'ब्रैंड पर असर' की स्टडी के लिए, ऐक्सेलरेटेड मेज़रमेंट के बारे में जानकारी

ऐक्सेलरेटेड मेज़रमेंट की मदद से, ब्रैंड पर असर की स्टडी में, सर्वे के जवाबों को तेज़ी से इकट्ठा किया जाता है. साथ ही, लिफ़्ट के सही नतीजे मिलने लायक जवाब इकट्ठा होने पर, यह स्टडी पूरी हो जाती है. ब्रैंड पर असर की स्टडी पूरी होने के बाद कभी भी, कैंपेन का फिर से आकलन किया जा सकता है. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि समय के साथ परफ़ॉर्मेंस में कोई सुधार हुआ है या नहीं.

इस लेख में, ब्रैंड पर असर की स्टडी के लिए, ऐक्सेलरेटेड मेज़रमेंट के काम करने के तरीके के बारे में बताया गया है.


ब्रैंड पर असर की ऐक्सेलरेटेड स्टडी के लिए, "मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों" वाले कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना

ब्रैंड पर असर की स्टडी बनाते समय, आपको पेज की दाईं ओर "मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों" वाला कैलकुलेटर दिखेगा. यह कैलकुलेटर बताएगा कि आपकी स्टडी, बजट की ज़रूरी शर्तें पूरी करती है या नहीं और वह विज्ञापन के ब्रैंड पर असर के लिए मान्य है या नहीं.

बजट की ज़रूरी शर्तें पूरी करने से, आपके ब्रैंड पर असर की स्टडी के लिए नतीजे पाने की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. ब्रैंड पर असर की स्टडी के नतीजे दूसरी वजहों पर निर्भर करते हैं. जैसे, आपका कैंपेन कितने उपयोगकर्ताओं तक पहुंचता है.

“मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों” के कैलकुलेटर को समझना

"मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों" के कैलकुलेटर की मदद से आपको यह जानकारी मिल सकती है कि ब्रैंड पर असर की स्टडी, ज़रूरी बजट की शर्तें पूरी करती है या नहीं. साथ ही, इससे आपको ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए अपने कैंपेन में सही बदलाव करने के बारे में भी जानकारी मिलती है. आपको कैलकुलेटर के बाईं ओर “इकट्ठा किए गए सर्वे के जवाब” का सेक्शन दिखेगा. यह सेक्शन “मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों” वाले कैलकुलेटर में दिखने वाली कुछ जानकारी तय करता है.

“इकट्ठा किए गए सर्वे के जवाब” सेक्शन और “मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तें” वाले कैलकुलेटर में दिख रही जानकारी के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करें.

सर्वे के जवाब इकट्ठा करना

"शुरू होने की तारीख: [Date]"

यह वह तारीख है जब आपकी स्टडी चलनी शुरू हो जाएगी.

अगर हमने आपकी ब्रैंड पर असर की स्टडी का आकलन करना शुरू कर दिया है (उदाहरण के लिए, हमें एक या उससे ज़्यादा जवाब मिले हैं), तो “सर्वे शुरू होने की तारीख” उस तारीख को लॉक हो जाएगी जब सर्वे का पहला जवाब मिला था. कैंपेन जोड़ने या हटाने पर भी तारीख नहीं बदलेगी. साथ ही, कैंपेन रोकने या दोबारा चलाने का भी इस पर असर नहीं होगा.

अगर हमने आपकी ब्रैंड पर असर की स्टडी का आकलन करना नहीं शुरू किया है, तो “सर्वे शुरू होने की तारीख” ब्रैंड पर असर की स्टडी से जुड़े सभी कैंपेन की शुरू होने की तारीखों के आधार पर होगी:

  • अगर सभी कैंपेन बाद की किसी तारीख से शुरू होते हैं: कैंपेन सेटिंग में दिख रही तारीख, स्टडी में शामिल सभी कैंपेन की सबसे पहले आने वाली, शुरू होने की तारीख है.
  • अगर सभी कैंपेन खत्म हो गए हैं: कैंपेन सेटिंग में दिख रही तारीख आज की तारीख होगी, भले ही कैंपेन खत्म हो गया हो. अगर आप मौजूदा कैंपेन के खत्म होने की तारीख में बदलाव करते हैं या नया कैंपेन जोड़ते हैं, तो तारीख कैंपेन शुरू होने की नई तारीख में अपडेट हो जाएगी.
  • अगर आपके कैंपेन चालू हैं: कैंपेन सेटिंग में आज की तारीख होगी.
अगर आपके कैंपेन की सेटिंग में, कैंपेन शुरू होने की तारीख गुज़र चुकी है, तो उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. साथ ही, आप ब्रैंड पर असर की स्टडी के लिए कोई आने वाली तारीख भी शेड्यूल नहीं कर पाएंगे. अगर आप अपने ब्रैंड पर असर की स्टडी को आने वाले समय में शेड्यूल करना चाहते हैं, तो मौजूदा स्टडी को रोकें और फिर एक नया कैंपेन और स्टडी बनाएं. ब्रैंड पर असर की नई स्टडी, नए कैंपेन की शुरू होने की तारीख का इस्तेमाल करेगी.

"स्टडी का कुल समय: आम तौर पर, 14 दिन से कम"

खर्च की ज़रूरी शर्तें, पहले 10 दिन के अंदर पूरी होनी चाहिए, लेकिन हम आपको 10 दिन के बाद भी जवाब इकट्ठा करने की अनुमति देते हैं. हालांकि, हम नतीजों की गारंटी नहीं देते हैं, लेकिन ज़्यादातर स्टडी को इस समय सीमा के अंदर नतीजे मिल जाते हैं. हम यह मानकर चलते हैं कि वे पहले 10 दिन में 10 दिन तक खर्च करने की ज़रूरी शर्त पूरी करते हैं.

मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तें

"ब्रैंड पर असर: मान्य" या "ब्रैंड पर असर: अमान्य"

मंज़ूरी देने वाले मैसेज से आप यह जान सकते हैं कि आपकी ब्रैंड पर असर की स्टडी, 10 दिन के अंदर ज़रूरी बजट की शर्त पूरी करेगी या नहीं. अगर आपका कैंपेन ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो आपको अपने कैंपेन के ब्रैंड पर असर के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करने से जुड़ी सलाह दिखेगी.

सलाह विवरण
सर्वे के लिए कम मेट्रिक इस्तेमाल करें आपके सवालों की संख्या के आधार पर बजट कम या ज़्यादा हो जाता है. सवाल हटाने से आप ज़रूरी बजट कम कर सकते हैं.
कैंपेन चालू करें अगर आपने अपना कैंपेन रोक दिया है या आपका कैंपेन पूरा हो गया है, तो कैलकुलेटर में “आपका बजट” सेक्शन में शून्य डॉलर का बजट दिखेगा. जब आप कैंपेन दोबारा शुरू करेंगे, तो बजट, चालू बजट रकम में अपडेट हो जाता है.
अपना कैंपेन बजट बढ़ाएं पक्का करें कि 10 दिन के अंदर आपके सभी कैंपेन का कुल बजट, ज़रूरी बजट से ज़्यादा हो गया है. अगर ऐसा नहीं है, तो आपको कैंपेन का बजट बढ़ाना होगा. 

"ज़रूरी बजट: X डॉलर"

यह वह रकम है जिसे आपको स्टडी शुरू होने की तारीख के बाद 10 दिन के अंदर खर्च करनी होगी. (आप अपने ज़रूरी बजट को कम समय में भी खर्च कर सकते हैं. साथ ही, ज़रूरत के मुताबिक जवाब मिलते ही आप सर्वे के नतीजे पा सकते हैं.)

"X डॉलर"

आपके सवालों की संख्या (ज़्यादा से ज़्यादा तीन) और आपके कैंपेन के देश के आधार पर, कुल बजट अपडेट करने की ज़रूरत होती है.

आप इस टेबल की मदद से, किसी खास बजट बकेट में आने वाले देशों को देख सकते हैं:

मापे गए सवालों की संख्या देश A देश B देश C
एक सवाल 5,000 डॉलर 10,000 डॉलर 15,000 डॉलर
दो सवाल 10,000 डॉलर 20,000 डॉलर 30,000 डॉलर
तीन सवाल 20,000 डॉलर 60,000 डॉलर 60,000 डॉलर

देश A

  • अफ़गानिस्तान
  • अल्बानिया
  • अल्ज़ीरिया
  • अमेरिकन समोआ
  • अंडोरा
  • अंगोला
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अर्जेंटीना
  • आर्मेनिया
  • अज़रबैजान
  • बहामाज़
  • बहरीन
  • बांग्लादेश
  • बारबाडोस
  • बेलारूस
  • बेलीज़
  • बेनिन
  • बरमूडा
  • भूटान
  • बोलिविया
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बोत्सवाना
  • ब्राज़ील
  • ब्रुनेई
  • बुल्गारिया
  • बुर्किना फ़ासो
  • बुरूंडी
  • कंबोडिया
  • कैमरून
  • केप वर्ड
  • केमैन आइलैंड्स
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • चाड
  • चिली
  • चीन
  • कोलंबिया
  • कोमोरोस
  • कुक द्वीप समूह
  • कोस्टा रिका
  • आइवरी कोस्ट
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • कॉन्गो गणराज्य
  • डोमिनिका
  • डोमिनिक गणराज्य
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सैल्वाडोर
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • इरिट्रिया
  • एस्टोनिया
  • इथियोपिया
  • फ़ॉकलैंड द्वीप समूह
  • माइक्रोनेशिया संघीय राज्य
  • फ़िजी
  • गैबॉन
  • जॉर्जिया
  • घाना
  • जिब्राल्टर
  • ग्रीनलैंड
  • ग्रेनाडा
  • गुआडलूप
  • ग्वाम
  • ग्वाटेमाला
  • गिनी
  • गिनी-बिसाऊ
  • गर्नसी
  • गुयाना
  • हैती
  • होंडुरस
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • इराक
  • आइल ऑफ़ मैन
  • जमैका
  • जर्सी
  • जॉर्डन
  • कज़ाकिस्तान
  • केन्या
  • किरिबाती
  • कोसोवो
  • कुवैत
  • किर्गिस्तान
  • लाओस
  • लातविया
  • लेबनान
  • लेसोथो
  • लाइबेरिया
  • लीबिया
  • लिख्टेंस्टाइन
  • लिथुऐनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मकाओ
  • मैडागास्कर
  • मलावी
  • मलेशिया
  • मालदीव
  • माली
  • माल्टा
  • मार्शल द्वीप समूह
  • मॉरिटेनिया
  • मॉरीशस
  • मेक्सिको
  • माइक्रोनेशिया
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • मंगोलिया
  • मॉन्टेनेग्रो
  • मोरक्को
  • मोज़ाम्बिक
  • म्यांमार
  • नामीबिया
  • नौरू
  • नेपाल
  • नीदरलैंड्स
  • न्यू कैलेडोनिया
  • निकारागुआ
  • नाइजर
  • नाइजीरिया
  • नियू
  • उत्तरी मैसेडोनिया
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • ओमान
  • पाकिस्तान
  • पलाऊ
  • फ़िलिस्तीन
  • पनामा
  • पैराग्वे
  • पापुआ न्यू गिनी
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • प्योर्टो रीको
  • रोमानिया
  • रूस
  • रवांडा
  • सेंट किट्स और नेविस
  • सैन मरिनो
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सऊदी अरब
  • समोआ
  • सेनेगल
  • सर्बिया
  • सेशेल्ज़
  • सिएरा लियॉन
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • सोमालिया
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • श्रीलंका
  • स्वाज़ीलैंड
  • ताजिकिस्तान
  • तंज़ानिया
  • थाईलैंड
  • पूर्वी तिमोर
  • टोगो
  • टोकेलौ
  • टोंगा
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • तुर्की
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्कमेनिस्तान
  • टूवालू
  • यूक्रेन
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • युगांडा
  • उरुग्वे
  • उज़्बेकिस्तान
  • वानूआटू
  • वेटिकन सिटी राज्य
  • वियतनाम
  • वॉलिस और फ़्यूचूना
  • यमन
  • ज़ाम्बिया
  • ज़िम्बाब्वे

देश B

  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • क्रोएशिया
  • जिबूटी
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • आयरलैंड
  • इज़राइल
  • मार्टीनीक
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे
  • सिएरा लियॉन
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • ताइवान
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • यूएस वर्जिन आइलैंड्स

देश C

  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • डेनमार्क
  • इटली
  • जापान
  • कतर
  • दक्षिण कोरिया
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ज़रूरी बजट की गिनती डॉलर में की जाती है. अगर आपका Google Ads खाता डॉलर के बजाय किसी दूसरी मुद्रा में है, तो एक्सचेंज रेट और आपके खाते की मुद्रा के आधार पर, आपके खाते में बजट की ज़रूरी शर्तों में बदलाव किया जाएगा. हमारी बजट की शर्तें रीयल टाइम में अपडेट नहीं की जाती हैं, इसलिए अगर आप एक्सचेंज रेट की गिनती के लिए किसी दूसरे टूल का इस्तेमाल करते हैं, तो आप मैन्युअल तरीके से जिस रकम का हिसाब लगाएंगे वह Google Ads में दिखाए गए हमारे बजट से मेल नहीं खाएगी.
  • अगर आप अलग-अलग बजट बकेट में आने वाले कई देशों को टारगेट कर रहे हैं, तो हम आपका बजट तय करने के लिए, सबसे ज़्यादा बजट बकेट में आने वाले देश का इस्तेमाल करेंगे. अगर आप किसी ऐसे देश को टारगेट कर रहे हैं जो यहां नहीं दिया गया है या आप किसी खास देश को टारगेट नहीं कर रहे हैं, तो हम डिफ़ॉल्ट रूप से सबसे ज़्यादा बजट वाला बकेट चुनते हैं.

"[date] से पहले खर्च करना"

ज़रूरी बजट के खत्म होने की तारीख. इस तारीख में शुरू होने की तारीख शामिल है और यह 10 दिन की ज़रूरी शर्तें पूरी करती है. उदाहरण के लिए, अगर शुरू होने की तारीख 1 जनवरी है, तो खत्म होने की तारीख 10 जनवरी होगी. ध्यान रखें कि यह दिन आपके "शुरू होने की तारीख" से हमेशा 10 दिन बाद का होगा, भले ही आप अपने बजट को कम दिन में खर्च करने की योजना बना रहे हों. आप खत्म होने की तारीख के कुछ दिन बाद भी जवाब इकट्ठे कर सकते हैं.

"आपका बजट: Y डॉलर"

आपके बजट की गिनती के लिए, हम आपकी स्टडी के 10 दिन के लिए तय की गई कुल रकम देखते हैं. यहां कुछ उदाहरणों की मदद से बताया गया है कि यह कैसे काम करता है. मान लें कि नीचे दिए गए उदाहरणों में ज़रूरी खर्च (Y डॉलर) 10 डॉलर है. दो कैंपेन हैं: कैंपेन A और कैंपेन B.

आपके अब तक का खर्च या अब तक की गई स्टडी में किया गया खर्च, “मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों” के कैलकुलेटर में शामिल नहीं होता है. यह सिर्फ़ कैंपेन का बजट और स्टडी की तारीखें ही देखता है.

पहला उदाहरण

  • कैंपेन A 10 दिन से ज़्यादा का है.
  • कैंपेन A का रोज़ का बजट 1 डॉलर है और यह 20 दिन तक चलेगा.
  • पूरा बजट पाने के लिए, हम रोज़ के बजट को 10 से गुणा करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि कैंपेन 10 दिन से ज़्यादा समय से चल रहा है. इस मामले में: 1 डॉलर x 10 दिन = 10 डॉलर.
  • कैंपेन विज्ञापन के ब्रैंड पर असर की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है.

दूसरा उदाहरण 

  • कैंपेन A सिर्फ़ एक दिन के लिए चल रहा है.
  • कैंपेन A का रोज़ का बजट 10 डॉलर है और यह एक दिन के लिए चलेगा.
  • पूरा बजट पाने के लिए, हम रोज़ के बजट को स्टडी की तारीखों के दौरान कैंपेन चलने के दिनों की संख्या से गुणा करते हैं. ऐसा तब किया जाता है, जब कैंपन 10 दिन से कम का होता है. इस मामले में: 10 डॉलर x 1 दिन = 10 डॉलर.
  • कैंपेन विज्ञापन के ब्रैंड पर असर की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है.

तीसरा उदाहरण 

  • कैंपेन A का रोज़ का बजट पांच डॉलर का है और वह पांच दिन के लिए चल रहा है.
  • कैंपेन B का रोज़ का बजट एक डॉलर है और वह पांच दिन के लिए चल रहा है.
  • पूरा बजट पाने के लिए, हम दोनों कैंपेन के लिए रोज़ के बजट को स्टडी की तारीखों के दिनों की संख्या से गुणा करते हैं. इस मामले में: 2 (1 डॉलर x 5 दिन) = 10 डॉलर. हम दोनों कैंपेन का बजट जोड़ देते हैं. हम यह मानते हैं कि दोनों कैंपेन के 5 दिन, ब्रैंड पर असर की इस स्टडी के 10 दिन की अवधि में शामिल होते हैं.
  • कैंपेन विज्ञापन के ब्रैंड पर असर की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

चौथा उदाहरण

  • कैंपेन A का रोज़ का बजट पांच डॉलर का है और वह पांच दिन के लिए चल रहा है.
  • कैंपेन B का रोज़ का बजट भी एक डॉलर है, लेकिन कैंपेन शुरू होने की तारीख ब्रैंड पर असर की स्टडी के आठवें दिन की है. कैंपेन के खत्म होने की तारीख, ब्रैंड पर असर की स्टडी की तारीखों के बाहर की है.
  • पूरा बजट पाने के लिए, हम दोनों कैंपेन के लिए रोज़ के बजट को स्टडी में शामिल होने वाले दिनों की संख्या से गुणा करते हैं. कैंपेन A पांच दिन का है और स्टडी की समय सीमा में आता है, इसलिए बजट 1 डॉलर x 5 दिन = 5 डॉलर का है. हालांकि, कैंपेन B स्टडी के सिर्फ़ आखिरी तीन दिन के लिए चलेगा (आंठवे दिन से), इसलिए बजट 1 डॉलर x 3 दिन = 3 डॉलर का होगा. जब आप कैंपेन A (पांच डॉलर) और कैंपेन B (तीन डॉलर) को जोड़ते हैं, तो कुल आठ डॉलर होते हैं.
  • कैंपेन विज्ञापन के ब्रैंड पर असर की ज़रूरी शर्तें नहीं पूरी करता है. ऐसे दिन जो ब्रैंड पर असर की स्टडी की तारीखों के बाहर के होते हैं उन्हें बजट से जुड़ी शर्तों में नहीं गिना जाता है.
    • अपवाद: अगर कैंपेन B (या A) का रोज़ का बजट एक डॉलर से ज़्यादा था, तो हो सकता है कि कैंपेन, विज्ञापन के ब्रैंड पर असर की ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. उदाहरण के लिए, अगर कैंपेन B के लिए रोज़ का बजट दो डॉलर था, तो यह 2 डॉलर x 3 = 6 डॉलर होगा. जब आप कैंपेन A (पांच डॉलर) और कैंपेन B (छह डॉलर) के बजट जोड़ते हैं, तो कुल रकम 11 डॉलर हो जाती है. यह रकम बजट की शर्तों को पूरा करती है.

चेतावनी: अगर आप कैंपेन के कुल बजट का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने कैंपेन के खत्म होने की तारीख बढ़ाने से आपकी स्टडी मान्य नहीं रहेगी 

अपनी कैंपेन सेटिंग में, अगर आप ब्रैंड पर असर के रोज़ के बजट की गिनती के लिए रोज़ के बजट के बजाय, कैंपेन के कुल बजट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हम कैंपेन के कुल बजट को आपके कैंपेन के दिनों की संख्या से भाग देते हैं. जब आप अपने ब्रैंड पर असर की स्टडी सेट अप करते हैं, तो जहां आप अपने कैंपेन चुनते हैं वहां "बजट" कॉलम में टेबल में रोज़ का बजट दिखेगा. उदाहरण के लिए, एक डॉलर.

उदाहरण के लिए, अगर आपके कैंपेन का कुल बजट 50 डॉलर है और कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख में 10 दिन का अंतर है, तो रोज़ का बजट पांच डॉलर होगा. 

अगर आप कैंपेन के कुल बजट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि तारीख खत्म होने के बाद कैंपेन बढ़ाने से आपके रोज़ का बजट कम हो सकता है. साथ ही, आपका कैंपेन ब्रैंड पर असर की स्टडी के लिए मान्य नहीं होगा.

कैंपेन खत्म होने की तारीख आगे बढ़ाने और रोज़ के बजट की फिर से गिनती का उदाहरण

आपके कैंपेन का कुल बजट 50 डॉलर है और कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख में 10 दिन का अंतर है. आप अपने कैंपेन के खत्म होने की तारीख आगे बढ़ाते हैं और अब आपके कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख में 50 दिन का अंतर है. इस वजह से, रोज़ का बजट अब एक डॉलर (50 डॉलर/50 दिन) है. साथ ही, आपका कैंपेन अब विज्ञापन के ब्रैंड पर असर के लिए भी मान्य नहीं होगा.


ब्रैंड पर असर की स्टडी के नतीजे

ब्रैंड पर असर की स्टडी में जल्द से जल्द नतीजे मिलते हैं, लेकिन कैंपेन की वॉल्यूम से तय होता है कि हम कितनी तेज़ी से नतीजे इकट्ठा कर सकते हैं. बजट बांटने और खर्च के लक्ष्यों को ज़्यादा सुविधाजनक बनाने के मकसद से, हम बजट की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए 10 दिन का समय देते हैं. ब्रैंड पर असर की स्टडी, इंप्रेशन दिखने और उपयोगकर्ता को सर्वे दिखाए जाने के समय में अंतर की वजह से, कम समय के लिए नतीजे इकट्ठा करना जारी रख सकती है. यह अवधि आम तौर पर 14 दिन से कम होती है.

नियम और शर्तें

नतीजे, ऊपर दी गई "मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों" के सेक्शन में बताई गई शर्तों के आधार पर जारी होते हैं. अगर आपकी लिफ़्ट 2% से ज़्यादा है, तो हमें आपके नतीजे रिपोर्ट करने के लिए, सर्वे के कम जवाब चाहिए. अगर आपकी लिफ़्ट 2% से कम है, तो हमें सर्वे के ज़्यादा जवाबों की ज़रूरत होगी.

जवाब के वॉल्यूम को रीयल-टाइम में रिपोर्ट किया जाता है. हम आपको Google Ads में नतीजे दे सकते हैं या नहीं, इसके लिए हम ऐसे लिफ़्ट और जवाबों की संख्या देखते हैं जिनका पता लगाया जा सके. अगर ब्रैंड पर असर की स्टडी चल रही है, तो इन चीज़ों के आधार पर प्रगति देखी जा सकेगी:

प्रगति आपको Google Ads में क्या दिखता है
50% से कम "डेटा काफ़ी नहीं है"
50% से 100% के बीच अगर आंकड़ों के हिसाब से कोई पॉज़िटिव लिफ़्ट अहम है, तो हम उसे रिपोर्ट करेंगे. अगर ऐसा नहीं है, तो हम “डेटा काफ़ी नहीं है” रिपोर्ट करेंगे.
100% अगर आंकड़ों के हिसाब से कोई पॉज़िटिव लिफ़्ट अहम है, तो हम उसे रिपोर्ट करेंगे. अगर ऐसा नहीं है, तो हम “कोई लिफ़्ट नहीं मिली” रिपोर्ट करेंगे.

फिर से आकलन करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

'ब्रैंड पर असर' की एक्सेलरेटेड स्टडी पूरी होने बाद, आप प्रॉडक्ट या ब्रैंड का फिर से आकलन करने के लिए, नई स्टडी जोड़ सकते हैं. 'ब्रैंड पर असर' की ऐक्सेलरेटेड स्टडी के लिए, आप फिर से आकलन करने की सुविधा की मदद से यह देख सकते हैं कि समय के साथ लिफ़्ट की परफ़ॉर्मेंस में बदलाव किस तरह हुए. इस स्टडी के लिए सर्वे के जवाब, मांग के आधार पर इकट्ठा किए जाते हैं. हम फिर से आकलन करने की सुविधा का इस्तेमाल तब करने का सुझाव देते हैं, जब यह आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड के लिए सबसे ज़रूरी हो. जैसे: जब आप किसी कैंपेन में नए क्रिएटिव जोड़ते हैं या जब आप किसी कैंपेन में किसी खास पल को हाइलाइट करना चाहते हैं.

उदाहरण

आने वाली गर्मियों में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म की विचार लिफ़्ट का आकलन करने के लिए, कोई फ़िल्म स्टूडियो, फ़िल्म के रिलीज़ होने से आठ हफ़्ते पहले, 'ब्रैंड पर असर' की एक्सेलरेटेड स्टडी लॉन्च करता है. 'ब्रैंड पर असर' की स्टडी पूरी होने के बाद, स्टूडियो अपने मौजूदा कैंपेन में 30 सेकंड की नई क्लिप जोड़ता है. इसके बाद, फ़िल्म के लिए विचार लिफ़्ट का फिर से आकलन करता है.
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट चुनें.
  3. आप जिस प्रॉडक्ट या ब्रैंड का फिर से आकलन करना चाहते हैं उसे चुनें. आपकी मौजूदा स्टडी पूरी होनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि आकलन करने की कोई और सुविधा नहीं है. 
  4. अपने प्रॉडक्ट या ब्रैंड में, 'ब्रैंड पर असर' की स्टडी की टेबल में, प्लस बटन पर क्लिक करके नई स्टडी बनाएं.
  5. अगर ज़रूरी हो, तो अपने सर्वे के सवालों में और बदलाव करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें. इससे, फिर से आकलन करने की सुविधा के लिए, 'ब्रैंड पर असर' की नई स्टडी शुरू होगी.
  7. 'ब्रैंड पर असर' की स्टडी शुरू करने के बाद, आप अपने प्रॉडक्ट या ब्रैंड में, 'ब्रैंड पर असर' की स्टडी की टेबल में स्थिति देख सकते हैं.

ईमेल अपडेट मिल रहे हैं

ईमेल सूचनाएं तब भेजी जाती हैं, जब ब्रैंड पर असर की स्टडी पूरी हो जाती है या स्टडी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं कर पाती और इस वजह से जवाब इकट्ठा नहीं कर सकती. अगर आपके कैंपेन में ऐसे बदलाव किए गए हैं जिनकी वजह से स्टडी का बजट, तय की गई कम से कम रकम से कम है, तो जवाब इकट्ठा नहीं हो सकता.

Google Ads खाते का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं के ईमेल पते पर सूचनाएं भेजी जाती हैं. उन ईमेल पतों पर ईमेल नहीं भेजे जाएंगे जहां “परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग” का विकल्प बंद होता है. ईमेल सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यह मेरे ब्रैंड पर असर की स्टडी का दूसरा दिन है और मेरी प्रगति 95% है. मुझसे अब भी एक ऐसा बजट जोड़ने के लिए कहा जा रहा है जो स्टडी की बची हुई अवधि के लिए खर्च की ज़रूरत को पूरा करता हो. क्या यह सही दिखा रहा है कि मुझे अब भी कितना खर्च करना होगा?

आपको 10 दिनों में ज़रूरी खर्च करना होगा, ताकि आपको 100% तक पहुंचने का सबसे अच्छा मौका मिल सके. अगर 100% के लक्ष्य तक जल्दी पहुंचा जाता है, तो उस पॉइंट के बाद अपने हिसाब से बजट में बदलाव किया जा सकता है, भले ही यह स्टडी का दूसरा दिन ही क्यों न हो. हालांकि, 100% तक पहुंचने से पहले आपको बजट में बदलाव नहीं करना चाहिए. ध्यान रखें कि कभी-कभी 100% या इससे कम खर्च होने में ज़्यादा समय लग सकता है.

मेरे Google Ads खाते में ब्रैंड पर असर की सभी स्टडी दिखाने वाले पेज पर, मुझे इसे बनाने के बाद या कुछ बदलाव करने के बाद अब भी स्थिति कॉलम में "मान्य नहीं है" दिख रहा है. ऐसा क्यों है?

"मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों" वाला कैलकुलेटर रीयल-टाइम में रीफ़्रेश होता है. हालांकि, अगर आपने किसी स्टडी के तहत, ऐसे कैंपेन में बदलाव किया है जो ज़रूरी शर्तों वाले कैलकुलेटर पर असर डालता है, तो "विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट स्टेटस" वाला कॉलम अपडेट हो जाएगा. इसमें आम तौर पर कुछ घंटे लगते हैं. अगर आपने हाल ही में बदलाव किए हैं, तो वे कुछ घंटे बाद अपडेट हो जाएंगे.

सर्वे के लिए डिपेंडेंसी, ब्रैंड पर असर की स्टडी के स्टेटस के लेवल पर जारी की जाती है. इस बात का ध्यान रखना तब ज़रूरी होता है, जब आपको इवेंट में यहां दिए गए मामले दिखें:

  • आप कोई स्टडी अपडेट करते हैं, ताकि “मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तों” वाले कैलकुलेटर में स्थिति मान्य हो, लेकिन स्टडी की स्थिति के अपडेट होने के कुछ घंटों बाद, हम अभी सर्वे जारी नहीं कर रहे हैं.
  • स्टडी की स्थिति अचानक से “मान्य नहीं है” के रूप में बदल गई है. कैंपेन पेश न करने के लिए ज़िम्मेदार इवेंट का समय (उदाहरण के लिए, कैंपेन खत्म होता है) और “मान्य नहीं है” के रूप में बदली गई स्टडी की स्थिति एक-दूसरे से जुड़ी नहीं हैं, इसलिए आपको स्टडी की स्थिति की जांच से पहले कुछ सर्वे के सवाल दिख सकते हैं. साथ ही, स्थिति "मान्य नहीं है" के रूप में बदल सकती है.

जब मुझे स्टडी के पहले हिस्से के लिए मंज़ूरी न मिले (अनजाने में), तो ऐसे में क्या करना चाहिए. क्या अब भी मेरे पास अपनी स्टडी करने का विकल्प है? मुझे क्या करना चाहिए?

ऐसे मामले का एक उदाहरण यह है:

कैंपेन को तब रोका गया, जब वह कुछ समय तक चलने के साथ-साथ कुछ इंप्रेशन भी दिखा चुका था. मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तें पूरी होने के लिए, तय किए गए समय का आधा बीतने के बाद, आपके सर्वे से जुड़ा कोई जवाब मिलना ज़रूरी है. हालांकि, इसके लिए आपने बहुत कम खर्च किया हो और सर्वे के लिए न के बराबर जवाब मिले हों. बेहतर होगा कि आप यहां से, ब्रैंड पर असर की नई स्टडी शुरू करें.

खर्च से जुड़ी शर्तों को पूरा करने और नतीजे इकट्ठा करने के लिए अगर आपको पूरे 10 दिन का समय चाहिए, तो मौजूदा स्टडी को रोककर नई स्टडी बनाई जा सकती है. नई स्टडी शुरू होने पर मौजूदा कैंपेन, उसमें अपने-आप शामिल हो जाएगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
991712457856069029
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false