Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए, पसंद के मुताबिक सूचनाएं सेट अप करना

परफ़ॉर्मेंस और स्थिति में हुए ऐसे बदलावों के बारे में सूचना पाएं जो आपके लिए अहम हैं. इनसे, आपको कारोबार के लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सकती है.

पसंद के हिसाब से सूचनाएं बनाना

शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने पुश नोटिफ़िकेशन के लिए ऑप्ट-इन किया हो. पुश नोटिफ़िकेशन सेट अप करने का तरीका जानें.

  1. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन बार में, ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, सेटिंग चुनें.
  2. पसंद के मुताबिक सूचनाएं पर टैप करें.
  3. अगर यह आपकी पहली सूचना है, तो बनाएं पर टैप करें. एक और सूचना जोड़ने के लिए, नीचे दाएं कोने में मौजूद "+" पर टैप करें.
  4. खाता, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें, ताकि आप उस लेवल पर पसंद के मुताबिक सूचना सेट अप कर सकें.

खाता लेवल

  1. खाते चुनें पर टैप करें.
  2. वे खाते चुनें जिनके लिए आप सूचनाएं सेट अप करना चाहते हैं.
  3. हो गया पर टैप करें.

कैंपेन का लेवल

  1. कैंपेन चुनें पर टैप करें.
  2. खाता चुनने के बाद, वे कैंपेन चुनें जिनके लिए आप सूचनाएं सेट अप करना चाहते हैं.
  3. हो गया पर टैप करें.
ध्यान दें: कैंपेन के लेवल पर, पसंद के मुताबिक सूचनाएं, एक खाते के लिए एक सूचना के हिसाब से ही सेट अप की जा सकती हैं.

विज्ञापन ग्रुप लेवल

  1. विज्ञापन ग्रुप चुनें पर टैप करें.
  2. खाता चुनें. कैंपेन चुनें. इसके बाद, वे विज्ञापन ग्रुप चुनें जिनके लिए आप सूचनाएं सेट अप करना चाहते हैं.
  3. हो गया पर टैप करें.
ध्यान दें: विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर, पसंद के मुताबिक सूचनाएं, एक खाते के लिए एक सूचना के हिसाब से सेट अप की जा सकती हैं. आप एक ही खाते के कई कैंपेन से विज्ञापन ग्रुप चुन सकते हैं.

5. ड्रॉप-डाउन में मौजूद "आप किस बारे में सूचना पाना चाहते हैं?" पर टैप करें. साथ ही, वह मेट्रिक या स्थिति चुनें जिसके बारे में आप सूचना पाना चाहते हैं.

  • परफ़ॉर्मेंस में बदलाव की सूचना: वह मेट्रिक चुनें जिसके बारे में आप सूचना पाना चाहते हैं. साथ ही, इसमें बदलाव की सीमा और मेज़रमेंट की समयावधि (रोज़, हर हफ़्ते या हर महीने) चुनें.
ध्यान दें: "बेहतर सेटिंग" में आप फ़्रीक्वेंसी, दिन, और समय चुनकर यह देख सकते हैं कि आप सूचना पाने की शर्तें पूरी करते हैं या नहीं.
  • स्थिति की सूचना: आप जिस स्थिति के बारे में सूचना पाना चाहते हैं उसे चुनें. उदाहरण के लिए, जब आपके कैंपेन की स्थिति "बजट की कमी" में बदल जाएगी, तब आपको सूचना दे दी जाएगी.

6. सेव करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17843021694486440413
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false