स्मार्ट बिडिंग, ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों का एक सबसेट है. यह हर नीलामी में कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Google के एआई का इस्तेमाल करता है. इस रणनीति को "ऑक्शन टाइम बिडिंग" कहते हैं.
टारगेट सीपीए, टारगेट आरओएएस, कन्वर्ज़न बढ़ाएं, और कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं ये सभी स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीतियां हैं.
आप किसी एक कैंपेन पर लागू होने वाली स्टैंडर्ड बोली लगाने की रणनीति या कई कैंपेन पर लागू होने वाली पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति बना सकते हैं (सुझाया गया).
इस लेख में, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति में किसी एक कैंपेन को शामिल करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि नया कैंपेन सेट अप करने, मौजूदा कैंपेन में बदलाव करने या अपनी पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीतियों को मैनेज करने के लिए 'शेयर की गई लाइब्रेरी' की "बोली लगाने की रणनीति" वाले पेज का इस्तेमाल करने पर, नई पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति कैसे बनाई जाती है.
शुरू करने से पहले
- अगर Google Ads की स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति आपके लिए नई है, तो पहले स्मार्ट तरीके से बोली लगाने के बारे में पढ़ें.
- स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा चालू करनी होगी. कन्वर्ज़न को ट्रैक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें
निर्देश
स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति में एक कैंपेन चुनना
सबसे पहले आपको अपने खाते में एक नया कैंपेन बनाना होगा और उसके लिए कोई लक्ष्य चुनना होगा.
अपना नया सर्च कैंपेन बनाने के बाद, आपको चुनना होगा कि अपने विज्ञापनों से किसे टारगेट करना है और अपना बजट कैसे खर्च करना है. साथ ही, आपको यह भी तय करना होगा कि एसेट की मदद से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को कैसे बेहतर करें.
टारगेटिंग से तय होता है कि आपके विज्ञापन कौन देख सकता है. वहीं, आपका बजट तय करता है कि कितने लोग आपका विज्ञापन देखते हैं. साथ ही, बिडिंग की आपकी रणनीति से यह तय होता है कि आपको उन लोगों से क्या करवाना है.
- अपना रोज़ का बजट डालें. यह वह रकम है जो आप औसत रूप से हर दिन खर्च करना चाहते हैं.
- “बोली लगाना” सेक्शन में, ड्रॉपडाउन मेन्यू से कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू चुनें.
- अगर आपको बोली लगाने की रणनीति की अच्छी जानकारी है, तो आप सीधे तौर पर, बोली लगाने की रणनीति चुन सकते हैं. अपने लक्ष्यों के आधार पर बोली लगाने की रणनीति तय करने का तरीका जानें.
- अन्य विकल्प चुनने के लिए ज़्यादा सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें:
- कन्वर्ज़न: आप जिस तरह के कन्वर्ज़न के लिए बोली लगाना चाहते हैं उसे चुनें.
- विज्ञापन शेड्यूल: वह दिन और समय सेट करें, जब आपको अपने विज्ञापन दिखाने हों.
- विज्ञापन रोटेशन: चुनें कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाले विज्ञापन ज़्यादा दिखाना चाहते हैं या सभी विज्ञापनों को समान रूप से दिखाना चाहते हैं.
- सेव करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
शेयर की गई लाइब्रेरी के "बोली लगाने की रणनीतियां" पेज पर पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति बनाना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, बोली लगाने की जो रणनीति आप बनाना चाहते हैं उसे चुनें.
- अपनी नई पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति का नाम डालें.
- उन कैंपेन को चुनें जिन्हें आपको अपनी नई पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में शामिल करना है. इस रणनीति के तहत, किसी कैंपेन को बाद में भी जोड़ा जा सकता है.
- बिडिंग की रणनीति की सेटिंग डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
मौजूदा कैंपेन के साथ पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति बनाना या बदलना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- आपको जिन कैंपेन को शामिल करना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद नीले बार में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से बोली लगाने की रणनीति बदलें पर क्लिक करें.
- नई पोर्टफ़ोलियो रणनीति बनाने का विकल्प चुनें या मौजूदा पोर्टफ़ोलियो रणनीति का इस्तेमाल करें.
- अगर आप “मौजूदा पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति का इस्तेमाल करें” चुनते हैं, तो दी गई सूची में से एक रणनीति चुनें.
- अगर आप “नई पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति बनाएं” चुनते हैं, तो अपनी नई रणनीति के लिए सेटिंग डालें और उसे एक नाम दें.
- लागू करें पर क्लिक करें.