अपने इवेंट, बुकिंग और निजी जानकारी खोजना

आप आने वाले इवेंट जैसे कि फ़्लाइट, रेस्टोरेंट में की जाने वाली बुकिंग या कार रेंटल के बारे में जानकारी के लिए 'Google मैप' देख सकते हैं.

यह जानकारी इन स्थानों में दिखाई दे सकती है:

  • आपके खोज परिणामों में
  • खोज बॉक्स के नीचे दिए गए सुझावों में
  • किसी स्थान संबंधी विवरण के साथ
  • आपके मैप पर
  • आपकी जगहों पर

अपनी व्यक्तिगत सामग्री के बारे में जानकारी देखें

आप किसी जगह की खोज करके अपनी मिलती-जुलती निजी जानकारी देख सकते हैं.

अपनी व्यक्तिगत सामग्री के बारे में जानकारी देखें

अगर आपका इवेंट जल्द होने वाला है, तो आपको वहां पहुंचने के दिशा निर्देश पाने के लिए एक शॉर्टकट दिखेगा.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बॉक्स पर टैप करें.
  3. यहां आपको इवेंट के शुरू होने के समय के साथ-साथ, इवेंट की खास जानकारी भी दिखेगी. मंज़िल पर पहुंचने के लिए निर्देश शुरू करने के लिए, निर्देश बटन पर टैप करें.

अपने इवेंट को छिपाना

आने वाले किसी एक इवेंट को छिपाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बार पर टैप करें.
  3. इवेंट के लिए, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. यह इवेंट छिपाएं चुनें.

अपने सभी इवेंट छिपाना

अगर आप चाहते हैं कि Google Maps में आपके इवेंट की जानकारी नहीं दिखे, तो Google Maps की सेटिंग में जाकर Web & App Activity की सुविधा बंद करें.

अगर आप अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करते हैं, तो आपके खोज नतीजों और मैप पर नीचे दी गई जानकारी नहीं दिखाई देगी:

  • आपकी हाल की खोजें
  • आपके घर और ऑफ़िस के पते
  • आपके Google Contacts से जानकारी
  • Gmail से जानकारी

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करने से ये चीज़ें बंद नहीं होंगी:

  • कस्टम मैप से जानकारी
  • स्टार के निशान वाली या सेव की गई जगहें
  • जिन जगहों को आपने रेटिंग दी है या उनकी समीक्षा की है

निजी इवेंट बंद करें

Maps पर Calendar और Gmail के इवेंट न दिखें, इसके लिए आप अपनी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. ऊपरी बाएं कोने में, मेन्यू मेन्यू टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद डेटा की निजता पर टैप करें.
  4. Google के दूसरे प्रॉडक्ट को अपने हिसाब से बनाने की सुविधा और स्मार्ट फ़ीचर बंद करें.

'मैप' आपकी निजी सामग्री के बारे में कैसे पता लगाता है

आपके इवेंट और व्यक्तिगत सामग्री के बारे में जानकारी आपके Gmail और आपके Google खाते से आती है.

केवल आप ही अपनी व्यक्तिगत सामग्री के बारे में जानकारी देख सकते हैं.

आपको इससे Google में साइन इन करना होगा:

  • वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू होनी चाहिए.
  • Google के दूसरे प्रॉडक्ट में, Gmail की स्मार्ट सुविधाएं और मनमुताबिक बनाने की सुविधा चालू है.

Google Account खाता या Gmail पता बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10878012113313539406
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false