सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

Google Fit से अपना डेटा मिटाना

अगर आपके इतिहास में किसी गतिविधि की गलत जानकारी सेव हो गई है, तो उस गतिविधि को हटाया जा सकता है. इसके अलावा, कसरत का इतिहास भी मिटाया जा सकता है. Google Fit खाते का डेटा भी मिटाया जा सकता है.

अहम जानकारी: गतिविधि, नींद से जुड़ा डेटा या निर्देश के मुताबिक सांस लेने का डेटा मिटाने पर, आपकी फ़िटनेस डायरी से उस डेटा से जुड़ी एंट्री भी मिट जाती है. एक बार डेटा मिटाने पर, वह हमेशा के लिए मिट जाता है.

अपना Google फ़िट डेटा मिटाना

  1. अपने iPhone पर, Google फ़िट ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4.  अपना डेटा मैनेज करें पर टैप करें.
  5. ज़्यादा ज़्यादा और फिर "सभी मिटाएं" पर टैप करें.
  6. पुष्टि करें कि आप डेटा को मिटाना चाहते हैं.
इतिहास की जानकारी मिटाने से, सिर्फ़ आपके Google खाते पर सेव की गई जानकारी हटती है. किसी दूसरे ऐप्लिकेशन या डिवाइस में इससे मिलता-जुलता ऐसा डेटा हो सकता है जिसे उनकी सेवाओं में सेव किया गया हो. आपको वह जानकारी मिटाने के लिए उनकी सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा.

खास तरह का डेटा मिटाना

आप एक तरह का हेल्थ डेटा मिटा सकते हैं, जैसे कि गतिविधि या जगह की जानकारी का डेटा

  1. अपने iPhone पर, Google फ़िट ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना डेटा मैनेज करें पर टैप करें.
  5. आप जिस तरह के डेटा को हटाना चाहते हैं उसके आगे, मिटाएं पर टैप करें.
  6. पुष्टि करें कि आप डेटा को मिटाना चाहते हैं.

किसी खास गतिविधि को मिटाना

  1. अपने iPhone पर, Google फ़िट ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. फ़िटनेस डायरी पर टैप करें.
  3. अपनी गतिविधि के इतिहास में, उस गतिविधि पर टैप करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  4. ज़्यादा ज़्यादा और फिर मिटाएं पर टैप करें.
  5. पुष्टि करें कि आप डेटा को मिटाना चाहते हैं.

आप किसी गतिविधि को जुड़े हुए ऐप्लिकेशन से नहीं मिटा सकते.

सलाह: अगर आप Nest Hub की मदद से नींद को ट्रैक करते हैं, तो नींद के किसी सत्र को मिटाने के लिए, आपको सत्र खत्म होने के बाद कम से कम दो घंटे तक इंतज़ार करना होगा.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11874967755819981701
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false