अपने बच्चे के लिए Google खाता बनाना

अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से कम है, तो आपके पास उसका Google खाता बनाने और उस Google खाते को Family Link की मदद से मैनेज करने का विकल्प है. अपने बच्चे के खाते की निगरानी करने के लिए, आपको 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा सेट अप करनी होगी. निगरानी में रखे गए Google खाते का इस्तेमाल करके बच्चा Google के कई प्रॉडक्ट ऐक्सेस कर सकता है. जैसे, Search, Chrome, और Gmail.

अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से ज़्यादा है, तो वह अपना Google खाता बना सकता है. जब आपका बच्चा अपना Google खाता बना लेगा, तब आपके पास Family Link से, उसके खाते की निगरानी करने और 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा सेट अप करने का विकल्प होगा. अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से ज़्यादा है, तो वह किसी भी समय निगरानी की सुविधा बंद कर सकता है. यह विकल्प आपके पास भी होता है. अगर आपका बच्चा निगरानी की सुविधा बंद करता है, तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी. साथ ही, निगरानी में रखे गए डिवाइस कुछ समय के लिए लॉक हो जाएंगे. मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने और उसे मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपका बच्चा Pixel Tablet का इस्तेमाल करता है और उसकी उम्र नौ साल से कम है, तो उसके लिए Gmail पते और पासवर्ड के बिना भी Google खाता बनाया जा सकता है.

आपके पास किसी भी समय बच्चे की प्रोफ़ाइल में कोई ऐक्टिव Gmail पता जोड़ने का विकल्प है.

ध्यान दें: अपने बच्चे को कुछ खास ऐप्लिकेशन और सेवाएं ऐक्सेस करने की सुविधा देने के लिए, आपको उसके Google खाते में Gmail पता और पासवर्ड जोड़ना पड़ सकता है. ब्लॉक किए गए ऐप्लिकेशन पर या Family Link की मदद से, बच्चे का खाता अपग्रेड किया जा सकता है.

कोई खाता बनाना

बच्चे का Google खाता बनाने में करीब 15 मिनट लगते हैं.

  1. अपना Google खाता बनाएं पेज पर जाएं.
  2. अपने बच्चे का खाता बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    • अपने बच्चे का नाम, ईमेल पता, उसके जन्म की तारीख, और अन्य जानकारी डालें.
  3. अपने बच्चे के खाते के लिए माता-पिता के तौर पर सहमति देने के लिए, अपने Google खाते से साइन इन करें और सहमति देने का अपना पसंदीदा तरीका चुनें.

अहम जानकारी: खाता बनाने के बाद, आपको स्क्रीन पर इसकी पुष्टि करने वाला मैसेज दिखेगा.

Family Link का इस्तेमाल करके

अहम जानकारी: अगर आप यूरोपियन यूनियन में हैं और बच्चे की उम्र 13 से 15 साल के बीच है, तो बताए गए तरीके से नया Android डिवाइस सेट अप करें.

  1. Family Link Family Link खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल इसके बाद बच्चे की प्रोफ़ाइल जोड़ें को चुनें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  4. निर्देशों का पालन करने के बाद, आपको स्क्रीन पर पुष्टि का मैसेज मिलेगा.
नए Android डिवाइस पर

Android 5.0 या इसके बाद के वर्शन वाले किसी नए डिवाइस को सेट अप करते समय, 13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से छोटे बच्चे का Google खाता बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं.

  1. नया डिवाइस चालू करें और डिवाइस को सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. जब आपको अपने Google खाते से साइन इन करने के लिए कहा जाए, तब नया खाता बनाएं पर टैप करें. अगर आपको "खाता बनाएं" विकल्प न दिखे, तो ज़्यादा विकल्प इसके बाद मेरे बच्चे के लिए पर टैप करें.
  3. अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन, लैंगिक जानकारी, ईमेल पता, और पासवर्ड डालें.
  4. इन निर्देशों का पालन करके अपने Google खाते में साइन करें, माता-पिता के तौर पर सहमति दें, और अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें.
नए Chromebook डिवाइस पर

ChromeOS M128 या इसके बाद के वर्शन वाले किसी नए डिवाइस को सेट अप करते समय, 13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से छोटे बच्चे का Google खाता बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं.

  1. अपने डिवाइस को सेट अप करने के लिए, उसे चालू करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. जब आपसे Chromebook का सेटअप चुनने के लिए कहा जाए, तो बच्चे के लिए इसके बाद आगे बढ़ें को चुनें.
  3. बच्चे का Google खाता इसके बाद आगे बढ़ें को चुनें.
  4. बच्चे के लिए Google खाता बनाएं इसके बाद आगे बढ़ें इसके बाद हां, जारी रखें को चुनें.
  5. अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन, लैंगिक जानकारी, ईमेल पता, और पासवर्ड डालें
  6. इन निर्देशों का पालन करके अपने Google खाते में साइन करें, माता-पिता या अभिभावक के तौर पर सहमति दें, और अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें.

पहले से सेट अप किए गए Android डिवाइस पर

अपने 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र) से छोटे बच्चे का Google खाता बनाने के लिए यहां बताए गए तरीके का पालन करें, ताकि वह Android 5.0 या इसके बाद के वर्शन वाले मौजूदा डिवाइस में साइन इन कर सके.
ध्यान दें: डिवाइस के हिसाब से, खाते जोड़ने और हटाने के निर्देश अलग-अलग होंगे. अगर नीचे दिए गए निर्देशों से काम नहीं बनता, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपने डिवाइस के सहायता केंद्र पर जाएं.
  1. डिवाइस पर पहले से मौजूद खाते हटाएं.
  2. डिवाइस से ऐसे ऐप्लिकेशन, फ़ोटो या अन्य डेटा मिटाएं जिनका ऐक्सेस बच्चे को नहीं देना है.
  3. डिवाइस पर कोई नया खाता जोड़ने के लिए यह तरीका अपनाएं.
  4. जब आपको अपने Google खाते से साइन इन करने के लिए कहा जाए, तब नया खाता बनाएं पर टैप करें. अगर आपको "खाता बनाएं" विकल्प न दिखे, तो ज़्यादा विकल्प इसके बाद मेरे बच्चे के लिए पर टैप करें.
  5. अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन, लैंगिक जानकारी, ईमेल पता, और पासवर्ड डालें.
  6. इन निर्देशों का पालन करके अपने Google खाते में साइन करें, माता-पिता के तौर पर सहमति दें, और अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें.
नए Pixel Tablet पर

Gmail पते और पासवर्ड के बिना खाता बनाना

अहम जानकारी: Gmail पते और पासवर्ड के बिना, बच्चे का Google खाता बनाने के लिए, पहले आपको अपने माता-पिता वाले खाते से साइन इन करना होगा.

  1. Pixel Tablet चालू करें. इसके बाद, अपने माता-पिता वाले खाते का इस्तेमाल करके डिवाइस को सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. सेटिंग सेटिंगपर जाएं.
  3. सिस्टम इसके बाद एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता पर टैप करें.
  4. "एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को अनुमति दें" इसके बाद बच्चे की प्रोफ़ाइल जोड़ें को चालू करें.
  5. जब पुष्टि के लिए पूछा जाए, तब हां, जारी रखें पर टैप करें.
  6. बच्चे का नाम डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  7. बच्चे के बारे में बुनियादी जानकारी डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  8. आपको Gmail पते का इस्तेमाल करके या उसके बिना भी आगे बढ़ने का विकल्प मिलेगा. हां, Gmail पते के बिना जारी रखें को चुनें. इसके बाद, प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  9. निजता के बारे में जानकारी देखें.
  10. सहमति देने के लिए, माता-पिता वाले अपने Google खाते का पासवर्ड डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  11. 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग को अच्छी तरह देखें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  12. स्क्रीन पर दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  13. निर्देशों का पालन करने के बाद, आपको स्क्रीन पर पुष्टि का मैसेज मिलेगा.

ध्यान दें: क्या आपको ईमेल पते (@glimitedaccount.com) जैसा कुछ दिख रहा है? यह अपने-आप जनरेट होता है, ताकि हम आपके बच्चे के खाते पर सेवाएं दे सकें. यह मान्य ईमेल पता नहीं है.

Gmail पते और पासवर्ड की मदद से खाता बनाना

Gmail पते और पासवर्ड की मदद से बच्चे का खाता बनाकर, उसे Search, Chrome, और Gmail जैसे Google प्रॉडक्ट का ऐक्सेस दिया जा सकता है.

  1. Pixel Tablet को चालू करें और डिवाइस को सेट अप करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. जब Google खाता बनाने के लिए कहा जाए, तब:
    • खाता बनाएं इसके बाद मेरे बच्चे के लिए इसके बाद चलिए, शुरू करते हैं! पर टैप करें.
  3. अपने बच्चे का नाम, जन्मदिन, लैंगिक जानकारी, ईमेल पता, और पासवर्ड डालें.
  4. इन निर्देशों का पालन करके अपने Google खाते में साइन करें, माता-पिता के तौर पर सहमति दें, और अपने बच्चे के लिए सेटिंग चुनें.

निर्देशों का पालन करने के बाद, आपको स्क्रीन पर पुष्टि का मैसेज मिलेगा.

समस्याएं हल करना

मुझे पहले से मौजूद Google खाते को Family Link की मदद से मैनेज करना है

मुझे बच्चे के मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने का तरीका जानना है.

मुझे मौजूदा Google खाता मिटाने के बाद उसे Family Link में फिर से बनाना है

Gmail पतों का इस्तेमाल सिर्फ़ एक बार किया जा सकता है. कोई ईमेल पता मिटाने पर, उसे फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

मेरे बच्चे का Google खाता उसके स्कूल में बनाया गया है

बच्चे के स्कूल वाले खाते को उसके Android डिवाइस पर किसी दूसरे उपयोगकर्ता के रूप में जोड़ा जा सकता है. हालांकि, Family Link की माता-पिता की निगरानी की सुविधाएं उस खाते पर लागू नहीं होंगी.

मुझे 13 साल (या मेरे देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र) से ज़्यादा उम्र के बच्चे के लिए, Google खाते को मैनेज करना है

अगर आपका 13 साल (या आपके देश में Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र) से ज़्यादा उम्र का बच्चा, Google खाते का ऐक्सेस चाहता है, तो वह अपना खाता बना सकता है. इसके बाद, आपके पास अपने बच्चे के खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने का विकल्प होगा.

मुझे अपने बच्चे का खाता अपग्रेड करना है, ताकि वह Gmail पते और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सके

आपके पास अपने बच्चे का Google खाता अपग्रेड करने का विकल्प होता है, ताकि वह Gmail पता और पासवर्ड इस्तेमाल कर सके. ऐसा करने पर, वह ज़्यादा सुविधाएं ऐक्सेस कर पाएगा.

जब बच्चा ब्लॉक किए गए किसी ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने की कोशिश करेगा, तब उसे "माता-पिता से पूछें" या "ठीक है" पर टैप करने का विकल्प मिलेगा.

अगर वह "माता-पिता से पूछें" को चुनता है, तो आपके खाते से बच्चे का खाता अपग्रेड किया जा सकता है.

बच्चे के डिवाइस से उसका खाता अपग्रेड करना

जब बच्चा ब्लॉक किए गए किसी ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने की कोशिश करेगा, तब उसे "आपके माता-पिता को आपके Google खाते में Gmail पता और पासवर्ड जोड़ना होगा" मैसेज दिखेगा.

  1. माता-पिता से पूछें पर टैप करें.
  2. जब पुष्टि के लिए पूछा जाए, तब माता-पिता यहां हैं पर टैप करें.
  3. अपना माता-पिता वाला खाता चुनें.
  4. पासवर्ड डालें.
  5. बच्चे के बारे में बुनियादी जानकारी डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  6. बच्चे के लिए Gmail पता और पासवर्ड बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  7. आगे बढ़ें पर टैप करें.
  8. निजता के बारे में जानकारी देखें और सहमति दें.
  9. निर्देशों का पालन करने के बाद, आपको स्क्रीन पर पुष्टि का मैसेज मिलेगा.

अपने डिवाइस से बच्चे का खाता अपग्रेड करना

जब बच्चा ब्लॉक किए गए किसी ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने की कोशिश करेगा, तब उसे "आपके माता-पिता को आपके Google खाते में Gmail पता और पासवर्ड जोड़ना होगा" मैसेज दिखेगा.

  1. माता-पिता से पूछें पर टैप करें.
  2. बच्चे को उसके डिवाइस पर, माता-पिता आस-पास नहीं हैं इसके बाद हां, मेरे माता-पिता को ईमेल करें पर टैप करने के लिए कहें.
  3. बच्चे के डिवाइस पर यह सूचना दिखेगी कि ईमेल भेज दिया गया है.
  4. ठीक है पर टैप करें.
  5. अपने डिवाइस पर, वह ईमेल ढूंढें और Gmail पता बनाएं पर टैप करें.
    • अगर आपसे कहा जाए, तो अपने बच्चे के जन्म की तारीख जोड़ें.
  6. Gmail पता और पासवर्ड बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  7. निजता के बारे में जानकारी देखें.
  8. सहमति देने के लिए, अपने Google खाते का पासवर्ड डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  9. हो गया पर टैप करें.
बच्चे का खाता सेट अप करने के लिए, मुझसे शुल्क लिया गया

बच्चे का Google खाता बनाने के लिए, आपको माता-पिता के तौर पर सहमति देनी होती है. क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके भी सहमति दी जा सकती है. आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. हालांकि, आपके कार्ड के मान्य होने की पुष्टि करने के लिए, कार्ड से अस्थायी तौर पर शुल्क लिया जा सकता है. ज़्यादातर मामलों में, पुष्टि करने के लिए लिया जाने वाला शुल्क 48 घंटों के अंदर आपके खाते में लौटा दिया जाता है.

true
फ़ैमिली ग्रुप बनाना

Google के सभी प्रॉडक्ट और सेवाओं पर अपना फ़ैमिली ग्रुप बनाएं और उसे मैनेज करें.

Google for Families शिक्षा केंद्र

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13646091318698012235
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
108860
false
false
false
false