वीडियो कैंपेन में डाइनैमिक लाइनअप जोड़ना

एडवांस्ड कॉन्टैक्स्चुअल टारगेटिंग की मदद से, डाइनैमिक लाइनअप को इस तरह डिज़ाइन किया जाता है कि आपकी ऑडियंस और ब्रैंड की भावना को ध्यान में रखते हुए, कॉन्टेंट का सही मेल तय किया जा सके. आप Google Ads में ऐसे लाइनअप चुन सकते हैं जो खास पलों, विषयों, प्रासंगिकता या लोकप्रियता के हिसाब से सही हों. डाइनैमिक लाइनअप में, त्योहारों पर होने वाले इवेंट, यात्रा, खेल, और मीडिया शामिल हो सकते हैं. साथ ही, इनमें मनोरंजन, सौंदर्य और फ़ैशन के साथ-साथ, वीडियो गेम वगैरह भी शामिल हो सकते हैं. डाइनैमिक लाइनअप को देश के हिसाब से कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, ताकि वे स्थानीय लोगों की ज़रूरतों के मुताबिक हों.

फ़ायदे

डाइनैमिक लाइनअप को इस तरह से ग्रुप किया जाता है कि वे आपकी ऑडियंस के लिए ज़्यादा काम के बन सकें. डाइनैमिक लाइनअप, पहले से बनाए गए ऐसे सेगमेंट हैं जो ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करते हैं. इसके लिए, वे सबसे काम के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करते हैं. डाइनैमिक लाइनअप की मदद से, Google Ads की रिपोर्टिंग में आपको रीयल-टाइम अपडेट, सुझाए गए बजट, और महीने के लाइनअप के इंप्रेशन मिलते हैं.

डाइनैमिक लाइनअप इन कामों में आपकी मदद कर सकते हैं:

  • नए ग्राहकों को उस समय ढूंढना, जब वे आपके ब्रैंड, उत्पाद या सेवा से मिलते-जुलते वीडियो देख रहे हों
  • ऐसे नए ग्राहक खोजना जो इस तरह का कॉन्टेंट देख रहे हों जिसे आप अपने ब्रैंड, उत्पाद या सेवा के साथ जोड़ना चाहते हैं, ताकि वे इसके बारे में सबसे पहले सोचें और ग्राहकों से जुड़ने की संभावना बढ़ सके
  • विज्ञापन क्रिएटिव को ऐसे YouTube कॉन्टेंट के साथ जोड़ना जिससे ब्रैंड के लिए, मिलती-जुलती भावना पैदा होती है

उदाहरण

अगर आप घर की सजावट वाली चीज़ों से जुड़े ब्रैंड हैं, जिसके वीडियो विज्ञापन, YouTube पर घर को सजाने पर फ़ोकस करते हैं, तो अपने कारोबार से जुड़े काम के वीडियो पर अपना विज्ञापन दिखाने के लिए आप डाइनैमिक लाइनअप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन लाइनअप में, पूरा घर दिखाने वाले, सामान स्टोर करने के समाधानों वाले, और घर को बेहतर बनाने के प्रोजेक्ट वाले वीडियो शामिल हो सकते हैं.

उपलब्धता

फ़िलहाल, डाइनैमिक लाइनअप इन देशों में उपलब्ध हैं:

  • ऑस्ट्रेलिया
  • ब्राज़ील
  • कनाडा
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • भारत
  • जापान
  • मेक्सिको
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

शुरू करने से पहले

डाइनैमिक लाइनअप का इस्तेमाल करने वाला कैंपेन आपके लक्ष्यों को पूरा करे, यह पक्का करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

यह करें यह न करें

हां, पुष्टि हो गई बोली लगाने की रणनीति के तौर पर, tCPM या 'कन्वर्ज़न बढ़ाएं' रणनीति का इस्तेमाल करें

हां, पुष्टि हो गई हर कैंपेन में, एक विज्ञापन ग्रुप का इस्तेमाल करें

हां, पुष्टि हो गई कैंपेन को स्टैंडर्ड या बढ़ाई गई इन्वेंट्री पर लाइनअप के साथ चलाने का विकल्प चुनें

बेहतर ऑडियंस टारगेटिंग को ओवरलैप करना

कीवर्ड टारगेटिंग को ओवरलैप करना

डिजिटल कॉन्टेंट लेबल, ऑडियंस, विषयों या कीवर्ड को शामिल न करना

एक ही कैंपेन में, दूसरी तरह की टारगेटिंग के साथ डाइनैमिक लाइनअप का इस्तेमाल करना (उदाहरण के लिए, एक विज्ञापन ग्रुप में डाइनैमिक लाइनअप का और दूसरे विज्ञापन ग्रुप में, अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) टारगेटिंग का इस्तेमाल करना)

लागू होने पर, ऑडियंस टारगेटिंग का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के साथ-साथ, डाइनैमिक लाइनअप का इस्तेमाल करने वाला कैंपेन भी चलाएं.

उदाहरण के लिए, आप एक ऐसा कैंपेन चला सकते हैं जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से टारगेट करता हो (जैसे, “फ़ुटबॉल प्रेमियों” के लिए अफ़िनिटी ऑडियंस). इस कैंपेन के साथ-साथ, आप दूसरा ऐसा कैंपेन भी चला सकते हैं जो इस आधार पर लोगों को टारगेट करता है कि वे YouTube पर फ़िलहाल क्या देख रहे हैं (जैसे कि “ओलंपिक खेल” का डाइनैमिक लाइनअप).

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते के पेज मेन्यू में, कैंपेनCampaigns Icon पर क्लिक करें .
  2. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  3. कैंपेन का लक्ष्य चुनें. इसके बाद, अपने कैंपेन के प्रकार के तौर पर, वीडियो चुनें.
  4. कैंपेन के लक्ष्य के आधार पर, tCPM या कन्वर्ज़न बढ़ाएं को बोली लगाने की रणनीति के तौर पर चुनें.
  5. “विज्ञापन न दिखाना” में, पक्का करें कि आप इन सुझावों का पालन करते हों, ताकि डाइनैमिक लाइनअप दिखाए जा सकें:
    • इन्वेंट्री किस तरह की है: स्टैंडर्ड इन्वेंट्री या बढ़ाई गई इन्वेंट्री को चुनें.
    • बाहर रखे गए प्रकार और लेबल: किसी भी डिजिटल कॉन्टेंट लेबल को बाहर न रखें. (हो सकता है कि अल्कोहल या तंबाकू जैसे संवेदनशील विज्ञापनों के लिए यहां अलग तरीके के दिशा-निर्देश हों.)
  6. किसी तरह की ऑडियंस या कॉन्टेंट टारगेटिंग (जैसे कि उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह, कीवर्ड, विषय या ऑडियंस) को न तो चुनें और न ही बाहर रखें.
  7. “प्लेसमेंट” में, वीडियोलाइनअप चुनें. इसके बाद, वे डाइनैमिक लाइनअप चुनें जिन्हें आप कैंपेन में जोड़ना चाहते हैं.
कैंपेन के लिए डाइनैमिक लाइनअप चुनते समय, ऐसा कॉन्टेंट चुनें जो आपके प्रॉडक्ट और ब्रैंड के हिसाब से बहुत काम का हो, ताकि यह असरदार तरीके से काम करे और ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस जुड़ सकें.

टॉपिक टारगेटिंग को कॉन्टेंट टारगेटिंग के दूसरे तरीकों के साथ मिलाया जा सकता है. इससे आपके विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप में चुने गए किसी भी कॉन्टेंट को टारगेट करेंगे, ताकि आप ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकें.

जानकारी कार्ड

जानकारी कार्ड एक सहायक सुविधा है, जो कैंपेन बनाते समय संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग करने में आपकी मदद करती है. यह सुविधा, टारगेट करने के लिए विषय, वीडियो लाइनअप, और प्लेसमेंट चुनने के दौरान उपलब्ध होती है.

  • विषयों को टारगेट करने के लिए, जानकारी कार्ड में आपको इंप्रेशन, जगह की जानकारी की शर्तों वगैरह की अहम जानकारी मिलती है.
  • वीडियो लाइनअप और प्लेसमेंट के लिए, जानकारी कार्ड से आपको टॉप ऑडियंस और YouTube की टॉप कैटगरी के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

किसी विषय के जानकारी कार्ड को ऐक्सेस करने के लिए, कर्सर को उस विषय या विकल्प पर घुमाएं जिसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16976884030474831060
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false