रीच प्लानर में, मीडिया योजनाओं को सेव करने के बारे में जानकारी

आप रीच प्लानर में पहले से सेव की गई मीडिया योजनाओं को सेव, कॉपी, और फिर से लोड कर सकते हैं, ताकि आपको आगे बदलाव करने और समीक्षा करने के लिए मंज़ूरी मिल सके. आप रीच प्लानर में सेव की गई मीडिया योजनाओं की सूची से कोई भी योजना चुन सकते हैं. यह सेव किए गए किसी अनुमान को उस तारीख और समय पर दिखाएगा जब इसे सेव किया गया था. रीच प्लानर अप-टू-डेट जानकारी का इस्तेमाल करता है, ताकि आपका अनुमान उस समय उपलब्ध सबसे सही जानकारी पर आधारित हो जिस तारीख और समय पर उसे बनाया गया था.

  • आगे की तारीखों वाले अनुमान, मीडिया प्लान को रीफ़्रेश करने का विकल्प दिखाएंगे. जब आप किसी योजना को रीफ़्रेश करते हैं, तब अनुमान अपडेट हो जाता है. हालांकि, नए अनुमान को बनाए रखने के लिए, आपको योजना सेव करनी होगी. अगर योजना सेव नहीं होती है, तो अनुमान पिछले वर्शन पर वापस चला जाएगा.
  • पिछली तारीखों के अनुमान के लिए, सेव की गई योजना मूल रूप से अनुमानित चीज़ों का एक रिकॉर्ड होती है और उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. आप "ज़्यादा विकल्प" मेन्यू में "कॉपी बनाएं" विकल्प का इस्तेमाल करके, सेव की गई किसी भी योजना से सेटिंग को नए प्लान में कॉपी कर सकते हैं .

Google Ads मैनेजर खातों के लिए:

  • सेव की गई योजनाएं सिर्फ़ खाता लेवल पर उपलब्ध हैं और उन्हें Google Ads मैनेजर खाते के सभी खातों में सेव नहीं किया जा सकता. इसलिए, पक्का करें कि आप उन खातों को जानते हैं जिनमें सेव की गई योजनाएं बनाई गई थीं.
  • अगर आप कोई मीडिया योजना बनाते हैं, तो सिर्फ़ आप उसे देख पाएंगे. Google Ads मैनेजर खाते के दूसरे लोग मीडिया योजना को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8088280745494307497
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false