सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

'फ़िट' गतिविधियों को ठीक से ट्रैक नहीं कर रहा

'फ़िट', चलने, दौड़ने, और साइकिल चलाने की रफ़्तार का ठीक से पता नहीं लगा पा रहा है. इसकी वजह यह है कि शायद आपके डिवाइस के सेंसर ने जानकारी को दूसरे सेंसर के मुकाबले अलग ढंग से रिकॉर्ड कर लिया है.

'फ़िट' किसी गतिविधि को किस तरह ट्रैक करता है, इसके हिसाब से आप समस्याओं को ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं.

'फ़िट' से जुड़ी अनुमतियां बदलना

'Google फ़िट' आपकी गतिविधि का अनुमान लगाने के लिए, आपके फ़ोन का डेटा इस्तेमाल करता है. सटीक अनुमान पाने के लिए, जगह की जानकारी और गतिविधि ट्रैक करने की सुविधा चालू करें.

ध्यान दें: 'Google फ़िट' से जुड़ी अनुमतियां बदलने का तरीका जानें. 

आपको अपनी घड़ी और फ़ोन पर अलग-अलग डेटा दिखता है
अगर आपकी घड़ी और फ़ोन पर गतिविधि के आंकड़ों में फ़र्क़ है, तो दोनों डिवाइस पास-पास लाएं, ताकि वे सिंक हो सकें.
आप अपनी पिछली गतिविधियां नहीं ढूंढ पा रहे
पहली बार कनेक्ट करने पर या अगर आप फिर से कनेक्ट कर रहे हैं, तो आपके सभी डिवाइस पर आंकड़े दिखने से पहले शायद आपको कुछ घंटों तक इंतज़ार करना होगा.

'फ़िट' गतिविधियों को बिल्कुल भी ट्रैक नहीं कर रहा है

पक्का करें कि गतिविधि पहचानने की सुविधा चालू है.
  1. अपने Android फ़ोन पर, Google फ़िट Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल और फिर सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. गतिविधि मेट्रिक ट्रैक करें पर टैप करें और पक्का करें कि वह चालू हो.
अगर आपके पास HTC One M8 है, तो हो सकता है कि आपके फ़ोन पर 'फ़िट' काम न करे.

खर्च की गई कैलोरी के बारे में सटीक जानकारी पाना

अगर आपने 'फ़िट' में अपनी ऊंचाई और वज़न की जानकारी नहीं डाली है, तो कैलोरी के आंकड़े डिफ़ॉल्ट माप पर आधारित होंगे. खर्च की गई कैलोरी के बारे में बेहतर अनुमान पाने के लिए, अपनी जानकारी अपडेट करें.
  1. अपने Android फ़ोन पर, Google फ़िट Google फ़िट खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. अपनी ऊंचाई या वज़न पर टैप करें, फिर उसे बदलें.
  4. ठीक है पर टैप करें.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11026338868002140962
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false