सुझावों के अपने-आप लागू होने के बारे में जानकारी

 

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

अब आपके पास खाते में सुझावों को अपने-आप लागू करने का विकल्प है. "सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा" चालू करने पर, सुझाव नियमित रूप से लागू हो जाते हैं. आपके पास हमेशा यह कंट्रोल होता है कि "सुझाव" पेज की सूची से, आप यह तय करें कि किस दिन कौनसे सुझाव लागू होंगे. यहां से, सुझावों के बारे में जानकारी की समीक्षा की जा सकती है. साथ ही, उन सुझावों को खारिज किया जा सकता है जो आपके विज्ञापन के लक्ष्यों के मुताबिक नहीं हैं.

खाता लेवल पर कार्ड व्यू में, आपको सुझावों के पेज में सबसे नीचे, सूची दिखेगी.

अपने-आप लागू होने वाली सूची - कार्ड व्यू

इसके लिए, बंडल से सुझावों का एक सेट चुना जा सकता है ("अपने विज्ञापन बनाए रखें" या "अपना कारोबार बढ़ाएं") या हर कैटगरी में सुझावों को मैन्युअल तरीके से चुनें.

सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा का इस्तेमाल करने से आपका बजट नहीं बढ़ेगा. इसलिए, "सुझाव" पेज को देखते रहें. इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि कहीं आपके बजट की वजह से परफ़ॉर्मेंस पर कोई असर तो नहीं पड़ रहा. अपने-आप लागू होने की सेटिंग को अपडेट करके, इस सुविधा को कभी भी चालू या बंद किया जा सकता है.

ध्यान दें: Google Ads के सबसे सही तरीकों के साथ अलाइन करने के लिए, सुझावों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं. इससे विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद मिलती है. इस पेज पर उपलब्ध सुझावों और उनके काम करने के तरीके के बारे में अप-टू-डेट रहने के लिए, कृपया नियमित रूप से इस पेज पर वापस आएं.

यह सुविधा कैसे काम करती है

सुझावों के सेक्शन में, सबसे ऊपर मौजूद बार पर जाकर सुझावों के अपने-आप लागू होने का विकल्प चुना जा सकता है. यहां से, यह चुना सकता है कि कौनसे सुझाव अपने-आप लागू होंगे.

अलग-अलग तरह के ऐसे सुझाव जो अपने-आप लागू हो सकते हैं

फ़िलहाल, सिर्फ़ कुछ सुझाव अपने-आप लागू हो सकते हैं. सभी संभावित सुझावों की पूरी सूची पाने के लिए, सुझावों के टाइप देखें.

ध्यान दें:

  • सिर्फ़ खाता लेवल पर, सुझावों के अपने-आप लागू होने का विकल्प चुना जा सकता है.
  • सुझाव सिर्फ़ तब लागू किए जाते हैं, जब वे काम के होते हैं. इसलिए, हो सकता है कि कुछ सुझाव अक्सर अपने-आप लागू हो जाएं और कुछ सुझाव कभी भी अपने-आप न लागू हों.
  • हाल ही में लागू किए गए सुझावों की खास जानकारी देखने के लिए, “इतिहास” टैब देखें. "बदलाव का इतिहास" पेज पर जाकर भी, लागू किए गए अलग-अलग सुझावों को देखा या अपडेट किया जा सकता है.

विज्ञापन और एसेट

"विज्ञापन और एसेट" के सुझाव, आपके विज्ञापनों को बेहतर बनाने, नए विज्ञापन बनाने, और आपके सबसे अच्छे विज्ञापनों को बार-बार दिखाने में आपकी मदद करते हैं. साथ ही, इन सुझावों से विज्ञापनों को बेहतर विज्ञापन ग्रुप में शामिल करने में मदद मिलती है. एसेट के लिए मिलने वाले अलग-अलग तरह के सुझाव, आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करते हैं. इनसे आपके विज्ञापनों पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) बेहतर हो सकती है.

  • रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन यानी सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन जोड़ें. हेडलाइन और डीटेल की लाइन एसेट, आपके मौजूदा कॉन्टेंट से होंगी. इनमें, आपके विज्ञापन के फ़ाइनल यूआरएल या उसी विज्ञापन ग्रुप की एसेट शामिल हैं. आपके विज्ञापन में हेडलाइन और ब्यौरे कहां दिखेंगे, इसे कंट्रोल करने के लिए, हेडलाइन और ब्यौरे खास पोज़िशन में पिन किए जा सकते हैं. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अपने रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों में सुधार करें. हेडलाइन और डीटेल की लाइन एसेट, आपके मौजूदा कॉन्टेंट से होंगी. इनमें, आपके विज्ञापन के फ़ाइनल यूआरएल या उसी विज्ञापन ग्रुप की एसेट शामिल हैं. आपकी पिन की गई एसेट से जुड़ी प्राथमिकताओं को अहमियत दी जाएगी. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • डाइनैमिक सर्च विज्ञापन जोड़ें.
  • ऑप्टिमाइज़ किए गए विज्ञापन रोटेशन का इस्तेमाल करें.

बिडिंग

"बिडिंग" के सुझावों से, बिडिंग की सही रणनीति के बारे में पता लगाया जा सकता है. इनसे कारोबार के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलती है. साथ ही, यह भी पक्का किया जा सकता है कि बजट की कमी की वजह से आपके कैंपेन पर असर न पड़े.

  • सीपीए टारगेट में बदलाव करें
  • आरओएएस के टारगेट में बदलाव करें
  • क्लिक बढ़ाने की रणनीति की मदद से, ज़्यादा बेहतर तरीके से बोली लगाएं
  • कन्वर्ज़न बढ़ाने की रणनीति की मदद से, ज़्यादा बेहतर तरीके से बोली लगाएं
  • टारगेट सीपीए की मदद से, ज़्यादा बेहतर तरीके से बोली लगाएं
  • टारगेट इंप्रेशन शेयर की मदद से, ज़्यादा बेहतर तरीके से बोली लगाएं
  • टारगेट आरओएएस की मदद से, ज़्यादा बेहतर तरीके से बोली लगाएं
  • बोली लगाने लायक स्टोर विज़िट
  • कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं
  • टारगेट सीपीए सेट करें
  • टारगेट आरओएएस सेट करें
  • बोली लगाने की रणनीति का टारगेट सेट करें
  • खाते के डिफ़ॉल्ट लक्ष्य के रूप में स्टोर विज़िट जोड़ें

कीवर्ड और टारगेटिंग

"कीवर्ड और टारगेटिंग" के सुझाव लागू करके, आप ऐसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं जिनकी आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं में दिलचस्पी है.

  • ऑडियंस जोड़ें
  • रिपोर्टिंग के लिए ऑडियंस सेगमेंट जोड़ें
  • ब्रॉड मैच कीवर्ड जोड़ें
  • डाइनैमिक सर्च विज्ञापन जोड़ें. हेडलाइन एसेट, आपकी वेबसाइट के कॉन्टेंट से मिलेंगी.
  • कीवर्ड जोड़ना
  • कीवर्ड जोड़ना (स्मार्ट तरीके से बोली लगाना)
  • बोली लगाने लायक स्टोर विज़िट
  • Google सर्च पार्टनर की मदद से, लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाएं
  • ऐसे कीवर्ड हटाएं जो काम के नहीं हैं
  • विज्ञापन नहीं दिखाने वाले कीवर्ड हटाएं
  • गड़बड़ी वाले नेगेटिव कीवर्ड हटाएं
  • टारगेटिंग का दायरा बढ़ाने की सुविधा का इस्तेमाल करें
  • 'Display एक्सपैंशन' का इस्तेमाल करें

ध्यान दें: अपने-आप लागू होने वाले सुझावों को दोहराने में, बजट को बढ़ाने की सुविधा शामिल नहीं है.

मेज़रमेंट

  • कन्वर्ज़न ट्रैकिंग अपग्रेड करें.

हमारा सुझाव है कि ज़्यादा से ज़्यादा नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें, ताकि खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों को आपके कैंपेन से बाहर रखा जा सके. किसी एमसीसी या व्यक्तिगत खाते के ज़रिए, आपके सभी कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़े जा सकते हैं. ऐसा करके, सिर्फ़ उन कीवर्ड पर फ़ोकस किया जा सकता है जो आपके ग्राहकों के लिए काम के हैं.

डाइनैमिक कीवर्ड इंसर्शन (डीकेआई) का इस्तेमाल करने पर, आपके विज्ञापन टेक्स्ट में खोज के लिए इस्तेमाल हुए वे शब्द दिख सकते हैं जिन्हें नेगेटिव कीवर्ड के तौर पर शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा, अगर आपने "कीवर्ड जोड़ें" सुझाव के लिए अपने-आप लागू होने की सुविधा चालू की है और डीकेआई का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो डीकेआई का इस्तेमाल करने वाले सभी विज्ञापन ग्रुप, कीवर्ड अपने-आप लागू होने की सुविधा इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. नेगेटिव कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें

समय और सुझाव की सूची

सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा चालू करने पर, हम हर दिन के हिसाब से यह जान पाएंगे कि कौनसे सुझाव आपके काम के हैं. “मैनेज करें” या “इतिहास” टैब में जाकर देखा जा सकता है कि आपने किन सुझावों को ऑप्ट-इन किया है. उन सुझावों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें जिन्हें आपने, अपने-आप लागू होने के लिए चुना है.

आपको सुझावों के टेबल व्यू की मदद से, यह देखने में आसानी होगी कि किन सुझावों को अपने-आप लागू किया गया है.

अपने-आप लागू होने वाली सूची - टेबल व्यू

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3304447035104084706
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false