Google पर फ़ैमिली कैलेंडर का इस्तेमाल करना

Google पर फ़ैमिली ग्रुप बनाने पर, आपको फ़ैमिली कैलेंडर भी मिलता है. आपके फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी सदस्य इस कैलेंडर का इस्तेमाल करके, इवेंट बना सकता है. ये इवेंट, फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्यों को दिखते हैं.

फ़ैमिली कैलेंडर कैसे काम करता है

Google पर फ़ैमिली ग्रुपबनाने पर, "फ़ैमिली" नाम का एक कैलेंडर अपने-आप बन जाता है. आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने वाले सभी लोगों को फ़ैमिली कैलेंडर तब ही दिखेगा, जब वे साइन इन किए गए किसी भी डिवाइस पर Google Calendar खोलेंगे.

  • फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी व्यक्ति फ़ैमिली कैलेंडर के इवेंट देख सकता है, उनमें बदलाव कर सकता है या उन्हें मिटा सकता है.
  • फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी व्यक्ति कैलेंडर का नाम बदल सकता है. 
  • फ़ैमिली कैलेंडर में फ़ैमिली ग्रुप से बाहर के लोगों को शामिल नहीं किया जा सकता. हालांकि, आपके पास उन्हें इवेंट का न्योता भेजने का विकल्प होता है.

ध्यान दें: अगर कोई व्यक्ति फ़ैमिली ग्रुप छोड़ देता है या उसे निकाल दिया जाता है, तो वह फ़ैमिली कैलेंडर को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. अगर फ़ैमिली मैनेजर फ़ैमिली ग्रुप को मिटा देता है, तो फ़ैमिली कैलेंडर और उसमें सेव सभी इवेंट भी हट जाएंगे. 

देश

अगर आप नीचे दिए गए किसी देश में हैं, तो आपके पास फ़ैमिली कैलेंडर इस्तेमाल करने का विकल्प होता है:

  • ऑस्ट्रेलिया
  • बेल्जियम
  • ब्राज़ील
  • कनाडा
  • चिली
  • चेक गणराज्य 
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • आयरलैंड
  • इटली
  • जापान
  • मेक्सिको
  • नीदरलैंड्स 
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे 
  • पोलैंड 
  • रूस
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • स्पेन
  • स्विट्ज़रलैंड 
  • यूक्रेन
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

फ़ैमिली कैलेंडर पर कोई इवेंट बनाना

  1. Google Calendar खोलें.
  2. नीचे दाईं ओर, इवेंट बनाएं सवाल जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. "कैलेंडर" सेक्शन में, अपने फ़ैमिली कैलेंडर का नाम चुनने के लिए, ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें.
  4. इवेंट का नाम और उसकी जानकारी जोड़ें. आपके पास फ़ैमिली ग्रुप से बाहर के लोगों को भी इवेंट में शामिल होने के लिए न्योता भेजने का विकल्प है.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

फ़ैमिली कैलेंडर की सूचना सेटिंग में बदलाव करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको आने वाले इवेंट के लिए भी वैसे ही सूचनाएं मिलेंगी जैसे आपको अपने मुख्य कैलेंडर के लिए मिलती हैं. हालांकि, फ़ैमिली ग्रुप के किसी सदस्य के इवेंट बनाने, उसमें बदलाव करने या हटाने पर, आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी.

आने वाले इवेंट की सूचना सेटिंग में बदलाव करने के लिए:

  1. Google Calendar खोलें.
  2. पेज की बाईं ओर, "मेरे कैलेंडर" सेक्शन पर जाएं.
  3. अपने फ़ैमिली कैलेंडर के नाम पर कर्सर घुमाएं और फिर 'विकल्प' ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. अपनी नई सूचना सेटिंग चुनें. बदलाव अपने-आप सेव हो जाते हैं.

समस्याओं को हल करना

मुझे अपने फ़ैमिली कैलेंडर में लोगों को जोड़ना या हटाना है

आपके पास लोगों को फ़ैमिली कैलेंडर में जोड़ने या हटाने का विकल्प तब तक नहीं होता, जब तक फ़ैमिली मैनेजर उन्हें फ़ैमिली ग्रुप में जोड़ या हटा न दे.

हालांकि, फ़ैमिली कैलेंडर पर बनाए गए किसी भी इवेंट में, फ़ैमिली ग्रुप से बाहर के लोगों को भी जोड़ा जा सकता है.

मुझे फ़ैमिली कैलेंडर छिपाना है

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, फ़ैमिली कैलेंडर नहीं मिटा सकते.

अगर आपको फ़ैमिली कैलेंडर नहीं देखना है, तो कैलेंडर छिपाने या हटाने का तरीका जानें. हालांकि, कैलेंडर को फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों से न तो छिपाया और न ही हटाया जा सकेगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2303537270394326195
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false