सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

Google Fit के डेटा को इसके साथ जुड़े हुए ऐप्लिकेशन से शेयर करने का तरीका

अपनी फ़िटनेस से जुड़ी पूरी जानकारी एक ही जगह पर पाने के लिए, दूसरे ऐप्लिकेशन Google Fit से जोड़ें. साथ ही, अपने फ़िटनेस डेटा के लिए Google Fit को सिंगल एंट्री पॉइंट के रूप में इस्तेमाल करें. आप यह तय कर सकते हैं कि Google Fit के साथ जोड़े जाने वाले, तीसरे पक्ष के किन ऐप्लिकेशन के साथ डेटा शेयर करना है.

जुड़े हुए ऐप्लिकेशन कैसे काम करते हैं

आप तय कर सकते हैं कि Google Fit, अन्य ऐप्लिकेशन के साथ आपका डेटा शेयर करे या न करे. कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन उन नीतियों पर निर्भर करते हैं जो इन ऐप्लिकेशन को आपका Google Fit डेटा, डेटा ब्रोकर या दोबारा बेचने वालों (रीसेलर) के साथ शेयर करने से रोकती हैं.

आप यह समीक्षा कर सकते हैं कि जब आप ऐप्लिकेशन को Google Fit से कनेक्ट करेंगे, तो वे किस-किस तरह का डेटा ऐक्सेस करेंगे. साथ ही, आप किसी भी समय उन ऐप्लिकेशन को डिसकनेक्ट कर सकते हैं.

हम आपके डेटा की सुरक्षा कैसे करते हैं

जब आप दूसरे ऐप्लिकेशन को Google Fit से डेटा शेयर करने की अनुमति देते हैं, तो Google Fit इस डेटा का इस्तेमाल आपकी गतिविधियों को ट्रैक करने और आंकड़े देने के लिए करता है. आपका Google Fit डेटा, Google के सर्वर पर सुरक्षित तरीके से सेव किया जाता है. अगर आपका डिवाइस खो जाता है या आप अपना डिवाइस बदल लेते हैं, तो Google Fit ऐप्लिकेशन से Google सर्वर पर आपके डेटा का बैक अप ले लिया जाता है. इसके लिए, आपके Google खाते की मदद ली जाती है.

आप तीसरे पक्ष के अन्य ऐप्लिकेशन के साथ अपना Google Fit का डेटा शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं. जुड़े हुए ऐप्लिकेशन आपके Google Fit डेटा का ऐक्सेस मांग सकते हैं, लेकिन यह आप तय करते हैं कि दूसरे ऐप्लिकेशन किस तरह का डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, आप किसी भी समय ऐक्सेस निरस्त कर सकते हैं.

Fit का डेटा ऐक्सेस करते समय, सभी डेवलपर Google Fit डेवलपर और उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति के हिसाब से काम करते हैं.

अपने हिसाब से कंट्रोल करना
आप चुन सकते हैं कि Google Fit दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ किस डेटा को शेयर करे. आप अपना Google Fit डेटा दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ शेयर नहीं करने का विकल्प भी चुन सकते हैं. आप जब चाहें, ऐप्लिकेशन डिसकनेक्ट कर सकते हैं.
अहम जानकारी: फ़ोन और Android वर्शन के हिसाब से डिवाइस की सेटिंग अलग-अलग होती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
  1. Google Fit Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद जुड़े हुए ऐप्लिकेशन प्रबंधित करें पर टैप करें.
    • Google Fit से जुड़े हुए ऐप्लिकेशन की सूची देखने के लिए, नीचे की ओर तीर का निशान ड्रॉप-डाउन तीर इसके बाद Google Fit ऐप्लिकेशन और डिवाइस पर टैप करें.
    • डिसकनेक्ट करने के लिए, ऐप्लिकेशन इसके बाद डिसकनेक्ट करें इसके बाद डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.
सलाह: आप वेब पर अपने Google खाते से जुड़े हुए ऐप्लिकेशन भी डिसकनेक्ट कर सकते हैं.

Health Connect और Google Fit

Health Connect एक ऐसा नया प्लैटफ़ॉर्म है जो Android इस्तेमाल करने वालों को आम तौर पर स्वास्थ्य की जानकारी से जुड़ा डेटा मुहैया कराता है. यह आपको एक ही जगह पर, अपनी सेहत, फ़िटनेस, और तंदुरुस्ती से जुड़ा डेटा मैनेज करने की सुविधा देता है. इससे आपको सेहत और फ़िटनेस से जुड़े अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन को Google Fit के साथ आसानी से कनेक्ट और सिंक करने में मदद मिलती है.

Health Connect में, सेहत और फ़िटनेस से जुड़ा आपका डेटा सुरक्षित तरीके से आपके डिवाइस पर सेव किया जाता है. इससे आपको यह कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है कि कौनसे ऐप्लिकेशन इस डेटा को और कितनी देर तक ऐक्सेस कर सकते हैं.

Google Fit, Health Connect की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने वाली अनुमतियों और एपीआई से जुड़ी नीति का पालन करता है. इन नीतियों में, सीमित इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करना शामिल है. इससे तय किया जाता है कि Google Fit, Health Connect से आपके डेटा को कैसे और किस मकसद से ऐक्सेस और इस्तेमाल कर सकता है.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13597742788864811081
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false