बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को बेहतर और ज़्यादा सटीक बनाया जा सकता है. यह सुविधा आपके मौजूदा कन्वर्ज़न टैग को ज़्यादा असरदार बनाती है. इसके लिए, पहले पक्ष के हैश किए गए कन्वर्ज़न डेटा को आपकी वेबसाइट से भेजा जाता है. इस दौरान, आपके निजी डेटा को सुरक्षित रखा जाता है.
हम आपके लिए कई अपडेट लेकर आए हैं. इससे, आपको रिपोर्टिंग में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सुविधा को इस्तेमाल करने पर मिलने वाले नतीजे को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. अब आपको बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को इस्तेमाल करने पर मिलने वाले नतीजों के साथ, कुछ नए नतीजे भी दिखेंगे. आपको ये नए नतीजे, Google Ads में कन्वर्ज़न की खास जानकारी वाले पेज पर दिखेंगे.
इस लेख में, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने के फ़ायदों के बारे में बताया गया है. अगर आपने पहले इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया है, तो Google Tag Manager की मदद से, वेब के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा मैन्युअल तरीके से सेट अप की जा सकती है. इसके अलावा, Google टैग का इस्तेमाल करके भी, वेब के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा मैन्युअल तरीके से सेट अप की जा सकती है.
बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करने के बाद आपको क्या दिखेगा
कन्वर्ज़न “स्टेटस” कॉलम में एक नया स्टेटस
बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करने के कुछ दिनों बाद, आपको अपने "स्टेटस" कॉलम में "रिकॉर्डिंग (बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा प्रोसेस हो रही है)" दिखेगा. इसका मतलब है कि हम फ़िलहाल आपके बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा को प्रोसेस कर रहे हैं. जब यह आपके कन्वर्ज़न ऐक्शन में शामिल हो जाएगा, तब आपको इसकी सूचना दी जाएगी.
आपकी रिपोर्टिंग में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का असर दिखने से पहले, इसे तैयार होने में 30 दिन लगेंगे. इस दौरान भी आपकी कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा पहले की तरह काम करेगी. तैयारी पूरी हो जाने के बाद, आपकी रिपोर्ट में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का डेटा भी शामिल किया जाएगा.
बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का असर दिखाने वाला कार्ड
बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा के लर्निंग पीरियड (परफ़ॉर्मेंस का डेटा इकट्ठा करने में लगने वाला समय) के बाद, उन्हें आपकी रिपोर्टिंग में शामिल किया जाएगा. साथ ही, उस कन्वर्ज़न ऐक्शन के कन्वर्ज़न “स्टेटस” कॉलम में, “रिकॉर्डिंग (बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग)” दिखेगा. इसका मतलब है कि हमने आपके कन्वर्ज़न ऐक्शन की रिपोर्टिंग में, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. स्टेटस पर कर्सर घुमाने पर, आपको रिपोर्टिंग में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को शामिल करने की तारीख दिखेगी. साथ ही, आपको कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए, शामिल किए गए कन्वर्ज़न पर पड़ने वाला असर भी दिखेगा. हम आपको कैंपेन टाइप और शामिल किए गए कन्वर्ज़न का प्रतिशत बताएंगे.
रिपोर्ट में शामिल किए गए कन्वर्ज़न पर होने वाले असर को देखने की मंज़ूरी मिलने के बाद, आपको यह कार्ड सिर्फ़ 30 दिनों तक दिखेगा. इसके बाद, स्टेटस “कन्वर्ज़न रिकॉर्ड किया जा रहा है” पर वापस आ जाएगा. स्टेटस पर कर्सर घुमाने पर आपको एक कार्ड दिखेगा. यह कार्ड बताएगा कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को रिकॉर्ड किया जा रहा है, लेकिन अब इसका असर नहीं दिखेगा.