Chrome और आपके बच्चे का Google खाता

अगर आपके बच्चे के पास Google खाता है, तो वह नीचे दिए गए किसी भी डिवाइस पर Google Chrome में साइन इन कर सकता है:

  • Android डिवाइस
  • Chromebook
  • iPhone और iPad
  • Windows, Mac या Linux ओएस वाले कंप्यूटर

आपके बच्चे के लिए Chrome कैसे काम करता है

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, बच्चों और वयस्कों को एक जैसा अनुभव मिलता है. यहां कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं जिनकी मदद से सुरक्षित तरीके से ब्राउज़िंग की जा सकती है.

जानकारी:

  • अगर आपका बच्चा Family Link से मैनेज किए जाने वाले खाते से Chrome में साइन इन करता है, तो गुप्त मोड की सुविधा बंद हो जाती है.

चुनें कि आपका बच्चा किस तरह का डिवाइस इस्तेमाल करता है:

Android

अगर आपका बच्चा Android डिवाइस इस्तेमाल करता है, तो आपको Family Link पर ये काम करने के विकल्प मिलेंगे:

  • अपने बच्चे को कुछ साइटों का ऐक्सेस देने या ब्लॉक करने के लिए, कोई कॉन्टेंट फ़िल्टर चुनना.
    • अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें: अगर Family Link में आपके बच्चे के लिए, "अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें" सेटिंग चालू है, तो Chrome, अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करता है.
    • जापान में रहने वाले लोगों के लिए: Alps System Integration Co., Ltd., ने फ़िल्टर करने की इस सेवा को बेहतर बनाया है.
  • चुनिंदा साइटों को अनुमति दें या उन्हें ब्लॉक करें.
  • ब्लॉक की गई साइटों पर जाने के लिए, अपने बच्चे के अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करें.
  • अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी, कैमरे या माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस मांगने वाली साइटों को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना.

Chromebook

अगर आपका बच्चा Chromebook इस्तेमाल करता है, तो आपको Family Link पर ये काम करने के विकल्प मिलेंगे:

  • अपने बच्चे को कुछ साइटों का ऐक्सेस देने या ब्लॉक करने के लिए, कोई कॉन्टेंट फ़िल्टर चुनना.
    • अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें: अगर Family Link में आपके बच्चे के लिए, “अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें” सेटिंग चालू है, तो Chrome, अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करता है.
    • जापान में रहने वाले लोगों के लिए: Alps System Integration Co., Ltd., ने फ़िल्टर करने की इस सेवा को बेहतर बनाया है.
  • चुनिंदा साइटों को अनुमति दें या उन्हें ब्लॉक करें.
  • ब्लॉक की गई साइटों पर जाने के लिए, अपने बच्चे के अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करें.
  • अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी, कैमरे या माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस मांगने वाली साइटों को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना.
  • अपने बच्चे को Chrome Web Store से एक्सटेंशन इंस्टॉल करने की अनुमति दें या उन्हें ऐसा करने से रोकें.

Windows, Mac या Linux ओएस वाले कंप्यूटर

अहम जानकारी:

  • Windows, Mac या Linux ओएस वाले कंप्यूटर पर:
    • आपका बच्चा Chrome से साइन आउट करके, मेहमान मोड इस्तेमाल कर सकता है और दूसरी प्रोफ़ाइलों पर स्विच कर सकता है. इससे, वह Chrome का इस्तेमाल करते हुए उन साइटों को ब्राउज़ कर सकता है जिन पर इसकी Family Link सेटिंग लागू नहीं होंगी.
    • वह ऐसे अन्य ब्राउज़र भी इस्तेमाल कर सकता है जिन पर Chrome की Family Link की सेटिंग काम नहीं करती हैं.
  • ऐसा हो सकता है कि कुछ सुविधाएं, फ़िलहाल सभी लोगों के लिए उपलब्ध न हों.

अगर आपका बच्चा Windows, Mac या Linux ओएस वाला डिवाइस इस्तेमाल करता है, तो आपको Family Link पर ये काम करने के विकल्प मिलेंगे:

  • अपने बच्चे को कुछ साइटों का ऐक्सेस देने या ब्लॉक करने के लिए, कोई कॉन्टेंट फ़िल्टर चुनना.
    • अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें: अगर Family Link में आपके बच्चे के लिए, “अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें” सेटिंग चालू है, तो Chrome, अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करता है.
    • जापान में रहने वाले लोगों के लिए: Alps System Integration Co., Ltd., ने फ़िल्टर करने की इस सेवा को बेहतर बनाया है.
  • चुनिंदा साइटों को अनुमति दें या उन्हें ब्लॉक करें.
  • ब्लॉक की गई साइटों पर जाने के लिए, अपने बच्चे के अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करें.
  • अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी, कैमरे या माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस मांगने वाली साइटों को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना.

iPhone और iPad

अहम जानकारी:

  • iPhone और iPad पर:
    • आपका बच्चा Chrome से साइन आउट करके, दूसरी प्रोफ़ाइलों पर स्विच कर सकता है. इससे, वह Chrome का इस्तेमाल करते हुए उन साइटों को ब्राउज़ कर सकता है जिन पर इसकी Family Link सेटिंग लागू नहीं होंगी.
    • वह ऐसे अन्य ब्राउज़र भी इस्तेमाल कर सकता है जिन पर Chrome की Family Link की सेटिंग काम नहीं करती हैं.
  • ऐसा हो सकता है कि कुछ सुविधाएं, फ़िलहाल सभी लोगों के लिए उपलब्ध न हों.

अगर आपका बच्चा iPhone और iPad इस्तेमाल करता है, तो आपको Family Link पर ये काम करने के विकल्प मिलेंगे:

  • अपने बच्चे को कुछ साइटों का ऐक्सेस देने या ब्लॉक करने के लिए, कोई कॉन्टेंट फ़िल्टर चुनना.
    • अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें: अगर Family Link में आपके बच्चे के लिए, “अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें” सेटिंग चालू है, तो Chrome, अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करता है.
    • जापान में रहने वाले लोगों के लिए: Alps System Integration Co., Ltd., ने फ़िल्टर करने की इस सेवा को बेहतर बनाया है.
  • चुनिंदा साइटों को अनुमति दें या उन्हें ब्लॉक करें.
  • ब्लॉक की गई वेबसाइटों पर जाने के लिए, अपने बच्चे के अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करें.

Chrome पर अपने बच्चे की गतिविधि को मैनेज करना

Chrome पर अपने बच्चे की ब्राउज़िंग गतिविधि को मैनेज करना

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

Google Chrome के कंट्रोल सेट अप करें

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां इसके बाद Google Chrome पर टैप करें.
  4. अपने परिवार की ज़रूरतों के हिसाब से सेटिंग चुनें:
    • सभी साइटों पर जाने की अनुमति दें: आपने जिन साइटों को ब्लॉक किया है उनके अलावा, आपका बच्चा सभी साइटें ऐक्सेस कर पाएगा.
    • अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करें: कोई भी फ़िल्टर पूरी तरह कारगर नहीं होता. हालांकि, इससे आपको अश्लील और हिंसक कॉन्टेंट वाली साइटों को छिपाने में मदद मिलेगी.
    • सिर्फ़ अनुमति वाली साइटें ऐक्सेस करने दें: आपका बच्चा उन साइटों को ऐक्सेस कर सकता है जिनका इस्तेमाल करने की अनुमति आपने दी है.
  5. कुछ साइटों को मैन्युअल तरीके से अनुमति देने या ब्लॉक करने के लिए, साइटें मैनेज करें में जाएं. इसके बाद, अनुमति दी गई या ब्लॉक की गई पर टैप करें.
    • किसी साइट को अनुमति देने या ब्लॉक करने पर, यह सेटिंग अपने-आप लागू हो जाती है. भले ही, आपके बच्चे के लिए Chrome पर ब्राउज़िंग से जुड़ी कोई भी अन्य सेटिंग चालू हो.

ध्यान दें:

  • ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपनी खाता सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हम माता-पिता को सुझाव देते हैं कि इस कंट्रोल को बदलने के बाद, वे पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
  • g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.

चुनिंदा साइटों का ऐक्सेस देना या ब्लॉक करना

अगर आपने Chrome में किसी साइट का ऐक्सेस ब्लॉक किया है, तो आपका बच्चा उस साइट को ऐक्सेस करने के लिए आपसे अनुमति मांग सकता है.

अगर आपका बच्चा:

  • व्यक्तिगत तौर पर अनुमति मांगता है, तो: आपके पास उसके डिवाइस से किए गए अनुरोध को देखने की सुविधा होती है. साथ ही, आपके Google खाते का पासवर्ड इस्तेमाल करके, इस अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार भी किया जा सकता है. यह विकल्प सिर्फ़ Android डिवाइसों और Chromebook पर उपलब्ध है.
  • मैसेज भेजकर अनुमति मांगता है, तो: आपको Family Link ऐप्लिकेशन में एक सूचना मिलती है, जहां आपको अपने बच्चे का अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प मिलता है.

किसी साइट का ऐक्सेस देना या ब्लॉक

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां इसके बाद Google Chrome पर टैप करें.
  4. साइटें मैनेज करें में जाकर, अनुमति दी गई या ब्लॉक की गई पर टैप करें.
  5. वेबसाइट जोड़ें पर टैप करें.
  6. कोई वेबसाइट (जैसे, www.google.com) या डोमेन (जैसे, google) जोड़ें.
    • वेबसाइटें: यूआरएल का www. वाला हिस्सा भी शामिल करें, जैसे कि google.com के बजाय www.google.com. अगर आपने www.google.com जैसी किसी वेबसाइट को अनुमति दी या ब्लॉक किया है, तो यह सेटिंग उन साइटों पर लागू नहीं होगी जिनके यूआरएल अलग-अलग तरह से शुरू या खत्म होते हैं. जैसे, www.google.co.uk या photos.google.com..
    • डोमेन: अगर आपने किसी पूरे डोमेन (जैसे, google) को अनुमति दी या ब्लॉक किया है, तो यह सेटिंग उन साइटों पर भी लागू होगी जिनके यूआरएल अलग-अलग तरह से शुरू या खत्म होते हैं. जैसे, www.google.com और images.google.fr.
  7. सबसे ऊपर बाईं ओर, बंद करें बंद करें पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपनी खाता सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हम माता-पिता को सुझाव देते हैं कि इस कंट्रोल को बदलने के बाद, वे पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
  • g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.

वेबसाइट के लिए अनुमति की सेटिंग बदलना

अहम जानकारी: फ़िलहाल, अपने बच्चे के iPhone या iPad पर वेबसाइट की अनुमतियों को मैनेज नहीं किया जा सकता. साथ ही, हो सकता है कि यह सुविधा फ़िलहाल Windows, Mac या Linux ओएस वाले कंप्यूटर पर लागू न हो.

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि आपका बच्चा उन वेबसाइटों को अनुमतियां दे सकता है या नहीं, जिन्हें वह ऐक्सेस करता है. इनमें, जगह की जानकारी, कैमरे, और सूचनाओं के इस्तेमाल की अनुमतियां भी शामिल हैं.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां इसके बाद Google Chrome इसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  4. साइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन के लिए अनुमतियां चालू या बंद करें.

सलाह: आप Chrome डैशबोर्ड पर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी इस सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं.

"साइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन के लिए अनुमतियां" बंद होने पर, बच्चे वेबसाइटों को अनुमतियां नहीं दे सकते. हालांकि, पहले दी गई अनुमतियां अब भी बनी रहेंगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4152749811877876841
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false