ब्रॉड मैच की मदद से, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने वाले कैंपेन की संख्या बढ़ाना

ब्रॉड मैच (सिर्फ़ कीवर्ड मिलाकर विज्ञापन दिखाना) में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड, खास तौर पर स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीतियों के साथ अच्छे से मेल खाते हैं. इन रणनीतियों में, कन्वर्ज़न बढ़ाना, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाना, टारगेट सीपीए, और टारगेट आरओएएस शामिल हैं. स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की सुविधा, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती है. इससे, कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को हर नीलामी में ऑप्टिमाइज़ किया जाता है. इस सुविधा को "नीलामी के समय बोली तय करना (ऑक्शन टाइम बिडिंग)" कहा जाता है.

जब आप स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति को ब्रॉड मैच के साथ जोड़ते हैं, तब ऑप्टिमाइज़ेशन को बढ़ाने के लिए, मैच टाइप के मुताबिक सेगमेंट करने की ज़रूरत नहीं होती. बोली लगाने का सिस्टम, हर क्वेरी की नीलामी के लिए कम या ज़्यादा बोली सेट करता है. इसके लिए, पहले वह पता लगाता है कि क्वेरी कितना बढ़िया परफ़ॉर्म कर सकती है. ब्रॉड मैच में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड की मदद से, एल्गोरिदम आपकी ज़रूरतों को बेहद कम समय में समझ पाता है और दूसरी नीलामियों को आसानी से ढूंढ लेता है. इससे आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.

Google Ads के सुझावों की मदद से ब्रॉड मैच का आसानी से आकलन करना

कीवर्ड वाक्यांश का मैच, पूरी तरह मिलान, और ब्रॉड मैच (सिर्फ़ कीवर्ड मिलाकर विज्ञापन दिखाना) टाइप के बीच के फ़र्क़ दिखाने वाला ऐनिमेशन

ध्यान दें: ब्रॉड मैच के सुझाव, मैन्युअल तरीके से बोली लगाने की रणनीति वाले कैंपेन में लागू किए जा सकते हैं. हालांकि, हम यह सुझाव देते हैं कि अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, आप ब्रॉड मैच के सुझाव का इस्तेमाल, सिर्फ़ उन ही कैंपेन में करें जो स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं.

आपके परफ़ॉर्मेंस टारगेट को पूरा करते समय, कैंपेन को ज़्यादा वॉल्यूम मिल सके, इसके लिए Google Ads स्मार्ट तरीके से बोली लगाने वाले कैंपेन में, कीवर्ड को ब्रॉड मैच से बदलने का सुझाव देता है. औसतन, विज्ञापन देनी वाली जो कंपनियां फ़्रेज़ कीवर्ड को ब्रॉड मैच से बदलती हैं उन्हें टारगेट पूरा होने पर, टारगेट सीपीए कैंपेन में ~25% ज़्यादा कन्वर्ज़न और टारगेट आरओएएस कैंपेन में ~12% ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू देखने को मिल सकती है.¹

ब्रॉड मैच सुझाव के साथ बजट जोड़ना

सुझाव टैब में हाइलाइट की गई परफ़ॉर्मेंस के मुताबिक नतीजे पाने के लिए, हो सकता है कि बजट बढ़ाना पड़े. "नया बजट" कॉलम में, सुझाया गया ऐसा बजट शामिल है जिससे हफ़्ते के इन अनुमानों को हासिल किया जा सकता है. ऐसा, आपके कैंपेन के टारगेट से मिलते-जुलते अन्य ट्रैफ़िक को टारगेट करने की अनुमति देकर किया जाता है.

लागू करें पर क्लिक करके अपने ब्रॉड मैच सुझाव के लिए, नए बजट का सुझाव स्वीकार करें. आप जिस कैंपेन के लिए ब्रॉड मैच का सुझाव लागू कर रहे हैं उसके लिए अपना मौजूदा बजट बनाए रखने के लिए, कैंपेन के नाम के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन बदलाव करें को चुनें, "बजट को वैसा ही बनाए रखें" चुनें, और लागू करें पर क्लिक करें.

सुझाव के लिए ज़रूरी शर्तें

  • कैंपेन, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की इन रणनीतियों में से किसी एक का इस्तेमाल कर रहा हो: कन्वर्ज़न बढ़ाना, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाना, टारगेट सीपीए या टारगेट आरओएएस
  • कैंपेन में चालू कीवर्ड हों और इन कीवर्ड का इस्तेमाल कैंपेन में कहीं और ब्रॉड मैच के तौर पर नहीं किया जा रहा हो
  • परफ़ॉर्मेंस के अनुमानों से यह पता चलता है कि सुझाए गए कीवर्ड को ब्रॉड मैच से बदलने पर, कन्वर्ज़न में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है

सुझाव कैसे काम करता है

कैंपेन में सुझाए गए कीवर्ड को हटाकर, उनकी जगह कीवर्ड के ब्रॉड मैच वर्शन इस्तेमाल किए जाते हैं. आप अब भी हटाए गए कीवर्ड के पुराने आंकड़े देख सकते हैं.

उदाहरण के लिए, यहां कैंपेन के सैंपल में चालू कीवर्ड को पहले और बाद में देखा जा सकता है:

कैंपेन के कीवर्ड पहले कैंपेन के कीवर्ड बाद में
“प्लंबर सर्टिफ़िकेशन” प्लंबर सर्टिफ़िकेशन
+प्लंबर +शिक्षा प्लंबर बनने के लिए शिक्षा
“प्लंबर बनने के लिए कोर्स” प्लंबर बनने के लिए कोर्स

¹ Google पर मौजूद डेटा, सितंबर 2020

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9172682687794419678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false