कैंपेन के कुल बजट के बारे में जानकारी

फ़िलहाल, कैंपेन के लिए कुल बजट तय करने की सुविधा सिर्फ़ वीडियो कैंपेन के लिए दी गई है, क्योंकि इनके शुरू और खत्म होने की तारीख पहले से तय होती है.

अगर आप यह पहले से ही जानते हैं कि पूरे वीडियो कैंपेन पर कितनी रकम खर्च होगी, तो आप उसका कुल बजट तय कर सकते हैं. अपना नया वीडियो कैंपेन बनाते समय, आप "कैंपेन का कुल बजट" वाला विकल्प चुन सकते हैं.

ध्यान रखें कि कैंपेन बनने के बाद, चुने गए बजट के टाइप में बदलाव नहीं किया जा सकता.

Google Ads, कैंपेन चलने के दौरान आपके कुल बजट को समान रूप से खर्च करने की कोशिश करेगा. साथ ही, उसकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ज़्यादा और कम ट्रैफ़िक वाले दिनों का ध्यान भी रखेगा. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपके वीडियो कैंपेन को सोमवार और मंगलवार को कम व्यू मिलते हैं और शनिवार और रविवार को ज़्यादा व्यू मिलते हैं. Google Ads परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपके सभी बजट लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए उन दिनों ज़्यादा रकम खर्च करेगा, जब आपके वीडियो को ज़्यादा व्यू मिलने की संभावना होगी.

ध्यान दें: आपका बजट कम है, लेकिन ज़्यादा बिड वाली ब्रॉड टारगेटिंग चुनने पर, कैंपेन में ओवर डिलीवरी हो सकती है.

कैंपेन की कुल बजट सुविधा का इस्तेमाल करने पर आपको सिर्फ़ कैंपेन के लिए डाली गई रकम का ही बिल भेजा जाएगा. भले ही, Google Ads आपके बजट से ज़्यादा रकम के व्यू या इंप्रेशन दिखाए.

 


इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7719791425079935113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false