Gmail और आपके बच्चे का Google खाता

जब आप Family Link से अपने बच्चे का Google खाता मैनेज करते हैं, तब आपका बच्चा ईमेल भेजने और पाने के लिए, Gmail का इस्तेमाल कर सकता है.

Gmail कैसे काम करता है

अहम जानकारी: Chat ऐप्लिकेशन के ब्लॉक रहने पर भी आपके बच्चे के पास Chat इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. इसके लिए, Gmail ऐप्लिकेशन या Gmail के वेब वर्शन में Chat का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ज़्यादातर मामलों में, Gmail की जो सुविधाएं वयस्कों को मिलती हैं वे बच्चों को भी मिलेंगी. ऐसी बस कुछ ही Gmail सुविधाएं हैं, जो 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं हैं:

  • विज्ञापन: Google, Gmail में विज्ञापन नहीं दिखाएगा या विज्ञापन देने के लिए, Gmail मैसेज का इस्तेमाल नहीं करेगा.
  • अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा: बच्चे दूसरे ईमेल पते पर ईमेल को अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • ऑफ़लाइन Gmail: अगर आपके बच्चे का डिवाइस इंटरनेट से नहीं जुड़ा है, तो वह अपने Gmail के ईमेल न तो पढ़ सकता है और न ही खोज सकता है. वह किसी को ईमेल भेज भी नहीं पाएगा.
  • लैब: बच्चे, प्रयोग के तौर पर शुरू की गई Gmail की सुविधाओं को चालू नहीं कर सकते.
  • मेल का ऐक्सेस देना: बच्चे, किसी दूसरे व्यक्ति को अपने ईमेल पढ़ने, भेजने या उन्हें मिटाने का ऐक्सेस नहीं दे सकते. 
  • स्पैम: अगर Gmail किसी ईमेल की पहचान स्पैम के तौर पर करता है, तो उस ईमेल को आपके बच्चे के इनबॉक्स या स्पैम फ़ोल्डर में नहीं भेजा जाएगा.
ध्यान दें: अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से ज़्यादा है, तो ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी. अगर बच्चे के मौजूदा Google खाते में पहले से निगरानी की सुविधा जोड़ी गई है, तो भी ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी.

ईमेल पता ब्लॉक करना

जब आप अपने बच्चे के डिवाइस पर Gmail में किसी व्यक्ति के ईमेल पते को ब्लॉक करते हैं, तो आपके बच्चे को उस पते से भेजे गए ईमेल नहीं मिलेंगे. यह सिर्फ़ Gmail पर इस ईमेल पते को ब्लॉक करेगा. वह व्यक्ति अब भी दूसरे तरीकों से आपके बच्चे से संपर्क कर पाएगा.

अपने बच्चे के डिवाइस पर, ईमेल पता ब्लॉक करें. पक्का करें कि आपका बच्चा जिस तरह के डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है आप उसी तरह के डिवाइस के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं. 

ईमेल की, स्पैम के तौर पर शिकायत करना

अगर Gmail, किसी स्पैम ईमेल की पहचान नहीं कर पाता है, तो उस ईमेल की शिकायत करें. पक्का करें कि आपका बच्चा जिस तरह के डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है आप उसी तरह के डिवाइस के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

Gmail डेटा के इस्तेमाल को मैनेज करना

आप कंट्रोल कर सकते हैं कि Gmail और Google के दूसरे प्रॉडक्ट आपके बच्चे का Gmail डेटा कैसे इस्तेमाल करें. इसके लिए, Gmail सेटिंग में, स्मार्ट फ़ीचर और अपने हिसाब से बनाने की सुविधा पर जाएं.

समस्याओं को हल करना

मैं नहीं चाहता/चाहती कि लोग Gmail में मेरे बच्चे की फ़ोटो देखें

अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम है, तो Gmail में उसकी फ़ोटो नहीं दिखेगी. हालांकि, ऐसा तब नहीं होगा, जब आपके बच्चे के मौजूदा Google खाते में पहले से निगरानी की सुविधा जोड़ी गई हो.

मैं अपने बच्चे के ईमेल पढ़ना चाहता/चाहती हूं

माता-पिता अपने बच्चे के खाते में साइन इन करके उसके खाते का डेटा, जैसे कि ईमेल ऐक्सेस कर सकते हैं. अगर आपको बच्चे के खाते का पासवर्ड नहीं पता है, तो आप उसका पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं.

ध्यान दें: आप अपने बच्चे का पासवर्ड तब ही रीसेट कर सकते हैं, जब आपने उसका खाता Family Link में बनाया हो और उसकी उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम हो. अगर आपके बच्चे के पहले से मौजूद Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी गई है, तो आप उसका पासवर्ड रीसेट नहीं कर सकते.

मेरे बच्चे को ईमेल नहीं मिला

यह पक्का करने के लिए कि ईमेल आपके बच्चे के इनबॉक्स में डिलीवर हों, ईमेल भेजने वाले का ईमेल पता अपने बच्चे की संपर्क सूची में जोड़ें.

  1. अपने बच्चे के डिवाइस में संपर्क ऐप्लिकेशन खोलें. अगर आपको संपर्क ऐप्लिकेशन नहीं दिख रहा है, तो पक्का करें कि उसे ब्लॉक न किया गया हो.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, लोगों को जोड़ें मंज़ूरी देने वाला व्यक्ति जोड़ें पर टैप करें.
  3. संपर्क का नाम और ईमेल पता लिखें.
  4. हो गया हो गया पर टैप करें.
 
 
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7216357264743786285
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false