लिंक किए गए खाते मैनेज करना

जब खुदरा दुकानदार Merchant Center खाते को Google Ads खाते से जोड़ते हैं, तो वे दोनों में से किसी भी प्लैटफ़ॉर्म से न्योता भेजकर प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.

न्योता किसी भी समय रद्द किया जा सकता है या फिर से भेजा जा सकता है. इसके अलावा, न्योता स्वीकार हो जाने के बाद भी, आप जब चाहें इन खातों को अलग कर सकते हैं. Merchant Center या Google Ads खाते में से किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर जाकर ऐसा किया जा सकता है.

इस लेख में ऊपर दिए गए बदलावों को करने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

Merchant Center में जाकर खाता जोड़ने के अनुरोध को रद्द करना

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. Merchant Center खाते में, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. Google Ads टैब में आपको अनुरोध दिखेगा. इसमें Google Ads खाता और उसका ग्राहक आईडी दिया होगा.
  4. दाईं ओर मौजूद, अनुरोध रद्द करें पर क्लिक करें.
  5. जब आपसे कहा जाए, तब जारी रखें पर क्लिक करें.

Merchant Center में जाकर खाते अलग करना

  1. Merchant Center खाते में, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  2. "अपने Google Ads खाते" या "अन्य Google Ads खाते" पर जाएं.
  3. आप जिस खाते को अलग करना चाहते हैं उस पर जाकर, अलग करें पर क्लिक करें.

Google Ads में जाकर खाते अलग करना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. खाते में ऊपर दाईं ओर कोने में मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. “सेट अप” में, लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  4. “Google Merchant Center” में, ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें.
  5. उस खाते पर जाएं जिसे आप अलग करना चाहते हैं, फिर अलग करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14436074148951933057
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false