सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

यह समझना कि 'Google फ़िट' का डेटा कहां से आता है

जब आप Google फ़िट ऐप्लिकेशन खोलते हैं, तब हो सकता है कि आपके फ़ोन पर मौजूद दूसरे फ़िटनेस ऐप्लिकेशन की जानकारी आपको दिखे. आप यह जांच सकते हैं कि कौनसे ऐप्लिकेशन 'फ़िट' के साथ डेटा शेयर करते हैं. साथ ही, आप जिन ऐप्लिकेशन को नहीं रखना चाहते हैं उन्हें डिसकनेक्ट कर सकते हैं.

'Google फ़िट' से ऐप्लिकेशन को डिसकनेक्ट करें

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google फ़िट ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल और फिर सेटिंग सेटिंग और फिर ​जुड़े हुए ऐप्लिकेशन प्रबंधित करें पर टैप करें.
  3. 'Google फ़िट' से जुड़े हुए ऐप्लिकेशन की सूची देखने के लिए, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान डाउन ऐरो और फिर Google फ़िट ऐप्लिकेशन और डिवाइस पर टैप करें.
  4. 'फ़िट' और दूसरे ऐप्लिकेशन के बीच जानकारी शेयर करना बंद करने के लिए, ऐप्लिकेशन और फिर डिसकनेक्ट करें और फिर डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8985637257888635588
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false