Family Link से मैनेज किए जाने वाले Google खाते पर विज्ञापन

अगर आपने अपने 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे का Google खाता बनाने के लिए Family Link का इस्तेमाल किया है, तो आपका बच्चा Google की कई सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है. आपके बच्चे को Google Search या Google Maps जैसी Google सेवाओं पर विज्ञापन दिख सकते हैं. इसके अलावा, उसे Google से बाहर की उन साइटों और ऐप्लिकेशन पर भी विज्ञापन दिख सकते हैं जहां वह जाता है या जिनका वह इस्तेमाल करता है.

जानकारी: यह लेख आपके काम का है, भले ही आपका बच्चा ईमेल पते और पासवर्ड वाला Google खाता इस्तेमाल करता हो या बिना ईमेल पते और पासवर्ड वाला.

इन खातों के साथ विज्ञापन कैसे काम करते हैं

Google की सेवाओं में साइन इन होने पर

जब Google को पता चलता है कि 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे ने उसकी सेवाओं पर, Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले Google खाते से साइन इन किया है, तो Google पक्का करता है कि:

  • उन Google सेवाओं पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन लेबल किए हुए हों
  • उन सेवाओं पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन फ़िल्टर किए गए हों, ताकि ऐसे विज्ञापनों को रोका जा सके जो बच्चों के लिए शायद ठीक न हों

Google, 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाता. दिलचस्पी के मुताबिक बनाए गए विज्ञापन, खाते की जानकारी या इंटरनेट गतिविधि पर आधारित नहीं होते हैं. इसकी जगह, 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चों के लिए विज्ञापन नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हो सकते हैं:

  • उस साइट या ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट जिसे आपका बच्चा देख रहा है
  • उसकी हाल में की गई खोज
  • उसकी जगह (जैसे, शहर या राज्य)

ध्यान दें: Google, बच्चों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन तब तक नहीं दिखाएगा, जब तक वे अपने देश में खाता मैनेज करने की तय उम्र के नहीं हो जाते. जिन बच्चों के पहले से मौजूद Google खाते में निगरानी की सुविधा चालू की गई है वे अपने विज्ञापनों को कंट्रोल करने के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकेंगे. ऐसा वे तब कर सकते हैं, जब उन्हें उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाएं.

खाते में साइन इन न होना या Google के अलावा, दूसरी सेवाओं पर जाना

जब आपका बच्चा अपने खाते से साइन आउट हो जाता है या जब वह Google से बाहर की साइटों या सेवाओं पर जाता है, तो उसे ये विज्ञापन दिख सकते हैं:

  • ऐसे विज्ञापन जो परिवार के हिसाब से सही नहीं हैं
  • Google से बाहर की कंपनियों के विज्ञापन. इनमें ऐसे विज्ञापन शामिल हैं जो बच्चों की दिलचस्पी के मुताबिक बनाए जाते हैं

ऐसा हो सकता है कि आपको इनमें से कुछ विज्ञापन, अपने बच्चे की उम्र के हिसाब से सही न लगें या उनके काम की न लगे.

विज्ञापन देने वाली कंपनियों के लिए नीतियां

विज्ञापन देने वाली कंपनियां, 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चों के Google खातों को विज्ञापन के लिए टारगेट नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाली कंपनियां, Google की विज्ञापन सेवाओं का इस्तेमाल करके, इन खातों पर बच्चों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन भी नहीं दिखा सकतीं.

Google, 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चों की निजी जानकारी को विज्ञापन देने वाली कंपनियों के साथ शेयर नहीं करता, भले ही बच्चे ने विज्ञापन पर क्लिक किया हो.

ध्यान दें: ये नीतियां सिर्फ़ उन विज्ञापनों पर लागू होती हैं जिन्हें Google दिखाता है. ये नीतियां उन विज्ञापनों पर लागू नहीं होतीं जिन्हें दूसरी कंपनियां दिखाती हैं. Google, बच्चों को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन तब तक नहीं दिखाता, जब तक वे सहमति देने के लिए अपने देश में मान्य उम्र के नहीं हो जाते.

ऐसे विज्ञापनों की शिकायत करना जो परिवार के हिसाब से सही नहीं हैं

जब 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से छोटे बच्चे, Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले अपने Google खाते में साइन इन करने के बाद Google सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो हम अपनी नीतियों के अनुसार उन्हें वही विज्ञापन दिखाते हैं जो परिवार के हिसाब से सही होते हैं. हालांकि, अगर आपका बच्चा गलत कॉन्टेंट वाले किसी विज्ञापन को देखता है, तो उस विज्ञापन की शिकायत करें और हम उसकी जांच करेंगे.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14777822279729542759
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false