अपने बच्चे के खाते से, Play पर बाकी बचे पैसे ट्रांसफ़र करना

ऐसा बच्चा जो 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटा है वह अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल नहीं प्रबंधित कर सकता. अगर आपके बच्चे की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल है, तो वह बंद हो जाएगी. आपके बच्चे के Google Play क्रेडिट, उसके फ़ैमिली मैनेजर के खाते में ट्रांसफ़र कर दिए जाएंगे. इसमें प्रमोशन से जुड़ा Play बैलेंस शामिल नहीं किया जाएगा. अगर कोई समस्या आती है, तो आप नीचे दिया गया फ़ॉर्म भरकर, किसी भी Google Play क्रेडिट को ट्रांसफ़र करने का अनुरोध कर सकते हैं. ट्रांसफ़र पूरा करने के लिए, आपके फ़ैमिली मैनेजर के पास पेमेंट्स प्रोफ़ाइल होनी चाहिए. ज़्यादा जानें.

कृपया ध्यान दें: आपके बच्चे के YouTube उपहार कार्ड का जो बैलेंस अब तक इस्तेमाल नहीं किया है वह आपके बच्चे के खाते के फ़ैमिली मैनेजर को ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा. इसके लिए, आपको नीचे दिया गया तरीका अपनाना होगा. यह आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में Play बैलेंस के तौर पर दिखेगा.
  1. अगर आप अपने बच्चे के खाते के फ़ैमिली मैनेजर हैं, तो ही यह तरीका अपना सकेंगे. अगर आप फ़ैमिली मैनेजर नहीं हैं, तो जो व्यक्ति फ़ैमिली मैनेजर है उसे नीचे दिया गया तरीका अपनाने के लिए कहें.
  2. अगर फ़ैमिली मैनेजर के पास पहले से Google Pay खाता नहीं है, तो उसे यहां जाकर खाता बनाना होगा.
  3. अपने बच्चे के 'Google Play क्रेडिट' और YouTube उपहार कार्ड के बैलेंस को फ़ैमिली मैनेजर के Google Pay खाते में ट्रांसफ़र करने के लिए, Pay बैलेंस को ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें और फिर फ़ॉर्म भरें.
    • अगर आपको नीचे "Pay बैलेंस को ट्रांसफ़र करें" का विकल्प नहीं दिखता, तो पक्का करें कि आपने सही खाते में साइन इन किया है. खाता बदलें.

अगर आपको "Play पर बाकी बचे पैसे ट्रांसफ़र करें" का विकल्प नीचे नहीं दिखता, तो पक्का करें कि आपने सही खाते में साइन इन किया हुआ हो. दूसरे खाते पर जाएं.

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7652128671775113804
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false