वीडियो रीच कैंपेन

वीडियो रीच कैंपेन, Google Ads में पहुंच बढ़ाने से जुड़ी अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी पर आधारित होते हैं. बंपर विज्ञापन, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, YouTube Shorts में दिखने वाले विज्ञापन या फ़ीड में विज्ञापन वाले फ़ॉर्मैट की मदद से, ये कैंपेन आपके बजट में ज़्यादा लोगों तक पहुंचते हैं. इस लेख में, वीडियो रीच कैंपेन के काम करने के तरीके और इसे इस्तेमाल करने के फ़ायदों के बारे में बताया गया है. साथ ही, क्रिएटिव से जुड़े दिशा-निर्देश और जानकारी भी दी गई है.

 


वीडियो रीच कैंपेन के फ़ायदे

  • लोगों तक पहुंचने के लक्ष्य हासिल करने में मदद करता है: वीडियो रीच कैंपेन ऐसे ऑप्टिमाइज़ किए जाते हैं जिनसे वे आपके बजट और टारगेटिंग की शर्तों के हिसाब से, ज़्यादा से ज़्यादा यूनीक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच सकें.
  • लोगों तक पहुंचने के लक्ष्य हासिल करने के तरीके को चुनने की सुविधा देता है: तय बजट में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाया जा सकता है: 1. बंपर विज्ञापन, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, YouTube Shorts में दिखने वाले विज्ञापन, और फ़ीड में विज्ञापन वाले फ़ॉर्मैट को बेहतर तरीके से मिला-जुलाकर इस्तेमाल करें. 2. सिर्फ़ स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन में पूरा मैसेज दिखाकर, लोगों तक पहुंचें. 3. बंपर विज्ञापन, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, और स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन वाले फ़ॉर्मैट के अलग-अलग कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देख चुके लोगों तक हर हफ़्ते कई बार पहुंचें.
  • ब्रैंड जागरूकता बढ़ाता है: भले ही, आपने लोगों तक पहुंचने के लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई भी तरीका चुना हो, रीच कैंपेन की मदद से आपका ब्रैंड ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचता है. यह सबसे किफ़ायती तरीका होता है.

 


वीडियो रीच कैंपेन का इस्तेमाल कब करना चाहिए

वीडियो रीच कैंपेन, आपके लिए खास तौर पर तब फ़ायदेमंद हो सकते हैं, जब:

  • ब्रैंड प्रमोटर के तौर पर आपका लक्ष्य, पहुंच हासिल करना या ब्रैंड जागरूकता बढ़ाना हो. साथ ही, कम से कम लागत में ज़्यादा टारगेट ऑडियंस तक पहुंचना हो.
  • आपको ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए, अलग-अलग फ़ॉर्मैट वाले कई कैंपेन सेट अप करने के बजाय, कई विज्ञापन फ़ॉर्मैट वाला एक ही कैंपेन सेट अप करना हो.
  • आपको सिर्फ़ स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों का इस्तेमाल करके लोगों तक पहुंच बनानी हो, ताकि यह पक्का किया जा सके कि उन्हें आपका पूरा मैसेज दिखे.
  • आपको 'विज्ञापन याद रखना' मेट्रिक में सुधार करना हो. साथ ही, विज्ञापन देख चुके लोगों को ही कई बार विज्ञापन दिखाकर, अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं पर विचार करने के लिए उन्हें प्रेरित करना हो.

 


वीडियो रीच कैंपेन कैसे काम करता है

वीडियो रीच कैंपेन की मदद से, अपने लक्ष्य हासिल करने के तरीके चुने जा सकते हैं. इनमें से कोई भी तरीका चुना जा सकता है:

  • “ज़्यादा पहुंच” से, बंपर विज्ञापनों, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों या दोनों विज्ञापन फ़ॉर्मैट को एक ही कैंपेन में इस्तेमाल करके, कम खर्च में ज़्यादा संख्या में यूनीक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा जा सकता है. "अलग-अलग फ़ॉर्मैट वाले विज्ञापन" चालू करने पर, YouTube Shorts में दिखने वाले विज्ञापन और फ़ीड में विज्ञापन वाले फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऐसा करने से, अपने मौजूदा बजट में और भी ज़्यादा उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा जा सकता है.
  • “स्किप न किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापन” विकल्प चुनने से आपको स्किप न किए जा सकने वाले 15 सेकंड तक के इन-स्ट्रीम विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इनमें दर्शकों को आपका पूरा मैसेज दिखाकर, उन तक पहुंचा जाता है.
  • “विज्ञापन दिखाने की फ़्रीक्वेंसी” से, किसी विज्ञापन को पहले देख चुके उपयोगकर्ताओं को हर हफ़्ते एक तय संख्या में दोबारा वही विज्ञापन दिखाया जा सकता है. इसके लिए, बंपर विज्ञापन, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, और स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन वाले फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए जाते हैं.

 


क्रिएटिव से जुड़े दिशा-निर्देश

सुविधा जानकारी
Step 1 हेडलाइन
  • ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण
Step 2 ब्यौरा
  • ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण
Step 3 विज्ञापन में शामिल यूआरएल
  • ज़्यादा से ज़्यादा 70 वर्ण
Step 4 कॉल-टू-ऐक्शन (ज़रूरी नहीं)
  • ज़्यादा से ज़्यादा 10 वर्ण
  • वैकल्पिक तौर पर, ज़्यादा से ज़्यादा 15 वर्णों की हेडलाइन, जिसमें सीटीए शामिल होना चाहिए
 
  सुझाया गया इस्तेमाल किया जा सकने वाला फ़ॉर्मैट कॉलआउट
रिज़ॉल्यूशन

1080 पिक्सल (फ़ुल एचडी)

एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल:

  • 1920 x 1080 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 1080 x 1920 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 1080 x 1080 पिक्सल (स्क्वेयर)

720 पिक्सल (स्टैंडर्ड एचडी)

कम से कम पिक्सल:

  • 1280 x 720 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 720 x 1280 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 480 x 480 पिक्सल (स्क्वेयर)

एसडी के लिए कम से कम पिक्सल:

  • 640 x 480 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 480 x 640 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 480 x 480 पिक्सल (स्क्वेयर)
हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी के विज्ञापन दिखाने के लिए, एसडी का इस्तेमाल न करें
आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात)
  • हॉरिज़ॉन्टल के लिए 16:9
  • वर्टिकल के लिए 9:16
  • स्क्वेयर के लिए 1:1
  • हॉरिज़ॉन्टल के लिए 4:3 (एसडी)
  • वर्टिकल के लिए 2:3
हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी के विज्ञापन दिखाने के लिए, एसडी का इस्तेमाल न करें
फ़ॉर्मैट .MPG (MPEG-2 या MPEG-4) .WMV, .AVI, .MOV, .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm, और HEVC (h265) YouTube पर MP3, WAV या PCM जैसी ऑडियो फ़ाइलें नहीं चलाई जा सकतीं
फ़ाइल का साइज़ 256 जीबी - -

ज़्यादा पहुंच के लिए कंपोज़िशन

  • स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन
  • बंपर विज्ञापन
  • फ़ीड में वीडियो विज्ञापन
  • YouTube Shorts में दिखने वाले विज्ञापन

वीडियो विज्ञापन के ओरिएंटेशन और उनके लिए सबसे सही अवधि:

  • (1) हॉरिज़ॉन्टल :15 और (1) हॉरिज़ॉन्टल :06
  • (1) वर्टिकल :06-:60
  • स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापन: यह कितना भी लंबा हो सकता है
  • बंपर विज्ञापन: यह कितना भी लंबा हो सकता है <:06
  • फ़ीड में वीडियो विज्ञापन: यह कितना भी लंबा हो सकता है
  • YouTube Shorts में दिखने वाले वीडियो विज्ञापन: इनकी अवधि कुछ भी हो सकती है (वर्टिकल ओरिएंटेशन इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है)
     
सुझाए गए ओरिएंटेशन और विज्ञापन की अवधि के हिसाब से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली सभी इन्वेंट्री पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं

विज्ञापन दिखाने की फ़्रीक्वेंसी के लिए कंपोज़िशन

  • स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन
  • स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन
  • बंपर विज्ञापन

वीडियो विज्ञापन के ओरिएंटेशन और उनके लिए सबसे सही अवधि:

  • कम से कम (1) हॉरिज़ॉन्टल :15 और (1) हॉरिज़ॉन्टल :06
  • स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन: हॉरिज़ॉन्टल ओरिएंटेशन वाला वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है
  • स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन: हॉरिज़ॉन्टल :06-:15 (कुछ मार्केट में :06-:20)
  • बंपर विज्ञापन: हॉरिज़ॉन्टल ≤:06

 

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13330103620417277950
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false