सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

Google Fit पर Health Connect

सिर्फ़ Android के लिए

Health Connect की मदद से, फ़िटनेस और सेहत से जुड़े अलग-अलग ऐप्लिकेशन के डेटा को, सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन से मैनेज किया जा सकता है. Health Connect, फ़िटनेस और सेहत से जुड़े अन्य ऐप्लिकेशन का डेटा एक जगह सेव करता है. इसके बाद, Google Fit के डैशबोर्ड पर सारी जानकारी का मिलान करके, और बेहतर ढंग से दिखाता है. इससे Google Fit को, सेहत और फ़िटनेस से जुड़े अन्य ऐप्लिकेशन, जैसे कि आपकी स्मार्टवॉच को मैनेज करने की अनुमति मिलती है.

Health Connect को सेट अप करना

  1. अपने Android फ़ोन पर, Play Store से Health Connect डाउनलोड करें.
  2. Google Fit Google फ़िट खोलें.
  3. प्रोफ़ाइल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, "Health Connect" की सेटिंग में जाकर, Fit को Health Connect के साथ सिंक करें को चालू करें.

Health Connect की सेटिंग बदलना

आपके फ़ोन की सेटिंग से

अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन इसके बाद Health Connect इसके बाद खोलें पर जाएं.

Google Fit ऐप्लिकेशन से

  1. Google Fit Google फ़िट खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, "Health Connect" की सेटिंग में जाकर, डेटा को मैनेज और ऐक्सेस करेंइसके बाद जुड़े हुए ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. Health Connect में, जुड़े हुए ऐप्लिकेशन मैनेज करना.

Health Connect को डिसकनेक्ट करना

इसे डिसकनेक्ट करने पर, Google Fit को Health Connect के किसी भी डेटा को ऐक्सेस करने या उसमें बदलाव करने से रोक दिया जाएगा.

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google Fit Google फ़िट खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, "Health Connect" की सेटिंग में जाकर, Fit को Health Connect के साथ सिंक करें को बंद करें.

इसके अलावा, आपके पास Google Fit से अपना डेटा मिटाने का विकल्प होता है. इस तरह Health Connect में Fit ने जो डेटा पहले से सेव किया है वह हट जाता है. साथ ही, अन्य ऐप्लिकेशन भी डेटा को ऐक्सस नहीं कर पाते. हालांकि, आने वाले समय में नया डेटा बनाया जा सकता है.

ध्यान दें: अन्य ऐप्लिकेशन के पास अब भी Fit के पुराने डेटा का ऐक्सेस हो सकता है. ऐसा तब होगा, जब डेटा को मिटाने से पहले, उसे डाउनलोड कर लिया जाए.

शेयर किया गया डेटा

Google Fit से कनेक्ट करने और उसे ऐक्सेस करने की अनुमति देने पर, Fit को Health Connect का डेटा ऐक्सेस करने या उसमें बदलाव करने की अनुमति मिल जाती है. इसके बाद भी, Fit के पास इस डेटा की कॉपी होगी जिसका ऐक्सेस और मालिकाना हक उसके पास होगा. Health Connect पर मौजूद, आपके डेटा और ऐप्लिकेशन के साथ शेयर किए गए डेटा को कौन ऐक्सेस कर सकता है, इसे कंट्रोल करें और इसमें बदलाव करें. Google Fit के डेटा को इसके साथ जुड़े हुए ऐप्लिकेशन से शेयर करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Fit, Health Connect की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने वाली अनुमतियों और एपीआई से जुड़ी नीति का पालन करता है. इन नीतियों में, सीमित इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करना शामिल है. इससे तय किया जाता है कि Google Fit, Health Connect से आपके डेटा को कैसे और किस मकसद से ऐक्सेस और इस्तेमाल कर सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8273947735000014872
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false