एसेट का इस्तेमाल करने से, आपके रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों को सबसे अलग दिखाने में मदद मिलती है. साथ ही, इनसे यह पक्का करने में भी मदद मिलती है कि आपके विज्ञापन असरदार हों और उनकी परफ़ॉर्मेंस अच्छी हो. कैंपेन में मदद के लिए, सबसे सही इन तरीकों और सलाह को अपनाएं.
प्रचार वाला टेक्स्ट और हेडलाइन
आप प्रचार वाले टेक्स्ट और हेडलाइन के कई वर्शन बनाकर अपलोड कर सकते हैं. Google, आपके विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इनमें से कोई वर्शन चुनेगा. अगर आपने प्रचार वाला टेक्स्ट शामिल किया है, तो यह आपके विज्ञापन के क्रिएटिव की पहली लाइन के तौर पर इस्तेमाल होगा. हेडलाइन को हमेशा इस्तेमाल किया जा सकता है और उनमें ब्रैंड के बारे में मैसेज शामिल हो सकते हैं, जबकि प्रचार वाले टेक्स्ट को कुछ समय तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, इस टेक्स्ट को आकर्षक ऑफ़र या खास डील के आधार पर, समय-समय पर अपडेट किया जाना चाहिए. खास तौर पर, इसे सीज़न के बदलने पर या इवेंट के आधार पर मार्केटिंग कैंपेन के लिए अपडेट करना चाहिए. यहां, इस तरह के टेक्स्ट बनाने के कुछ सबसे सही तरीके बताए गए हैं:
- अपने ऑफ़र के बारे में खास जानकारी दें. “30% की छूट” के बजाय, “स्कूल की सभी चीज़ों पर 30% की छूट” का इस्तेमाल करना बेहतर है.
- ऑफ़र के बारे में बढ़-चढ़कर न लिखें. सभी बड़े अक्षरों और ज़्यादा विराम चिह्नों का इस्तेमाल करने से, उपयोगकर्ता की दिलचस्पी घट सकती है.
- दोहराने से बचें. प्रचार वाले टेक्स्ट में, ब्रैंड का नाम बार-बार नहीं आना चाहिए.
- असरदार मैसेज: नए प्रॉडक्ट के एलान, स्वीपस्टेक, इन-स्टोर डील, फ़्लैश सेल.
- कई उपयोगकर्ता, टेक्स्ट में कीमत से जुड़ी जानकारी को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं. आम तौर पर, कंपनी के स्लोगन की तुलना में, उसके प्रॉडक्ट की बिक्री या कीमत के बारे में प्रचार करने से बेहतर नतीजे मिलते हैं.
छोटी हेडलाइन: अगर प्रचार वाला टेक्स्ट मौजूद नहीं है, तो छोटी हेडलाइन का इस्तेमाल किया जाता है. ज़्यादा से ज़्यादा पांच छोटी हेडलाइन जोड़ें. इसमें 30 या इससे कम वर्ण होने चाहिए. सबसे सही तरीके:
- छोटी हेडलाइन के आखिर में विराम चिह्न न लगाएं.
- हेडलाइन और विवरण में एक जैसा टेक्स्ट इस्तेमाल न करें.
- कारोबार के नाम को छोटी हेडलाइन के तौर पर इस्तेमाल न करें.
इमेज
इमेज डालना ज़रूरी है. चुनने के लिए कई इमेज मौजूद होने पर, Google आपके विज्ञापनों को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. आप ज़्यादा से ज़्यादा 15 मार्केटिंग इमेज और 5 लोगो अपलोड कर सकते/सकती हैं. आप लैंडस्केप और स्क्वेयर फ़ॉर्मैट में किसी एक इमेज को काट सकते हैं या हर आसपेक्ट रेशियो के लिए अलग-अलग इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने इमेज अपलोड करें, उन्हें अपनी वेबसाइट से स्कैन करें या प्रोफ़ेशनल स्टॉक इमेज वाली हमारी मुफ़्त लाइब्रेरी से चुनें. आप हाल ही में इस्तेमाल की गई इमेज से भी चुन सकते हैं.
- लैंडस्केप. अगर आप अपलोड करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपकी लैंडस्केप इमेज का अनुपात 1.91:1 होना चाहिए और उसका साइज़ 600 x 314 से ज़्यादा होना चाहिए. फ़ाइल पांच एमबी से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए.
- स्क्वेयर. अगर आप अपलोड करने का विकल्प चुनते हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी स्क्वेयर इमेज का अनुपात 1:1 और उसका साइज़ 300 x 300 से ज़्यादा होना चाहिए. फ़ाइल पांच एमबी से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए.
टेक्स्ट से बचें. टेक्स्ट, इमेज का 20% से ज़्यादा हिस्सा कवर नहीं कर सकता. ध्यान दें: कुछ तरह के विज्ञापन स्पेस में फ़िट होने के लिए, आपकी इमेज का 5% तक हिस्सा काटा जा सकता है. यह हिस्सा आड़े तौर पर दोंनो ओर काटा जा सकता है.
लोगो
लोगो डालना ज़रूरी नहीं है, लेकिन ज़्यादा विज़ुअल अपील के लिए इनका सुझाव दिया जाता है. यहां, लोगो का इस्तेमाल करने के कुछ सबसे सही तरीके बताए गए हैं:
- लोगो में, आप कॉपीराइट के चिह्नों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- व्हाइट स्पेस या पैडिंग (जगह), लोगो के साइज़ के 1/16वें हिस्से के बराबर होनी चाहिए.
- छोटे टेक्स्ट का इस्तेमाल करने से बचें. साथ ही, डिज़ाइन को आसान रखें.
- लोगो अच्छी तरह दिखे, इसके लिए, लोगो के स्क्वेयर और लैंडस्केप दोनों तरह के साइज़ अपलोड करें.
- लोगो के लिए, पारदर्शी बैकग्राउंड सबसे अच्छा होता है. लेकिन यह बैकग्राउंड सिर्फ़ तब सही लगता है, जब लोगो बीच में हो.
- ध्यान रखें कि फ़ाइल पांच एमबी से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए.
स्क्वेयर लोगो बनाने के सबसे सही तरीके:
- लोगो का अनुपात 1:1 होना चाहिए.
- सोशल मीडिया के, अच्छी क्वालिटी वाले ऐसे ब्रैंड लोगो बनाएं जिनका अनुपात 1:1 हो. आपकी कंपनी का नाम इन लोगो के साथ दिखेगा. यह करीब-करीब हर विज्ञापन स्पेस में दिखेगा.
- स्क्वेयर लोगो के लिए सुझाया गया साइज़ 1200 x 1200 है.
- अगर आप अपलोड करने का विकल्प चुनते हैं, तो ध्यान रखें कि आपका लोगो स्क्वेयर होना चाहिए. साथ ही, इसका साइज़ 128 x 128 या इससे ज़्यादा होना चाहिए.
लैंडस्केप लोगो बनाने के सबसे सही तरीके:
- लोगो का अनुपात 4:1 होना चाहिए.
- साइज़ 512 x 128 या इससे ज़्यादा होना चाहिए.
- सुझाया गया साइज़ 1200 x 300 है.
Merchant Center फ़ीड के लिए, दूसरे एसेट का इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके
आपके विज्ञापन में जगह होने पर, हम वहां एक प्रॉडक्ट के क्रिएटिव के लिए, विवरण का टेक्स्ट शामिल करते हैं. इसलिए, हमने Merchant Center के फ़ीड के लिए, दूसरा टेक्स्ट इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके यहां शामिल किए हैं:
- पहले, प्रॉडक्ट की सबसे ज़रूरी जानकारी जोड़ें. इसकी वजह यह है कि टेक्स्ट की चार लाइनों के बाद, रेंडरिंग को अक्सर छोटा कर दिया जाता है.
- कहानी सुनाएं, ब्रैंड वॉइस का इस्तेमाल करें, और प्रॉडक्ट के उन ज़रूरी फ़ीचर को हाइलाइट करें जिन्हें शीर्षक में शामिल नहीं किया गया है.
- विवरण की शुरुआत, एसईओ के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए वाक्यांशों, कीवर्ड के संग्रह या फ़िलर वाक्यों के साथ करने से बचें. उदाहरण के लिए, “वाकई अच्छी क्वालिटी…”, “ज़रूर खरीदें…” या “एक बहुत अच्छी सेवा…”.