सीज़न के मुताबिक बिड घटाना या बढ़ाना, एक बेहतर टूल है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि आगे होने वाले इवेंट, जैसे कि प्रमोशन या बिक्री के लिए कन्वर्ज़न रेट कितना हो सकता है. इस जानकारी का इस्तेमाल, स्मार्ट बिडिंग की रणनीति में किया जा सकता है.
सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब आपको लगता है कि कन्वर्ज़न रेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि स्मार्ट बिडिंग की रणनीति में पहले से ही सीज़न के मुताबिक होने वाले इवेंट को मैनेज किया जाता है. सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल, एक से सात दिन तक के छोटे इवेंट के लिए बेहतर विकल्प हैं. अगर इन टूल को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाए (एक समय पर 14 दिन से ज़्यादा के लिए), तो हो सकता है वे अच्छा परफ़ॉर्म न कर पाएं.
फ़िलहाल, सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल, टारगेट आरओएएस और टारगेट सीपीए बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले सर्च, शॉपिंग, और डिसप्ले कैंपेन के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ये टूल उन परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन और ऐप्लिकेशन (बीटा वर्शन) कैंपेन के लिए भी उपलब्ध हैं जो बिडिंग की सभी रणनीतियों का इस्तेमाल करते हैं.
सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल को बनाने का तरीका जानें.
यह कैसे काम करता है
सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाला टूल तैयार करने का मतलब है कि कन्वर्ज़न रेट में होने वाला अडजस्टमेंट (उसे बढ़ाना या कम करना) शेड्यूल किया जा रहा है. इससे, आने वाले इवेंट से जुड़े संभावित बदलावों के बारे में पता चलता है.
उदाहरण के लिए, अगर आपको तीन दिन की सेल में कन्वर्ज़न की दर 50% तक बढ़ने की उम्मीद है, तो सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल को इस तरह तैयार किया जा सकता है कि उससे उन तीन दिनों में कन्वर्ज़न की दर 50% तक बढ़ जाए. आपके कैंपेन, इवेंट के दौरान अपनी बिड को ऑप्टिमाइज़ करेंगे और इवेंट खत्म होने के बाद प्री-अडजस्ट परफ़ॉर्मेंस पर वापस आ जाएंगे. प्रमोशन खत्म होने के बाद, नेगेटिव अडजस्टमेंट की ज़रूरत नहीं होगी.
कई खातों के लिए, सीज़न के मुताबिक बिड को घटाना या बढ़ाना
किसी एक Google Ads मैनेजर खाते से, सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल तैयार किए जा सकते हैं. साथ ही, हर क्लाइंट खाते में बदलाव करने के बजाय, कई क्लाइंट खातों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आने वाले किसी बिक्री इवेंट का असर, कई ग्राहक खातों पर पड़ता है. सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल का इस्तेमाल करते समय, इनमें से किसी एक को शामिल करने के लिए दायरा चुनें:
- फ़िलहाल, इस मैनेजर खाते से जुड़े सभी खातों में कैंपेन का टाइप
- खास कैंपेन
सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल, हर क्लाइंट खाते में दिखेंगे और लागू किए जाएंगे. क्लाइंट खातों में किए गए बदलाव, मैनेजर लेवल पर भी दिखेंगे.