पसंदीदा जगहें सेव करना

मैप पर अपनी पसंदीदा जगहें सेव करें. इसकी मदद से, आप उन्हें किसी भी कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर आसानी से ढूंढ सकते हैं.

सलाह:

  • Google Maps में जिस पते को कोई नाम नहीं दिया गया है उसे आसानी से ढूंढने के लिए, किसी जगह पर निजी लेबल लगाने का तरीका जानें.
  • Maps पर पसंदीदा जगहों की जानकारी ढूंढने और सेव करने के लिए, पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  • सेव की गई सूचियों में 500 से ज़्यादा जगहों की जानकारी नहीं हो सकती. इससे ज़्यादा जगहों की जानकारी सेव करने पर, ऐसा हो सकता है कि जानकारी सही तरीके से न दिखे.
कोई जगह सेव करना
आप अपनी पसंदीदा जगहों को एक सूची में जोड़ सकते हैं, ताकि बाद में उन्हें आसानी से ढूंढ सकें. किसी जगह को सेव करना, किसी ऑफ़लाइन इलाके को डाउनलोड करने या किसी जगह को जोड़ने से अलग होता है. किसी इलाके का ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करने का तरीका जानें या Google Maps में जगह जोड़ें.

किसी जगह को सेव करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें. 
  2. किसी कारोबार या जगह पर क्लिक करें या उसे खोजें. आप एक तरह की जगहों या कारोबारों पर भी क्लिक कर सकते हैं या उन्हें खोज सकते हैं.
  3. सेव करें और कोई सूची चुनें पर क्लिक करें.

जब तक आप जगहों की सूची बनाकर उसे शेयर नहीं करते, तब तक सेव की गई जगहें सिर्फ़ आपको दिखेंगी. Google, उपयोगकर्ताओं की पहचान बताए बिना, उनकी सेव की गई सभी जगहों की जानकारी शेयर कर सकता है.

किसी दूसरी वेबसाइट से कोई जगह सेव करना

अगर किसी वेबसाइट में Google Maps से कोई मैप जोड़ा गया है, तो आप उस जगह को अपने Google खाते में सेव कर सकते हैं

  1. वह वेबसाइट खोलें जिसमें Google Maps से मैप जोड़ा गया है
  2. मैप पर किसी जगह पर क्लिक करें.
  3. सेव करें और कोई सूची चुनें पर क्लिक करें.

आपको मिलने वाली स्टार रेटिंग और आपकी वेबसाइट का नाम, Google Maps के कंप्यूटर और मोबाइल ऐप्लिकेशन के वर्शन पर दिखेगा.

सेव की गई जगह ढूंढना
  1. अपने कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, सेव किए गए आइटम जगह सेव करना पर क्लिक करें.

ध्यान दें: खोज के दौरान, सेव की गई जगहें देखने के लिए, आपको वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करनी होगी.

सेव की गई जगह मिटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, सेव किए गए आइटम जगह सेव करना पर क्लिक करें.
  3. आप जिस जगह को हटाना चाहते हैं उस जगह वाली सूची में, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सूची में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. आप जिस जगह को हटाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद, हटाएं हटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14120185397163893838
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false