अपने बच्चे के Google खाते पर Search मैनेज करना

अपने बच्चे के खोज नतीजों को मैनेज करने के लिए, उसके खाते से Family Link का इस्तेमाल करें.

Search कैसे काम करता है

जब आपका बच्चा Google पर कुछ खोजता है, तो हम खोज नतीजों में ज़्यादा काम की और भरोसेमंद जानकारी देने की कोशिश करते हैं. आप तय कर सकते हैं कि खोज नतीजों में आपके बच्चे को किस तरह का कॉन्टेंट दिखे. इसके लिए, आप उसके खाते की सेटिंग अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

स्कूल वाले खातों के लिए, Search कैसे काम करता है

जब छात्र-छात्राएं अपने स्कूल वाले Google Workspace for Education खाते में साइन इन करके, Google Search का इस्तेमाल करते हैं, तो सेफ़ सर्च की सुविधा, खोज नतीजों में से अश्लील कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने में मदद करती है. यह सुविधा तब ही काम करती है, जब स्कूल के एडमिन ने इसे चालू किया हो.

स्कूल एडमिन, जब चाहें सेफ़ सर्च में दिखने वाले फ़िल्टर की सुविधा को अपडेट कर सकते हैं और Admin console में जाकर इसे चालू या बंद कर सकते हैं. सेफ़ सर्च की सुविधा बंद होने पर, छात्र-छात्राएं खुद अपनी सेफ़ सर्च से जुड़ी प्राथमिकताएं मैनेज कर सकते हैं.

'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा वाले उपयोगकर्ता खातों के लिए Search कैसे काम करता है

Family Link की मदद से, अपने बच्चे के खाते के लिए खोज गतिविधियों और डिवाइस की सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है. खोज के नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट को मैनेज करने के लिए, सेफ़ सर्च की सुविधा को बच्चे के खाते के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चालू और लॉक किया जाता है. सेफ़ सर्च में फ़िल्टर करने की सुविधा को सिर्फ़ माता-पिता मैनेज कर सकते हैं.

Android और Chromebook जैसे डिवाइसों के लिए, गुप्त मोड बंद होता है, ताकि कॉन्टेंट की प्राथमिकताओं को मैनेज किया जा सके. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा भी बंद होती है.

अपने बच्चे के Google Search के नतीजे मैनेज करना

अहम जानकारी: अगर बच्चे के Google खाते की निगरानी नहीं की जा रही है, तो निगरानी की सुविधा सेट अप करने के लिए Family Link का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपके बच्चे का Google खाता नहीं है, तो उसके लिए एक खाता बनाएं. अपने बच्चे के खाते पर निगरानी की सुविधा सेट अप करने पर, सेफ़ सर्च की सुविधा अपने-आप चालू और लॉक हो जाती है. आपका बच्चा इस सेटिंग में बदलाव नहीं कर सकता. आपके पास, Family Link में अपने बच्चे के लिए इस सेटिंग को अपडेट करने का विकल्प भी होता है (अगला सेक्शन देखें).

बच्चे को अश्लील कॉन्टेंट वाली वेबसाइट ऐक्सेस करने से रोकना

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

Google Search के कंट्रोल सेट अप करें

अहम जानकारी: Family Link में सेफ़ सर्च के लिए आपने जो प्राथमिकताएं सेट की हैं उन्हें लागू नहीं किया जा सकता, अगर: 

  1. Family Link ऐप्लिकेशन खोलें Family Link या g.co/YourFamily पर जाएं.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल और फिर कॉन्टेंट पर पाबंदियां और फिर Google Search पर टैप करें.
  4. अगर आपको अपने बच्चे के लिए, वीडियो ऐक्सेस करने के अधिकारों को अपडेट करना है, तो सेफ़ सर्च को "फ़िल्टर करें", "धुंधला करें" या "बंद करें" पर सेट करें.

सलाह: अश्लील कॉन्टेंट दिखाने वाली वेबसाइटों का ऐक्सेस मैनेज करने के लिए, Google Chrome पर मौजूद फ़िल्टर अपडेट करें.

अपने बच्चे की 'निजी खोज नतीजे' सेटिंग देखना और उसमें बदलाव करना

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा सेट अप करें

अहम जानकारी: आपका बच्चा अपने डिवाइस से "निजी खोज नतीजे" चालू या बंद कर सकता है. अगर आपका बच्चा यह सेटिंग बदलता है, तो आपको सूचना नहीं मिलेगी. आप जब चाहें, Family Link ऐप्लिकेशन में जाकर अपने बच्चे की खाता सेटिंग देख सकते हैं.
  1. Family Link ऐप्लिकेशन खोलें Family Link या g.co/YourFamily पर जाएं.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद Google Search इसके बाद निजी खोज नतीजे पर टैप करें.
  4. निजी खोज नतीजे दिखाएं सुविधा को चालू या बंद करें.

Google Search को चालू या बंद करना

Google app

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपने Android डिवाइसों पर Search का इस्तेमाल न कर पाए, तो आप Google app में उसे बंद कर सकते हैं.

अहम जानकारी: अगर आप Search बंद करते हैं, तो भी आपका बच्चा Chrome या Firefox जैसे ब्राउज़र की मदद से खोज की सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है. अगर आप चाहें, तो अपने बच्चे के Android डिवाइस पर, इन ऐप्लिकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं.

Family Link ऐप्लिकेशन

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल की समयसीमा इसके बाद Google इसके बाद ऐप्लिकेशन को ब्लॉक या अनब्लॉक करें पर टैप करें.

Google.com

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा Android डिवाइस या Chromebook का इस्तेमाल करके, Google.com न खोज पाए, तो आप Chrome पर इस साइट को ब्लॉक कर सकते हैं.

अपने बच्चे के खाते की डेटा सेटिंग मैनेज करना

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को चालू या बंद करना
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद खाता सेटिंग इसके बाद निजता सेटिंग इसके बाद खाते की डेटा सेटिंग इसके बाद वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अपने बच्चे का ब्राउज़िंग और खोज इतिहास ढूंढना या मिटाना

ज़रूरी: अगर आपने बच्चे के पहले से मौजूद Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी है, तो ऐसा करने के लिए आपको उसकी मदद लेनी होगी.

  1. अपने बच्चे के डिवाइस पर, मेरी गतिविधि पेज पर जाएं. आपके बच्चे को अपने Google खाते से साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाने या अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप करने के लिए, यहां बताया गया तरीका अपनाएं.

अपने बच्चों की संपर्क सूची और उनके डिवाइसों पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी मैनेज करना

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बादखाते की सेटिंग इसके बाद निजता सेटिंग इसके बाद खाते की डेटा सेटिंग पर टैप करें.
  4. “अन्य खाता सेटिंग” सेक्शन में जाकर, अपने बच्चे की संपर्क सूची और उसके डिवाइसों पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी मैनेज करें.

समस्याओं को हल करना

मेरे बच्चे के खोज नतीजों में गलत कॉन्टेंट दिखता है

सबसे पहले, यह पक्का करें कि 'सेफ़ सर्च' चालू है. इसके लिए, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

इसके बाद, गलत कॉन्टेंट के बारे में Google से शिकायत करें. अगर आपका बच्चा Android डिवाइस का इस्तेमाल करता है, तो गलत साइटों या इमेज की शिकायत करने के लिए यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके अलावा, अन्य डिवाइसों पर गलत कॉन्टेंट की शिकायत करने का तरीका जानें.

साइटें

अगर आपका बच्चा आपत्तिजनक सामग्री वाली किसी साइट पर जाता है, तो Google को सामग्री की रिपोर्ट करें.

इमेज

  1. ज़्यादा विकल्प देखने के लिए, इमेज पर टैप करें.
  2. इमेज के नीचे मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
मेरे बच्चे के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखते हैं
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17717813691797382146
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false