स्मार्ट कैंपेन में, खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में जानकारी

'खोज के लिए शब्द', एक ऐसा शब्द या वाक्यांश है जिसे ग्राहक Google.com पर खोज करते समय डालता है.

खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, ऐसे शब्दों या वाक्यांशों की एक सूची होती है जिनका इस्तेमाल लोगों ने आपके विज्ञापनों को देखने और क्लिक करने के लिए किया है. लोग आपके विज्ञापनों को किस तरह देखेंगे और उनसे कैसे जुड़ेंगे, यह समझना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है. इससे आपको यह पक्का करने में मदद मिल सकती है कि आपके विज्ञापन सही खोज के नतीजों पर दिख रहे हैं. साथ ही, यह भी पता कर सकते है कि वे कारोबार की तरफ़ ग्राहकों का ध्यान खींच रहे हैं या नहीं.

खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट को इस्तेमाल करने का तरीका

खोजे गए शब्दों के साथ-साथ उनसे जुड़े क्लिक और खर्च की समीक्षा करें.

  • अगर खोज के लिए ऐसे कई शब्द मौजूद हैं जो आपके कारोबार के हिसाब से सही नहीं हैं, तो पक्का करें कि आपकी कीवर्ड थीम, आपके कारोबार के हिसाब से सटीक और सही हों.
  • अगर आपकी कीवर्ड थीम कारोबार के हिसाब से सही, सटीक, और काम की हैं, लेकिन खोज के लिए सिर्फ़ कुछ शब्द ऐसे हैं जो आपके कारोबार के लिए लागू नहीं होते, तो आप उन्हें अपने नेगेटिव कीवर्ड थीम में अलग से जोड़ सकते हैं. इससे यह पक्का हो जाता है कि आपके विज्ञापन, इन शब्दों का इस्तेमाल करके खोजने वालों को नहीं दिखते.

नेगेटिव कीवर्ड थीम में खोज के लिए शब्द जोड़ने का तरीका

स्मार्ट कैंपेन में, नेगेटिव कीवर्ड थीम के बारे में ज़्यादा जानें

  1. उस कैंपेन पर जाएं जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. “कीवर्ड थीम और खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट” कार्ड पर मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट टैब पर क्लिक करें.
  4. खोज के लिए ऐसे शब्द चुनें जो आपके कारोबार के लिए काम के नहीं हैं. इसके बाद, नेगेटिव कीवर्ड में जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17787140843589923183
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false