Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन में, आप कैंपेन, विज्ञापन समूह, विज्ञापन, और कीवर्ड की स्थिति देख सकते हैं. स्थिति से आपको पता चलेगा कि आपका कैंपेन, विज्ञापन समूह, विज्ञापन, और कीवर्ड उम्मीद के मुताबिक परफ़ॉर्म कर रहा है या नहीं. स्थिति से, आप यह पता कर सकते हैं कि ऐसी समस्याएं तो नही हैं जिनसे परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. अगर ऐसी समस्याएं हैं, तो आपको इन्हें ठीक करने के लिए जो कदम उठाने होंगे वे भी यहां पता चलते हैं.
आप कैंपेन, विज्ञापन समूह, विज्ञापन या कीवर्ड की स्थिति को, ऐप्लिकेशन में इनमें से किसी भी जगह पर देख सकते हैं:
- कैंपेन, विज्ञापन समूह, विज्ञापन या कीवर्ड टेबल के “स्थिति” कॉलम में
- कैंपेन या विज्ञापन समूह की खास जानकारी देने वाले पेज पर
- कैंपेन, विज्ञापन समूह, विज्ञापन या कीवर्ड में बदलाव करने वाले पेज पर
अगर स्थिति को अंडरलाइन किया हुआ है या इसके पास में कोई बॉक्स मौजूद है, तो ज़्यादा जानकारी पाने के लिए बस स्थिति पर टैप करें.
कैंपेन की स्थिति, विज्ञापन समूह की स्थिति, विज्ञापन की स्थिति, और कीवर्ड की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानें.