कि वह स्पैम फ़ोल्डर में न गया हो). प्रोसेस पूरी करने के लिए पुष्टि करें.

रिपोर्टिंग से जुड़ी जवाबदेही: विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को उनके Ads कैंपेन की जानकारी वाली रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी

विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों के पास अपने Google Ads खातों का ऐक्सेस है वे खाते के यूज़र इंटरफ़ेस से, अपने कैंपेन की जानकारी को आसानी से पा सकती हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों ने ऊपर बताया गया सेटअप चुना है उन्हें अपने खाते में होने वाली गतिविधि की पूरी जानकारी न मिले. ऊपर बताए गए सेटअप के हिसाब से कोई एजेंसी, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए कानूनी तौर पर दूसरी जवाबदेह पार्टी के रूप में, कैंपेन और बिलिंग को मैनेज करती है.

ऐसी स्थिति में कानून का पालन होता रहे, इसलिए Google Ads की मदद से विज्ञापन देने वाले उन सभी लोगों या कंपनियों को ईमेल से हर महीने की रिपोर्ट भेजी जाएगी जिन्होंने खुद को खाते की प्राइमरी बिलिंग पार्टी और एजेंसी को सेकंडरी बिलिंग पार्टी के तौर पर सेट अप किया है. इस रिपोर्ट का टाइटल, 'Ads कैंपेन रिपोर्ट' होगा.

यह रिपोर्ट, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दी गई संपर्क जानकारी का इस्तेमाल करके, हर महीने की शुरुआत में भेजी जाएगी. इसमें पिछले महीने की खाता गतिविधि की जानकारी शामिल होगी. जैसे:

  • कैंपेन की तारीख की सीमा
  • कैंपेन के नाम और उनकी स्थितियां
  • विज्ञापन नेटवर्क टाइप (उदाहरण के लिए, Search Network या YouTube), जहां विज्ञापनों को उनसे जुड़े फ़ॉर्मैट में दिखाया जाता है.
  • कैंपेन की लागत और हर इंटरैक्शन की लागत

कृपया ध्यान दें कि Google Ads कैंपेन की हर महीने की रिपोर्ट में ऊपर दी गई जानकारी शामिल होगी. भले ही, बिलिंग और इनवॉइस वाली पार्टी में कोई भी बदलाव किया गया हो.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Drive Revenue with Optiscore

Want to improve account health and drive business goals? Learn from industry & Google experts on how to drive revenue with the help of Optimization Score & Auto Apply Recommendations.

Register Now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8867454079444496086
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false