Google का मकसद है कि लोगों के लिए, यात्रा से जुड़ी खोज और बुकिंग के अनुभव को ज़्यादा से ज़्यादा आसान बनाया जाए. हम नई और यूनीक 'क्या-क्या करें' चीज़ें खोजने में लोगों की मदद करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही, हम इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि पार्टनर आसानी से अपने टूर प्रोग्राम, देखने लायक जगहों, और गतिविधियों का प्रमोशन कर सकें, ताकि इनमें दिलचस्पी रखने वाले यात्री आसानी से उनसे जुड़ सकें. 'क्या-क्या करें' सेक्शन की मदद से, पार्टनर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट के ज़रिए, अपनी इन्वेंट्री दिखा सकते हैं. हम इस बात की भी पूरी कोशिश करते हैं कि टूर ऑपरेटर के अलावा, अलग-अलग गतिविधियों और जगहों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले लोगों का, रिज़र्वेशन टेक्नोलॉजी की सेवा देने वालों के साथ बेहतर तालमेल हो.
फ़ायदे
1. Google पर हर दिन यात्रा से जुड़ी खोज करने वाले लाखों लोगों तक पहुंचना
- यात्रियों को बेहतरीन अनुभव देना. उन्हें देखने लायक जगहों और टूर ऑपरेटर के साथ-साथ, दुनिया भर में अलग-अलग गतिविधियों के लिए सुविधाएं देने वाले लोगों से जोड़ना
- ग्राहकों तक पहुंचने और नए ग्राहक हासिल करने के साथ-साथ, यात्रियों के लिए गतिविधियों और देखने लायक जगहों पर क्या-क्या किया जा सकता है, इनके बारे में यात्रियों को आसानी से बताने में पार्टनर की मदद करना
- अलग-अलग प्रॉडक्ट इस तरह दिखाना कि लोग उन्हें आसानी से खोज सकें
2. Google पर अपने टूर प्रोग्राम, देखने लायक जगहों, और गतिविधियों को हाइलाइट करना
- Google पर हर दिन यात्रा से जुड़ी जानकारी ढूंढने वाले करोड़ों लोगों को अपने प्रॉडक्ट दिखाना. लोगों को आपके प्रॉडक्ट दिखाने में मदद करने के लिए, हम हमेशा तैयार हैं. हम आपको Google पर विज्ञापन दिखाने या मुफ़्त में जानकारी देने का विकल्प देते हैं.
- 'क्या-क्या करें' सेक्शन में मौजूद खोज की सुविधा से, Google पर यात्रियों से मुफ़्त में जुड़ना. Google के साथ मिलकर काम करने वाले पार्टनर, यात्रियों को सही समय पर, सही जानकारी के साथ अपनी इन्वेंट्री दिखा सकते हैं. इसमें, देखने लायक जगहों पर जाने के लिए ज़रूरी टिकट, टूर प्रोग्राम, और गतिविधियों की जानकारी शामिल है. इससे यात्रियों को सही समय पर, किसी जगह की गतिविधियों से जुड़ी पूरी और सही जानकारी मिलती है.
- 'क्या-क्या करें' सेक्शन में विज्ञापन दिखाकर, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना. अपनी गतिविधियों का प्रमोशन करने के लिए, Google पर विज्ञापन दिखाएं. अपने प्रॉडक्ट उन यात्रियों को दिखाएं जो अलग-अलग गतिविधियों, टूर प्रोग्राम, और देखने लायक जगहों के बारे में जानकारी खोज रहे हैं. विज्ञापन दिखाने के लिए आपसे पैसे तभी लिए जाएंगे, जब कोई उन पर क्लिक करेगा.
3. Google से सीधे या किसी बुकिंग पार्टनर के ज़रिए जुड़ना
अगर आप टूर ऑपरेटर हैं या आपका काम अलग-अलग गतिविधियों और देखने लायक जगहों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना है, तो हमारी सलाह है कि पहले आप किसी बुकिंग पार्टनर की मदद से Google से जुड़ें.
Google से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:
- पक्का करें कि आपने 'क्या-क्या करें' सेक्शन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं
- 'क्या-क्या करें' सेक्शन की पार्टनरशिप टीम से संपर्क करें और इसमें शामिल होने की अपनी दिलचस्पी के बारे में बताएं
- मंज़ूरी मिलने के बाद, Google के साथ कॉन्टेंट के लाइसेंस के समझौते पर हस्ताक्षर करें. साथ ही, तकनीकी जानकारी रखने वाले किसी व्यक्ति के बारे में बताएं, ताकि Google का कोई तकनीकी खाता मैनेजर, शामिल होने की प्रोसेस में मदद कर सके
बुकिंग पार्टनर जिन्हें अनुमति मिली हुई है
अगर आप टूर ऑपरेटर हैं, आपका काम अलग-अलग गतिविधियों और घूमने-फिरने की जगहों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना है या आपके पास ऐसा बुकिंग सिस्टम है जिसमें 100 से कम ऑपरेटर शामिल हैं, तो हमारी सलाह है कि Google पर अपनी प्रॉपर्टी दिखाने के लिए, आप हमसे सीधे संपर्क करने के बजाय किसी बुकिंग पार्टनर की मदद से जुड़ें. ध्यान दें कि कई और पार्टनर को जोड़ा जा रहा है और जल्द ही उनके नाम सूची में शामिल किए जाएंगे. अगर आपकी पसंद के बुकिंग पार्टनर का नाम इस सूची में नहीं है, तो सीधे उनसे संपर्क करके स्थिति के बारे में जानकारी लें.
अगर आपके साथ पहले से कोई ऐसा बुकिंग पार्टनर काम कर रहा है जिसका नाम सूची में नहीं है, तो उसे डेवलपर गाइड देखने और दिलचस्पी दिखाने वाला यह फ़ॉर्म सबमिट करने के लिए कहें. अगर आपको Google के साथ बतौर बुकिंग पार्टनर काम करना है या आपको लगता है कि हमसे सीधे तौर पर जुड़ना सही है, तो ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.