Google Play पर खरीदारी की अनुमतियां

अगर आप किसी फ़ैमिली ग्रुप में अभिभावक हैं, तो आपके पास यह सेटिंग चुनने का विकल्प होता है कि फ़ैमिली ग्रुप में शामिल सदस्यों को, Google Play पर कॉन्टेंट खरीदने या डाउनलोड करने के लिए आपकी अनुमति लेनी पड़े. Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर ही, खरीदारी की अनुमति की सेटिंग लागू होती हैं.

'खरीदारी की अनुमतियां' सेटिंग बदलना

फ़ैमिली ग्रुप के मैनेजर के पास अपने परिवार के किसी भी सदस्य के लिए, 'खरीदारी की अनुमतियां' सेटिंग चुनने का विकल्प होता है. फ़ैमिली ग्रुप में माता-पिता, अपने परिवार के उन सदस्यों के लिए 'खरीदारी की अनुमतियां' सेटिंग चुन सकते हैं जिनके खाते Family Link से मैनेज किए जाते हैं.

Google Play ऐप्लिकेशन
  1. Google Play ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली ग्रुप के किसी सदस्य का नाम चुनें.
  5. खरीदारी की अनुमतियां पर टैप करें.
  6. चुनें कि आपको किस तरह की खरीदारी की अनुमति लेनी है:
    • सारा कॉन्टेंट
    • फ़ैमिली ग्रुप के लिए पैसे चुकाने का तरीका इस्तेमाल करके की गई सभी खरीदारी
    • सिर्फ़ इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी
    • अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं है
Family Link ऐप्लिकेशन
  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link को खोलें.
  2. अपने बच्चे के नाम इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद Google Play पर टैप करें.
  3. “खरीदारी और डाउनलोड की अनुमतियां” में जाकर, अनुमति ज़रूरी है पर टैप करें.
  4. आपको जिस तरह की खरीदारी की अनुमति देनी है उसे चुनें:
    • पूरा कॉन्टेंट
    • सिर्फ़ पैसे चुकाकर लिया गया कॉन्टेंट
    • सिर्फ़ इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी
    • अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं है

अनुरोधों को स्वीकार या अस्वीकार करना

अगर आप किसी फ़ैमिली ग्रुप में माता-पिता/अभिभावक हैं, तो आपके पास Google Play से कॉन्टेंट के अनुरोधों को स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प होता है.

Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर, फ़ैमिली मैनेजर को ईमेल से इस खरीदारी की रसीद मिलती है.

Google Kids Space में सुझाए गए जिन ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जाता है उनकी अनुमतियां, Google Kids Space की सेटिंग में जाकर अलग से मैनेज की जा सकती हैं.
पैसे चुकाकर लिया गया कॉन्टेंट
  1. जब परिवार का कोई सदस्य Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करेगा, तो उसे एक स्क्रीन दिखेगी जिस पर आपका पासवर्ड मांगा जाएगा.
  2. अनुरोध की समीक्षा करें.
  3. अनुरोध को स्वीकार करने के लिए, उस डिवाइस पर अपने Google खाते का पासवर्ड डालें.
  4. मंज़ूरी दें पर टैप करें.
मुफ़्त कॉन्टेंट

अगर किसी ऐसे बच्चे को Play कॉन्टेंट के लिए माता-पिता की अनुमति की ज़रूरत होती है जिसके Google खाते को Family Link से मैनेज किया जाता है, तो कॉन्टेंट को डाउनलोड या ऐक्सेस करते समय उसे स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे:

मैसेज में पूछें

ऐप्लिकेशन में सीधे इस सेटिंग पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

अनुमति के अनुरोध मैनेज करें

  1. आपको अपने फ़ोन पर एक सूचना मिलेगी.
  2. अनुरोध की समीक्षा करें. ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, अनुरोध पर या ऐप्लिकेशन के नाम पर टैप करें.
  3. स्वीकार करें या अस्वीकार करें पर टैप करें.

अभी पूछें

  1. आप अपने बच्चे के डिवाइस पर अनुरोध की जांच करेंगे.
  2. अनुरोध को स्वीकार करने के लिए, डिवाइस पर अपने Google खाते का पासवर्ड डालें.
  3. अनुमति दें पर टैप करें.
सलाह: अगर आप Family Link ऐप्लिकेशन या Play स्टोर ऐप्लिकेशन की सूचनाएं बंद कर देंगे, तो कोई अनुरोध किए जाने पर आपको इसकी सूचना नहीं मिलेगी.
कॉन्टेंट खरीदने के उन अनुरोधों को ढूंढना जिन्हें अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है

Play Store ऐप्लिकेशन

  1. अपने Android डिवाइस पर, Play Store ऐप्लिकेशन Google Play को खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली पर टैप करें.
  3. अनुमति के अनुरोध मैनेज करें पर टैप करें.

Family Link ऐप्लिकेशन

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link को खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सूचनाएं पर टैप करें.
खरीदारी के अनुरोध वापस लेना
फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, अपने Android डिवाइस पर Google Play के ऑर्डर के इतिहास टैब में जाकर, पैसे देकर की गई खरीदारी के उन अनुरोधों को वापस ले सकते हैं जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है.
ऐसी खरीदारी के अनुरोध जिनके लिए फ़ैमिली ग्रुप के पेमेंट का तरीका उपलब्ध नहीं है

अगर आप फ़ैमिली मैनेजर हैं और आपने फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट का तरीका नहीं जोड़ा है, तो हो सकता है कि आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को किसी खरीदारी के लिए आपसे मंज़ूरी लेनी पड़े. फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Play खाते में जोड़े गए पेमेंट के किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके, खरीदारी पूरी की जा सकती है. पेमेंट के तरीके के तौर पर, Google Play के उपहार कार्ड भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. खरीदारी पूरी करने के बाद, आपको अपने Google खाते पर इसकी पुष्टि करने वाला एक ईमेल मिलेगा. इस खरीदारी से जुड़ी जानकारी, Google Play के ऑर्डर के इतिहास टैब में दिखेगी.

अगर आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य खरीदारी का अनुरोध करते हैं, तो उन्हें भी खरीदारी की पुष्टि करने वाला ईमेल मिलेगा. खरीदारी की अनुमति वाली सेटिंग, Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं. इनमें, खरीदारी की पुष्टि करने वाले ईमेल भी शामिल होते हैं.

अहम जानकारी:

  • फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए मंज़ूरी का अनुरोध कर सकते हैं. इनमें Play Books, Google TV या किसी सदस्यता की खरीदारी शामिल नहीं हैं.
  • अगर आपने फै़मिली ग्रुप के लिए पेमेंट का कोई तरीका जोड़ा है, तो फै़मिली ग्रुप के सदस्य इस तरीके के अलावा किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करके खरीदारी का अनुरोध नहीं कर सकेंगे.
  • फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, फ़ैमिली मैनेजर की मंज़ूरी के बिना न तो फ़ैमिली मैनेजर के पेमेंट का तरीका देख सकते हैं और न ही उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • फ़ैमिली मैनेजर, खरीदारी के उन अनुरोधों को मंज़ूरी नहीं दे सकते जिनके लिए पहले से रिडीम किए जा चुके प्रमोशनल ऑफ़र या नए प्रमोशनल ऑफ़र इस्तेमाल किए गए हैं. Google Play पर मिलने वाले ऑफ़र के बारे में ज़्यादा जानें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2109782028257920113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false