कन्वर्ज़न की खास जानकारी में, आपके कन्वर्ज़न लक्ष्यों, कार्रवाइयों, स्रोतों, वैल्यू, और दूसरी चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानकारी होती है. आप यहां कन्वर्ज़न लक्ष्यों और कन्वर्ज़न से जुड़ी दूसरी जानकारी भी जोड़ सकते हैं और उसमें बदलाव भी कर सकते हैं.
मौजूदा और आने वाले कैंपेन के लिए लक्ष्य बनाना और उनमें बदलाव करना
मौजूदा कैंपेन में, खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले कन्वर्ज़न लक्ष्यों को अपडेट करने या जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न की खास जानकारी में, स्टैंडर्ड लक्ष्य और उनके ग्रुप वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन अपने-आप दिखते हैं. ये लक्ष्य, आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाइयों के आधार पर बनाए जाते हैं.
- किसी लक्ष्य में बदलाव करने के लिए: कन्वर्ज़न लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करके चुनें कि लक्ष्य, खाता डिफ़ॉल्ट लक्ष्य है या नहीं.
- ध्यान दें: जब आप किसी डिफ़ॉल्ट खाते के लिए लक्ष्य सेट करते हैं, तो उसे डिफ़ॉल्ट खाता के लक्ष्य की सेटिंग का इस्तेमाल करके सभी कैंपेन में जोड़ दिया जाता है. जब किसी लक्ष्य को डिफ़ॉल्ट खाता के लक्ष्य के रूप में हटा दिया जाता है, तो वह खाता डिफ़ॉल्ट लक्ष्य का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन से हट जाता है. हालांकि, दोनों में से किसी भी मामले में, लक्ष्यों के दूसरे कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन पर इसका असर नहीं पड़ता.
- अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाइयों को प्राइमरी या सेकंडरी कन्वर्ज़न कार्रवाई के तौर पर जोड़ें: अपने खाते की डिफ़ॉल्ट सेटिंग सेट करने के बाद, आप अपने लक्ष्य में हर कन्वर्ज़न कार्रवाई के लिए "कार्रवाई ऑप्टिमाइज़ेशन" तय कर सकते हैं. उन कार्रवाइयों के लिए "प्राइमरी" चुनें जिनके लिए आप उस लक्ष्य को चुनने पर बोली लगाना चाहते हैं. उन कार्रवाइयों के लिए "सेकंडरी" चुनें जिन्हें आप देखना चाहते हैं, लेकिन अपने कैंपेन का बजट तय नहीं करना चाहते.
- ध्यान दें: जब आप किसी कन्वर्ज़न कार्रवाई के इस्तेमाल को बदलते हैं, तो इससे उन सभी जगहों पर कन्वर्ज़न कार्रवाई की बोली लगाने का तरीका बदल जाता है जहां वह लक्ष्य इस्तेमाल किया जा रहा है.
- (ज़रूरी नहीं) कोई दूसरी कन्वर्ज़न कार्रवाई जोड़ें: किसी कन्वर्ज़न लक्ष्य पर कन्वर्ज़न कार्रवाई जोड़ें पर क्लिक करके, उस कन्वर्ज़न लक्ष्य के हिस्से के तौर पर ज़्यादा कार्रवाइयां शामिल करें.
- पसंद के मुताबिक लक्ष्यों को जोड़ने या उनमें बदलाव करने के लिए: अगर आपके पास कस्टम लक्ष्य हैं, तो वे कन्वर्ज़न की खास जानकारी के नीचे दिखाए जाते हैं. आप प्लस बटन पर क्लिक करके नया कस्टम लक्ष्य जोड़ सकते हैं.
- नए कस्टम लक्ष्य जोड़ने के लिए, कस्टम लक्ष्य पर क्लिक करें. इसके बाद, मौजूदा कस्टम लक्ष्यों की टेबल खोलें.
- कस्टम लक्ष्य का नाम बदलने और उस लक्ष्य के लिए कन्वर्ज़न कार्रवाइयों को अपडेट करने के लिए, खास कस्टम लक्ष्य पर क्लिक करें.
- एक साथ कई बदलाव करने के लिए, कस्टम लक्ष्य के नामों के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें. नीले बार में जाकर, बदलाव करें चुनें. इसके बाद, मिटाएं चुनें.
- नया कस्टम लक्ष्य जोड़ने और नाम देने के लिए कस्टम लक्ष्य जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, उस लक्ष्य के लिए कन्वर्ज़न कार्रवाइयां चुनें.
- नए स्टैंडर्ड लक्ष्य बनाना: नए स्टैंडर्ड लक्ष्य बनाने के लिए, नया कन्वर्ज़न लक्ष्य वाले नीले बटन पर क्लिक करें और नया लक्ष्य बनाने के तरीके को फ़ॉलो करें.
- नए कस्टम लक्ष्य जोड़ने के लिए, कस्टम लक्ष्य पर क्लिक करें. इसके बाद, मौजूदा कस्टम लक्ष्यों की टेबल खोलें.
अपने कन्वर्ज़न लक्ष्यों और कार्रवाइयों के बारे में ज़्यादा जानकारी देखें
कन्वर्ज़न की खास जानकारी से, आप ये भी कर सकते हैं:
- कन्वर्ज़न कार्रवाई देखने के लिए, किसी एक कन्वर्ज़न कार्रवाई पर माउस घुमाएं:
- कन्वर्ज़न वैल्यू
- कन्वर्ज़न विंडो
- कन्वर्ज़न का स्रोत
- कन्वर्ज़न की संख्या
- एट्रिब्यूशन मॉडल
- यह कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग कॉलम में है या नहीं. ज़्यादा जानें
- कन्वर्ज़न विंडो, ट्रैकिंग की स्थिति, दोहराने की दर, हटाई गई कन्वर्ज़न कार्रवाई, और सभी कन्वर्ज़न वैल्यू से जुड़े दूसरे डेटा के लिए, पहले लक्ष्य के ऊपर ज़्यादा डेटा देखें पर क्लिक करें. कन्वर्ज़न वैल्यू या उन कन्वर्ज़न विंडो जैसे आइटम पर माउस घुमाएं जिनमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- कन्वर्ज़न के स्रोतों की खास जानकारी के लिए, कन्वर्ज़न लक्ष्य के नाम के बगल में मौजूद "खाता-डिफ़ॉल्ट लक्ष्य" पर माउस घुमाएं.
- कन्वर्ज़न लक्ष्य का इस्तेमाल करने वाले खास कैंपेन देखने के लिए, कैंपेन की खास संख्या या "सभी कैंपेन" पर माउस घुमाएं.
- लक्ष्य की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए "स्थिति" कॉलम में आइटम पर माउस घुमाएं.
- सुझाव और समस्या का हल करना: आपको खास जानकारी के सबसे ऊपर, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए सबसे सही सुझाव मिलेंगे. साथ ही, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी समस्याओं का पता भी चलेगा. सुधारों और समस्या का सबसे जल्दी पता लगाने के लिए, इन मैसेज में दिए गए संकेतों के साथ-साथ "समस्या का हल" बटन का इस्तेमाल करें.
- सुझाव और सूचनाएं, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी समस्याओं को हल करने में आपकी मदद कर सकती हैं.
- अपनी कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए समस्या हल करें पर क्लिक करें.