अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी देखना और उसे मैनेज करना

आप अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह की जानकारी की सेटिंग बदल सकते हैं. जगह की जानकारी की कुछ खास सेटिंग चालू करने पर, आप Family Link ऐप्लिकेशन में अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह की जानकारी देख सकते हैं.

अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह की जानकारी पाना

माता-पिता के पास Family Link में, अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह की जानकारी देखने का विकल्प होता है. हालांकि, इसके लिए डिवाइस की जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू होनी चाहिए.

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. डिवाइस की जगह की जानकारी इसके बाद डिवाइस की जगह की जानकारी सेट अप करें पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: अगर आपको “डिवाइस की जगह की जानकारी सेट अप करें” नहीं दिख रहा है, तो उस बच्चे को चुनें जिसके डिवाइस की जगह की जानकारी आपको सेट अप करनी है. इसके बाद, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करें.
  3. अगर आपके एक से ज़्यादा बच्चे हैं, तो चुनें कि किन बच्चों के लिए आपको जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करनी है.
  4. चालू करें पर टैप करें.

ध्यान दें: आपके बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी पाने में कुछ समय लग सकता है.

अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी की सेटिंग बदलना

अहम जानकारी: Family Link ऐप्लिकेशन में अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह की जानकारी देखने के लिए, सबसे पहले आपको जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा सेट अप करनी होगी. जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानें.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. जगह की जानकारी पर टैप करें.
  3. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद जगह की जानकारी की सेटिंग पर टैप करें.
  5. अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी देखें को चालू या बंद करें.

ध्यान दें:

अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी पाना

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. जगह की जानकारी पर टैप करें.
  3. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद जगह की जानकारी की सेटिंग पर टैप करें.
  5. अपने बच्चे का डिवाइस चुनें.
  6. जगह की सटीक जानकारीया बहुत ज़्यादा सही को चालू करें.

फ़ैमिली ग्रुप के लिए कोई जगह लेबल करना

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. जगह की जानकारी इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप के लिए लेबल की गई जगहें इसके बाद नई जगह पर टैप करें.
  4. खोज बॉक्स में कोई नया पता डालें.
  5. अपने-आप दिखने वाले नतीजों में से सही पता चुनें.
  6. “जगह की जानकारी का लेबल” टेक्स्ट बॉक्स में नई जगह का नाम डालें.
  7. हो गया हो गया पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • जानी-पहचानी जगहों को आसानी से जोड़ने के लिए, स्कूल का पता जोड़ें या घर का पता जोड़ें विकल्प को चुना जा सकता है.
  • फ़ैमिली ग्रुप के लिए, एक ही पते वाली जगहों को एक से ज़्यादा बार लेबल नहीं किया जा सकता.
  • एक-दूसरे के करीब मौजूद जगहों को एक से ज़्यादा बार लेबल नहीं किया जा सकता.

जगह की जानकारी से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा सेट अप करना

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

अहम जानकारी: जगह की जानकारी से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा सेट अप करने के लिए, सबसे पहले:

  • फ़ैमिली ग्रुप के लिए कोई जगह लेबल करें.
  • जगह की सटीक जानकारी की सेटिंग या जगह की जानकारी का 'बहुत ज़्यादा सही' मोड चालू करें.
  • अगर जगह की सटीक जानकारी देने की सुविधा बंद है, तो जगह की जानकारी से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा भी बंद हो जाएगी.
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. जगह की जानकारी इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप के लिए लेबल की गई जगहें पर टैप करें.
  4. वह जगह चुनें जिसके लिए आपको सूचना पाने की सुविधा चालू करनी है.
  5. जगह पर पहुंचने की सूचना देने की सुविधा को चालू या बंद करें.
  6. जगह से निकलने की सूचना देने की सुविधा को चालू या बंद करें.

सलाह: किसी जगह पर अपने बच्चे के पहुंचने और वहां से निकलने की सूचना पाने के लिए, इन सुविधाओं को चालू करें.

समस्याएं हल करना

मुझे अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी नहीं दिख रही है

आपके बच्चे के डिवाइस में मोबाइल डेटा प्लान होने पर, जगह की जानकारी की सुविधा बेहतर तरीके से काम करती है.

आपको Family Link ऐप्लिकेशन में अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी नहीं दिखेगी, अगर उसका डिवाइस:

  • बंद हो
  • इंटरनेट से कनेक्ट न किया गया हो
  • हाल ही में इस्तेमाल न किया गया हो 

अगर आप Family Link ऐप्लिकेशन में अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी नहीं देख पा रहे हैं, तो:

  1. "अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी देखें" और "डिवाइस की जगह की जानकारी" सेटिंग चालू करने के लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं.
  2. ये सेटिंग चालू करने के बाद, आपके बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है.
मेरे बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी गलत है

पहला चरण: समस्या हल करने के लिए ये सामान्य तरीके आज़माएं

  1. पक्का करें कि डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट किया गया हो.
  2. पक्का करें कि वाई-फ़ाई चालू हो.
  3. फ़ोन रीस्टार्ट करें.

दूसरा चरण: डिवाइस को कैलिब्रेट करें

अगर बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी अब भी गलत है, तो फ़ोन के कंपास को कैलिब्रेट करके देखें.

ध्यान दें: जगह की सटीक जानकारी की सेटिंग या जगह की जानकारी का 'बहुत ज़्यादा सही' मोड चालू करें..
मैं अपने बच्चे के डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए, जगह की जानकारी की अनुमतियां मैनेज करना चाहता/चाहती हूं मेरे बच्चे के पास एक से ज़्यादा डिवाइस हैं, लेकिन मुझे उनमें से सिर्फ़ एक डिवाइस की जगह की जानकारी दिख रही है
फ़ैमिली मैनेजर को एक बार में सिर्फ़ एक डिवाइस की जगह की जानकारी दिखेगी. अगर बच्चे ने एक से ज़्यादा डिवाइसों पर अपने खाते में साइन इन किया हुआ है, तो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस की जगह की जानकारी ही दिखती है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2921457960795987250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false